IND Vs AFG 2023: कोहली और नवीन की दोस्ती होने पर क्या बोले गंभीर

वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली और नवीन में हुई दोस्ती

भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन- उल- हक के बीच कल के मैच में सुलह हो गई है। दोनों ने अपनी पुरानी दुश्मनी को भूलकर, एक दूसरे को गले लगाया। आईपीएल मैच के दौरान अफगानी गेंदबाज नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच हुई लड़ाई के बाद फैंस आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप में IND Vs AFG 2023 मुकाबला का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

क्योंकि फैंस एक बार फिर से देखना चाहते थे, कि जब इन दोनों खिलाड़ियों का आमना-सामना एक बार फिर से होगा तो क्या होगा। IND बनाम AFG वर्ल्ड कप 2023 का यह 9वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। भारतीय फैंस की तादाद इस मैच में काफी ज्यादा थी जिसकी वजह से पूरे स्टेडियम में कोहली-कोहली के नारे गूंज रहे थे। जब इन दोनों खिलाड़ियों कोहली और नवीन का आमना सामना हुआ तो दोनों खिलाड़ी ने एक दूसरे को गले लगाकर मामले को यहीं पर खत्म कर दिया।

इसी बीच मैच के दौरान विराट कोहली ने दिल्ली की जनता से नवीन के खिलाफ नारे न लगाने की भी मांग की। आपको बता दें इन दोनों की लड़ाई की शुरुआत आईपीएल 2023 के दौरान हुई थी। विराट कोहली रॉयल चैलेंज बेंगलुरु (आरसीबी) और नवीन लखनऊ सुपर जॉइंट्स (एलएसजी) का हिस्सा है।

कोहली और नवीन की दोस्ती

विराट कोहली और नवीन उल हक की हुई दोस्ती

रॉयल चैलेंज बेंगलुरु बनाम लखनऊ सुपर जॉइंट्स मैच में नवीन जब बैटिंग करने के लिए उतरे तो उनकी कोहली के साथ कुछ कहा सुनी हुई। जिस कारण मैदान में काफी गरमा गर्मी हो गई थी। मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान भी हंगामा हुआ। नवीन ने विराट का हाथ झटक दिया था। इसी विवाद के दौरान गंभीर की भी एंट्री हो गई थी। फिर कोहली और गंभीर में भी मैदान में काफी बहस हुई थी। अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन को इस घटना के बाद काफी बार ह्यूटिंग का सामना भी करना पड़ा।

लोग नवीन को कोहली- कोहली नाम के नारे लगाकर चिढ़ाते थे। हालांकि, जब दर्शन बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में नवीन को ट्रोल करने लगे तो, कोहली ने फैंस को ऐसा करने से माना किया। मैच में भारत का जब पहला विकेट 156 के कुल स्कोर पर गिरा। तो नंबर तीन पर कोहली बल्लेबाजी करने के लिए आए और अफगानिस्तान टीम के कप्तान ने नवीन को गेंदबाजी पर लगाया। कोहली ने सिंगल निकाला और इसके बाद नवीन उनके रास्ते में खड़े हो गए।

कुछ ही पलों में इबादत खत्म हो गई और दोनों ने मुस्कुराते हुए एक दूसरे की पीठ को थप-थपाया और फिर अंगूठा भी दिखाया। मैच में कमेंट्री कर रहे हैं गौतम गंभीर ने विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच दोस्ती हो जाने के बाद कहां, “देखिए, आप मैदान के बीच में लड़ सकते हैं, मैदान के बाहर नहीं। हर खिलाड़ी अपनी टीम, इज्जत और जीत के लिए लड़ता है।

विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच दोस्ती कैसे हुई IND Vs AFG 2023

नवीन उल हक ने मैच के बाद कहा, मेरे और कोहली के बीच जो हुआ वह मैदान के अंदर की बात थी। मैदान के बाहर हमारे बीच कोई भी विवाद नहीं था। लोगों और मीडिया ने इसे बड़ा बना दिया था। उन लोगों को अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए ऐसे मामले की जरूरत होती है। नवीन ने बताया कि कोहली ने उन्हें बीती बातों को पीछे छोड़ने के लिए कहां।

अफगानी गेंदबाज नवीन उल हक ने बताया, ‘कोहली ने मुझसे कहा कि हमें उन बातों को पीछे छोड़ना चाहिए । मैंने भी उन्हें जवाब दिया, हां यह बातें खत्म हो गई हैं। कोहली और नवीन ने गले लगकर यह मामला वहीं पर पर खत्म कर दिया।

Virat and Naveen Ul-Haq World Cup Video

Leave a Comment