Simple Dot One Electric Scooter : 151 Km की माइलेज के साथ मार्केट में लांच हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ! जानें फीचर्स और कीमत

Simple Dot One Electric Scooter : मार्केट में जबरदस्त परफॉर्मेंस और नए फीचर्स के साथ Simple कम्पनी का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो गया है। इस स्कूटर की माइलेज और स्पीड में सभी को हैरान कर दिया है।

Simple Dot One Electric scooter

इलेक्ट्रिक व्हीकल के इस नए दौर में मार्केट में नया स्कूटर लांच हुआ है। Simple Dot One स्कूटर को सिंपल इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी के द्वारा बनाया गया है। इसमें इलेक्ट्रिक डैशबोर्ड दिया गया है, जिसमें बहुत ही बेहतरीन फीचर्स हैं। जिसके द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल को कंट्रोल किया जा सकता है।
इसके साथ कंपनी ने Simple Dot One स्कूटर के लिए मार्केट में एप्लीकेशन भी लॉन्च किया है, इस ऐप से राइडर स्कूटर का फुल एक्सेस भी ले सकता है।

Simple Dot One Electric Scooter Design

इस स्कूटर को भविष्य के अनुसार डिजाइन किया गया है, इसमें स्टार डिजाइन की टायर व्हील दी गई है। इसके अलावा फ्रंट में स्पोर्ट्स बाइक कि तरह स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिलेगी, जिसमें एलइडी लाइट भी शामिल है। इसके अलावा हैंडल सिर पर भी एलईडी लाइट को दिया गया है। ड्राइविंग करते हुए, पैर रखने का फुल स्पेस दिया गया है।
इस स्कूटर पर बैठने के लिए भी लंबी सीट मिलने वाली है, साथ ही बैक साइड को भी स्पोर्ट्स लुक दिया गया है। स्कूटर के बिल्कुल पीछे रेड एलईडी बल्ब भी देखने को मिलेगा।

Simple Dot One Electric Scooter
Simple Dot One Electric Scooter

Simple Dot One Electric scooter Mileage

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7 किलो वाट घंटा पावर वाली बैटरी दी गई है। जो कि सिंगल चार्जिंग में 151 किलोमीटर की माइलेज देने वाली है। इस माइलेज को कंपनी के द्वारा सर्टिफाइड करके रिवील किया गया है।

Simple Dot One Electric Scooter Top Speed

स्पीड के मामले में भी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पोर्ट्स बाइक को भी मात देने वाला है। क्योंकि यह मात्र 2.7 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति सेकंड की स्पीड पकड़ लेता है। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की टॉप स्पीड लगभग 105 किलोमीटर प्रति घंटा है।
अब इस नए इलेक्ट्रिक व्हीकल स्कूटर से मीलों का सफर घंटों में तय कर सकते हैं।

Simple Dot One Electric Scooter Specifications

Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स को नीचे दिया गया है –

  • इसमें 3.7kwh पावर की बैटरी दी गई है।
  • इसकी माइलेज लगभग 151 किलोमीटर है।
  • इसमें लगभग 8.5 kw की पावर दी गई है।
  • इस इलेक्ट्रिक व्हीकल स्कूटर में 72Nm की टार्क है।
  • इसमें 27 मीटर Stoping Distance & CBS ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
  • इसी के साथ सीट के नीचे 35L का Bootspace दिया गया है। साथ ही सीट में मोबाइल चार्जिंग करने के लिए USB Charging Port मिलने वाला है।
  • इसमें यूजर फ्रेंडली इंटरफेस डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें Map, Customize, Customer Ownership, Connectivity & Other टेक्नोलॉजी दी गई हैं।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एप्लीकेशन से कनेक्ट कर सकते हैं, जिससे Remote Access, OTA Updates, Ride Statics, Location , Save & Forward Routes & Remote Alerts फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं।
  • कंपनी ने इसको 6 प्रीमियम कलर में लांच किया है – Brazen Black, Namma Red, Azure Blue, Grace White, Brazen X & Light X.

Simple Dot One Launch Date

इलेक्ट्रिक कंपनी सिंपल के द्वारा simple Dot one स्कूटर को मार्केट में 15 दिसंबर 2023 को लांच कर दिया गया है। इसकी सूचना इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है।

Simple Dot One Electric Scooter Price

इस न्यू जनरेशन इलेक्ट्रिक स्कूटर में न्यू टेक्नोलॉजी देखने को मिलने वाली है। इसी के साथ भारत की मार्केट में Simple Dot One स्कूटर के प्राइस को रिवील कर दिया गया हैं।
इस इलेक्ट्रिक व्हीकल के ऑन शोरूम प्राइस लगभग ₹99,999 हैं, जो कि ऑन रोड लगभग 1,10,000 रूपए के आसपास मिलने वाली है।

Simple Dot One Electric Scooter Booking

कंपनी की अधिकारी वेबसाइट पर सिंपल डाट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है। जिस पर कोई भी ग्राहक, यदि स्कूटर लेना चाहता है तो वह बुक कर सकता है। स्कूटर बुकिंग का लिंक नीचे दिया गया है।

Simple Dot One BookingClick Here

ये भी पढ़ें :

1.Mahindra XUV300 Facelift 2024 Launch Date : भारत में दमदार फीचर्स और डिजाइन के साथ लांच होगी महिंद्रा एसयूवी देखें लुक, फीचर्स, कीमत, लांच तिथि

2.Xiaomi Redmi Note 13 Pro Plus 5G : भारत में रेडमी का पहला 200 MP प्राइमरी कैमरा स्मार्टफोन होगा लांच! जानें फीचर्स, लांच तिथि और कीमत

Leave a Comment