Lava Blaze 2 5g : लावा ने लांच किया कम कीमत में रिंग लाइट फीचर वाला 5जी मोबाइल! महंगें मोबाइलों को दे रहा है टक्कर

लावा कंपनी भारत में एक और नया धांसू 5G मोबाइल जल्द लॉन्च करने वाली है। Lava Blaze 2 5g मोबाइल बहुत ही जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। इस मोबाइल में Ring Light भी देखने को मिलने वाली है।

Lava Blaze 2 5g ( लावा ब्लेज 2 5g )

लावा कंपनी कम कीमत में बहुत ही जबरदस्त 5G मोबाइल लांच करने वाली है। लावा का यह पहला मोबाइल होने वाला है जिसमें रिंग लाइट को भी शामिल किया गया है। इस फीचर के कारण इस मोबाइल का बैक लुक बहुत ही जबरदस्त लग रहा है। लावा कंपनी का यह मोबाइल इसलिए भी बहुत खास है क्योंकि इस मोबाइल की कीमत काम होते हुए भी 5G टेक्नोलॉजी पर आधारित है।


Lava Blaze 2 5g मोबाइल में Curved Screen डिस्प्ले दी गई है। इसमें बैक में प्रीमियम ग्लास डिजाइन दी गई है। लावा के द्वारा इस मोबाइल के तीन कलर लॉन्च किए गए हैं, जो कि मोबाइल को प्रीमियम लुक दे रहे हैं। इस मोबाइल की परफॉर्मेंस बहुत ही शानदार दी गई है। इसके दो वैरियंट ( 4GB+64GB ) तथा ( 6GB+128GB ) लांच होंगे, इसी के साथ इसकी स्टोरेज 1TB Expended की जा सकती है।

Lava Blaze 2 5g Lord Of 5g

लावा के इस मोबाइल की थीम Lord Of 5g है, जिसके बाक्स पर भी थीम को दिया गया है। इस मोबाइल बाक्स पर 5G को बहुत बड़ा करके लिखा गया है। Lava Blaze 2 5g के बाक्स में मोबाइल, Type C डाटा केबल, सिमकार्ड पिन, चार्जर तथा कवर दिया जाएगा।

Lava Blaze 2 5g Specifications ( लावा ब्लेज़ 2 5g फीचर्स )

इस मोबाइल के अमेजिंग फीचर्स की विशेष जानकारी का विवरण नीचे दिया गया है –

  • लावा का यह मोबाइल 5g हैंडसेट है।
  • इस मोबाइल का वजन 203 ग्राम है।
  • इस मोबाइल का साइज करीब 164.2768.45 mm है।
  • इसकी बैटरी 5000 mAH की है। जो कि एक पावरफुल बैटरी बैकअप है।
  • इस मोबाइल में 18 W की फास्ट चार्जिंग दी गई है। यह मोबाइल 128 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।
  • इसमें USB Type C चार्जिंग दी गई है।
  • इस मोबाइल का बैटरी परफॉर्मेंस कालिंग पर 27hrs तथा यूट्यूब वीडियो पर 546 मिनट है।
  • लावा के इस मोबाइल में डिस्प्ले साइज 16.55सेमी ( 6.5 इंच ) दी गई है। जो कि HD+ High Quality Punch Hole Display है।
  • इसकी डिस्प्ले Curved आकृति में दी गई है। डिस्प्ले का Refresh Rate 90Hz है।
  • Lava Blaze 2 5g मोबाइल Android 13 Os पर आधारित है, लेकिन इसको Android 14 में अपडेट के द्वारा अपग्रेड किया जा सकता है।
  • इस मोबाइल का डिस्प्ले Resolution 720*1600 है।
  • इसके बैक में प्रीमियम ग्लास दिया गया है।
  • इसके बैक में अमेजिंग Ring Light दी गई है।
  • यह मोबाइल 5g डुअल सिम सपोर्टेड है।
  • इसमें सिक्योरिटी फीचर्स के लिए Side Fingerprint Sensor & Face lock दिया गया है।
  • लावा ब्लेज़ 2 5g मोबाइल में Rear Camera 50MP तथा Front Camera 8MP का है। साथ ही दोनों में फ्लैशलाइट भी दी गई है।
  • इसमें 2k HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
  • इसमें मल्टीपल कैमरा मोड दिए गए हैं – Film, Slow motion, Timelapse,GIF,Beauty,HDR, Night, Portrait,AI,Pro,Panorama, Filters, Intelligent Scanning.
  • इस मोबाइल को तीन कलर में लांच किया गया है – Glass Lavender, Glass Black, Glass Blue.

Lava Blaze 2 5g antutu Score

लावा Blaze 2 5जी मोबाइल का यूजर एक्सपीरियंस बहुत ही अच्छा देखने को मिलने वाला है। इस मोबाइल की परफॉर्मेंस बहुत ही फास्ट है। इसका Antutu Score 3,90,000+ है, जोकि इस मोबाइल के लिए बहुत ही जबरदस्त है।

Lava Blaze 2 5g Processor ( लावा ब्लेज़ 2 5g प्रोसेसर )

Lava Blaze 2 5 जी मोबाइल में 2.2 GHZ का MediaTek Dimensity 6020 Octa Core प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर मोबाइल की परफॉर्मेंस को फास्ट रखता है।इसी के साथ मोबाइल में गेमिंग भी कर सकते हैं।

Lava Blaze 2 5g Launch Date in India ( लावा ब्लेज़ 2 5g कब लांच होगा? )

इस मोबाइल को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी पहली सेल 9 नवंबर 2023 को लावा कंपनी की अधिकारी वेबसाइट पर की जाएगी। हालांकि इस मोबाइल की प्री बुकिंग शुरू कर दी गई है।

Lava Blaze 2 5g Price in India ( लावा ब्लेज़ 2 5g प्राइस )

लावा के मोबाइल 5G टेक्नोलॉजी पर आधारित सबसे सस्ता मोबाइल है। इसके फीचर्स महंगे मोबाइल को भी टक्कर देते हैं। लावा के द्वारा Lava Blaze 2 5G मोबाइल का प्राइस ₹9,999 निर्धारित किया गया है। इस प्राइस पर इस मोबाइल को किसी भी वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

. Lava Blaze 2 5g Mobile Buy Click Here

ये भी पढ़ें :

1.Munawar Faruqui Bigg Boss 17 : बिग बॉस का यह कंटेस्टेंट कंगना के रियलिटी शो लाक अप सीजन 1 का है विनर ! करोड़ो का है मालिक

2.Maruti Suzuki Swift 2024 : भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है नई स्विफ्ट हाइब्रिड कार! फीचर्स और डिजाइन देखकर हो जाओगे खुश

Leave a Comment

Exit mobile version