12 Fail Movie Review: लाखों एस्पायरेंट्स की कहानी कहती है यह फिल्म

12 Fail Movie Review in Hindi: मास्टरपीस टाइप की यह फिल्म धमाल मचाने वाली है. क्या आपने 12 फैल फिल्म का ट्रेलर जाकर देखा अगर नहीं तो आप जरूर जाकर देखिए.

12th फेल फिल्म ट्रेलर वीडियो मैं मजा ना आए तो पैसा वापस. देश की सर्वोच्च परीक्षा यूपीएससी मैं किस तरह से एक हिंदी मीडियम का स्टूडेंट स्ट्रगल करके आगे बढ़ता है. यह फिल्म में और भी खूबसूरती से दर्शाया गया होगा. क्योंकि ट्रेलर में तो बहुत बेहतरीन ढंग से दिखाया ही गया है.

असल में 12th फेल एक किताब है जो एक भारतीय पुलिस ऑफिसर मनोज शर्मा की जीवनी है. मनोज शर्मा मध्य प्रदेश की चंबल इलाके से आते हैं, एक ऐसा इलाका जहां पर रिसोर्सेज की कमी है, लेकिन मुश्किलों की कोई कमी नहीं है. इन मुश्किलों का सामना करते हुए मनोज शर्मा किस तरीके से इंडियन पुलिस सर्विस में बड़ा मुकाम हासिल किया 12th फेल इसी की कहानी है.

ट्रेलर की शुरुआत होती है विक्रांत मैसी के चेहरे से जो की फिल्म में मनोज शर्मा का किरदार निभा रहे हैं. और पहले 20 सेकंड में आपको बता दिए जाते की यूपीएससी तो वैसे भी बहुत कठिन परीक्षा है, लेकिन जो हिंदी मीडियम से आते हैं उनके लिए और भी ज्यादा मुश्किल है.

क्योंकि हिंदी मीडियम के 2 लाख आवेदन में से सिर्फ 20 से 30 होते हैं जो आईएएस-आईपीएस बन पाते हैं. बाकी 189970 को अपना जीवन वापस जीरो से शुरू करना पड़ता और फिर इस ट्रेलर में आप देख सकते हैं मनोज शर्मा का स्ट्रगल जो उन्होंने स्टूडेंट रहते झेला.

सिस्टम के खिलाफ जाकर के सिस्टम का हिस्सा बने यह कहानी है मनोज शर्मा की लेकिन उनके साथ लाखों एस्पायरेंट्स की कहानी कहती है जिसने शहर छोटे लेकिन सपना बड़े होते हैं. जो अंग्रेजी में बात नहीं करते लेकिन अपनी बात कैसे करनी है यह बखूबी जानते हैं.

जिनको पता है सक्सेस हासिल करने के लिए उनके पास बस एक मौका है और उसे एक मौके में उनको सफलता हासिल करनी होगी. एक बड़े लंबे अरसे के बाद विधु विनोद चोपड़ा को वापस डायरेक्ट करते हुए देखने के लिए आप 27 अक्टूबर को फिल्म देखना जरूर जाइए.

12 Fail Movie Review in Hindi (12 Fail Movie Trailer)

विक्रांत मैसी – मनोज शर्मा के किरदार में बढ़िया लग रहे हैं. वैसे विक्रांत थोड़ा अंडररेटेड लगते हैं और उनमें बहुत बेहतर कर जाने का पोटेंशियल हैऔर उम्मीद करते हैं, कि 12 फैल के बाद उनकी पोटेंशियल निकाल कर सामने आए. विक्रांत मैसी हर वह छोटे शहर का बच्चा है इसके माता-पिता के पास पैसे नहीं है और वह बड़े स्कूल में नहीं पढ़ पाया इसके बावजूद बड़े शहर आया ताकि एक दिन आईपीएस बन जाए.

और कहने को तो अपने साथ कुछ लेकर नहीं आया लेकिन घर से निकलते वक्त जज्बा जरूर साथ ले आया था. ट्रेलर में थोड़ी देर तक इस के मशहूर टीचर विकास द्विवेदी भी दिख रहे हैं उनके पास ट्रेलर में एक ही डायलॉग है लेकिन जैसा की द्विवेदी सर कम समय में फोड़ देने के लिए माहिर है. उन्होंने एक डायलॉग से ही महफिल लूट ली.

कुल मिलाकर 12th फेल फिल्म इमोशन और मोटिवेशन एक बढ़िया कांबिनेशन है. मनोज शर्मा ने जीवन में जो भी अचीव किया है, अगर उनकी इस जीवनी से कोई भी इंस्पायर होता है तो उनकी फिल्म अपना उद्देश्य पूरा कर लेगी. क्योंकि याद राखिए बिन प्रयास के आप सिर्फ नीचे गिर सकते हैं ऊपर नहीं उठ सकते. यह गुरुत्वाकर्षण का भी नियम है और और जीवन का भी.
नीचे कमेंट में अपनी राय बताएं की 12th फेल फिल्म कैसी है.

Leave a Comment

Exit mobile version