Xiaomi 14 Pro Specs : Triple कैमरा और दमदार फीचर्स के साथ Xiaomi का नया स्मार्टफोन हो रहा है लांच, जानें कितनी है कीमत

Xiaomi कंपनी ने स्मार्टफोन सीरीज 14 को अक्टूबर 2023 को लांच कर दिया था। इस सीरीज का नया स्मार्टफोन Xiaomi 14 Pro लॉन्च किया गया है, जिनको जल्दी भारत में लॉन्च करने की तैयारी भी की जा रही है। इसमें Snapdragon 8 जेनरेशन 3 का प्रोसेसर दिया गया है। जो इसकी परफॉर्मेंस को फास्ट करता है।

Xiaomi 14 Pro ( शाओमी 14 प्रो )

Xiaomi कंपनी के द्वारा इस सीरीज के 14 प्रो स्मार्टफोन का अनाउंसमेंट 26 अक्टूबर 2023 को किया गया था। जिसको ग्लोबल मार्केट में नवंबर 2023 को लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स और लुक रिवील कर दिए गए हैं, जो की बहुत ही जबरदस्त हैं।


श्याओमी 14 प्रो स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा दिए गए हैं, जो की साइज में काफी बड़े डिजाइन में बने हुए हैं। जिसका लुक देखने में बिल्कुल प्रीमियम लगता है। इस स्मार्टफोन का फ्रेम एल्युमिनियम का दिया गया है, जिसका एक वेरिएंट टाइटेनियम का है। इसकी डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Xiaomi Longjing Glass है, जो कि बहुत ही मजबूत है।

Xiaomi 14 Pro Dimensions ( शाओमी 14 प्रो माप )

Height164.4 mm
width75.3mm
Thickness 8.5mm
Weight223 or 210,
xiaomi 14 प्रो Dimensions

Xiaomi 14 Pro Display ( शाओमी 14 प्रो डिस्प्ले )

Xiaomi ने अपने Xiaomi 14 प्रो स्मार्टफोन में LTPO Amoled डिस्प्ले दी है, जो HDR 10+ को सपोर्ट करती है। इस डिस्प्ले का साइज 6.73 इंच अर्थात 108.9 सेंटीमीटर स्क्वायर है। इसका Display Radio 20:9 तथा पिक्सल डेंसिटी 522 ppi है। इसमें 1440*3200 का Resolution दिया गया है तथा Xiaomi के इस स्मार्टफोन में 3000nits की High Brightness दी है।

Xiaomi 14 Pro Camera ( शाओमी 14 प्रो कैमरा )

Xiaomi 14 प्रो के Rear कैमरा का डिजाइन बहुत ही बेहतरीन लुक देता है। यह कैमरा स्मार्टफोन के कवर पर बड़ी डिजाइन में बना हुआ है। इसमें तीन कैमरा तथा Flashlight शामिल है।

CameraXiaomi 14 Pro
Wide50 MP
Telephoto50 MP
Ultra wide50 MP
Selfie/ Front32 MP
Xiaomi 14 प्रो Camera

Xiaomi 14 Pro Battery And Charger ( शाओमी 14 प्रो बैटरी तथा चार्जर )

शाओमी 14 प्रो स्मार्टफोन में 4,880 mAh की बैटरी दी गई है। जिसके साथ Type C के 3.2 Gen 2 की केबल दी गई है। इस केबल से डाटा ट्रांसफर और चार्जिंग बहुत स्पीड से होती है। इस स्मार्टफोन में केवल चार्जिंग के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग को भी दिया गया है तथा इसमें रिवर्स वायरलेस का फीचर भी शामिल है।
Xioami कंपनी का दावा है कि 120 वाट की वायर चार्जिंग से स्मार्टफोन 18 मिनट में तथा 50 वाट की वायरलेस चार्जिंग से 40 मिनट में 100% चार्ज हो जाएगा।

Xiaomi 14 Pro Specs ( शाओमी 14 प्रो स्पेशीफिकेशंस )

Xiaomi 14 ProFeatures
CPUOcta – Core
GPU Graphics Processor Adreno 750
Operating System Android 14, HyperOs
Processor Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3
Display Protection GlassXiaomi Longjing Glass
Display Type LTPO Amoled
Refresh Rate120 Hz
fingerprint Sensor Yes, Right Side Sensor
Battery Power 4800
RAM12GB/16 GB
ROM256GB/512GB/1TB
Colours Black , Silver, Titanium, Green
Charging 120 Watt Wired
50 Watt Wireless
10 Watt reverse Wireless
Rear Camera Video Recording 8K and 4k Supported.
xiaomi 14 प्रो Specifications

Xiaomi 14 Pro Launch Date In India ( शाओमी 14 प्रो लांच तिथि )

Xioami ने 14 प्रो स्माटफोन को ग्लोबल स्तर पर सबसे पहले चीन में लॉन्च किया है। अब शाओमी कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है, हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर इससे संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन रिपोर्टर से मिली जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन को वर्ष 2024 के फरवरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है।

Xiaomi 14 Pro Price ( शाओमी 14 प्रो कीमत )

भारत में शाओमी 14 प्रो स्मार्टफोन के प्राइस को अभी तक रिवील नहीं किया गया है। अन्य देशों में इसकी कीमत 690 यूरो है, जो कि भारतीय करंसी के अनुसार लगभग 60,000 रूपए हो जाता है। इस स्मार्टफोन का प्राइस भारत में लगभग इतना ही होने वाला है।

xioami WebsiteClick Here

ये भी पढ़ें :

1.Vivo X100 Specs : वीवो का 164MP ट्रिपल तथा 32MP सेल्फी कैमरा वाला धांसू स्मार्टफोन हुआ लांच ! पानी में भीगने से भी नहीं होगा खराब, जानें कीमत

2.IQOO 12 Pro launch Date In India : यह दमदार डस्टफ्री और वाटरफ्री स्मार्टफोन देने आ रहा है सबको टक्कर ! फीचर्स और लुक देखकर हो जाओगे खुश

FAQ :

Xiaomi 14 प्रो में कौन सा प्रोसेसर है?

Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3.

Xiaomi 14 प्रो की डिस्प्ले साइज क्या है?

इसकी डिस्प्ले साइज 6.73 इंच की है।

Leave a Comment

Exit mobile version