Ansar Shaikh Success Story: रिक्शा चलाने वाले का बेटा बना सबसे कम उम्र का IAS अधिकारी, जानिये अंसार शेख की संघर्ष !

Ansar Shaikh Success Story: आप सभी को बता दे हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जो की IAS अधिकारी के लिए प्रिपरेशन कर रहें हैं | इनमे से बहुत ऐसे लोग अं जो की गरीब हैं और कुछ लोग ऐसे भी जो पैसे वाले होते हैं | आज अप सभी के लिए कुछ अनोखा टॉपिक लेकर आये हैं जिसमे आप सभी के लिए यहाँ हेल्प फुल होगा |

आप सभी को बता दें अंसार शेख की पिता रिक्शा वाला हैं और यहाँ लोग बहुत ही गरीब घर के हैं और अंसार शेख अपने माता-पिता का सपना पूरा करदिया वें IAS अधिकारी बनकर दिखाया जिसमे बहुत ही कम समय में सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा चर्चा में हैं |

आज आप सभी को Ansar Shaikh की जीवनी और यहाँ IAS अधिकारी के लिए कैसे संघर्ष और महेनत किया यहाँ सब कुछ हमारे देख द्वारा बताया गया जिसमे आप सभी इनके कुछ नया सिखने को मिल सकता हैं , इसलिए आप सभी यहाँ आर्टिकल ध्यान से पढ़ें |

Ansar Shaikh Biography In Hindi

Ansar Shaikh Success Story

Ansar Shaikh Success Story – Ansar Shaikh की जन्म 1 जून 1994, मराठवाड़ा, महाराष्ट् में हुआ था और इनके पिता एक रिक्शा चलाते थे और इनके माता घर की काम करता था |आप सभी को बता Ansar Shaikh बचपन से बहुत महेनत करते थे और पढाई लिखाई में बहुत ही होसियार था |

इनके पास पढाई करने के लिए ज्यादा पैसे भी नहीं थे , यहाँ लोग बहुत ही गरीब से तालुक आते थे | इन्होंने जैसे तैसे पढाई करके डिग्री हासिल कर लिए उसके बाद इन्होने IAS अधिकारी बनने की सपना देखा था और यहाँ पढाई भी कर रहा था | आप सभी को बता दे ansar Shaikh सबसे बड़ा था और इनके एक छोटा भाई भी था जिन्होंने इसको पढ़ाने के लिए दिन रात मेहनत कर के पैसे जमा करता था और Ansar Shaikh को पढ़ाने लगें |

इनके पास कोचिंग करने के लिए पैसे भी नहीं थे लेकिन यहाँ बिना कोचिंग के ही घर पर बहुत मेहनत किया और पढाई करने लगा , आप सभी बता दें यहाँ बिना कोचिंग के और कम उम्र में इन्होने पहेले प्रयास में ही UPSC Crack किया था |

Ansar Shaikh Success Story – Overview

NameAnsar Shaikh
Date Of Birth1 जून 1994, मराठवाड़ा, महाराष्ट्र
Mother Nameआदिला
Father Nameयूनुस शेख
Rankसाल 2016 में 361वीं
Current PostingADM, कूचबिहार, पश्चिम बंगाल
IncomeLakh ( Monthly)

Ansar Shaikh की पिता रिक्शा चालक हैं

Ansar Shaikh Success Story – अंसार का जन्म महाराष्ट्र के मराठवाड़ा के जालना गाँव में 1 जून 1994 को हुआ था। आप सभी को बता दे इनके पिता और वें लोग बहुत ही गरीब से आते थे | इनके पिता युनुस शैख़ मराठवाड़ा में रिक्शा चलाते थे और इनके माता खेतों और घर का काम करते थे जिसमे यहाँ सभी को मिला कर भी इन लोगों की घर चलना मुस्किल हो जाता था | लेकिन Ansar Shaikh की पिता बहुत ही मेहनत कर के Ansar Shaikh को पढ़ायें थे |

Ansar Shaikh बहुत कम उम्र बने IAS अधिकारी

Ansar Shaikh Success Story – आप सभी को बता दे Ansar Shaikh ने बहुत ही गरीब थे और इनके पास पढाई करने के लिए पैसे भी नहीं थे जिसमे यहाँ बहुत अच्छे से पढाई केर पायें | आप सभी को यहाँ बता दे इनके माता पिता दोनों बहुत ही परिश्रम हैं और इनके साथ साथ इनके एक भाई भी इनको पढ़ाने के लिए खुद की पढाई छोड़ दिया और इनको पढ़ाने लगें |

Ansar Shaikh ने यहाँ सब देख कर बहुत ही दुखी थे लेकिन इन्होने बहुत ही महेनत की और अपने माता पिता और भाई की सपना पूरा कर दिखाया जिसमे इन्होने पहला Attempt में ही UPSC Crack कर के 2016 में 261वीं Rank पर थे | उस समय वे 21 साल के थे और वे सबसे कम उम्र के IAS अधिकारी बन गए। आज अंसार प्रेरणा लेनी चाहिए, पश्चिम  बंगाल के कूचबिहार में ADM के पद पर पदस्थ हैं।

UPSC Preparation करने वालों के लिए यहाँ एक प्रेरणा हैं

Ansar Shaikh Success Story – आज उन युवाओं को अंसार से प्रेरणा लेनी चाहिए, जो जीवन के संघर्षों से हार जाते हैं। अंसार ने यह साबित कर दिया है कि यदि आपमें कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो आप सभी संघर्षों को पारकर सफलता हासिल कर लेते हैं। आप सभी इनके स्टोरी पढना चाहिए जिसमे आप सभी को कुछ मोटिवेशन मिल सकें ज्सिमे आप सभी भी UPSC Crack कर सकें और एक सफल ब्यकी बना |

Ansar Shaikh Success Story – Ansar Shaikh Interview

Leave a Comment