Anurag Dwivedi Net Worth: 22 की उम्र में कैसे कमाते हैं करोड़ों रुपए

Anurag Dwivedi Net Worth, Car Collection, Age, Lifestyle in Hindi

क्रिकेट फेंटेसी से कैसे कमाता हैं यह लड़का करोड़ों रुपए. अनुराग का रियल नाम अनुराग द्विवेदी है। इनका जन्म 23 सितंबर 2001 उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था। ईयर 2023 के हिसाब से इनकी उम्र 22 साल है। प्रोफेशन से अनुराग द्विवेदी एक फेंटेसी क्रिकेट एक्सपर्ट, क्रिकेट एनालिस्ट, कंटेंट क्रिएटर और एंटरप्रेन्योर है।

अनुराग द्विवेदी की हाइट लगभग 5 फुट 7 इंच है और इनका वजन 55 किलोग्राम है। अनुराग द्विवेदी ने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई लखनऊ से ही की है। और एजुकेशन क्वालीफिकेशन के हिसाब से अनुराग त्रिवेदी ने ग्रेजुएशन कर रखा है। यानी यह एक ग्रेजुएट व्यक्ति है.

कौन है Anurag Dwivedi?

Anurag Dwivedi एक क्रिकेट एनालिस्ट और एक youtubers हैं, जिनका cricket Fantasy की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है। इनका जन्म 12 सितंबर 2000 को उत्तर प्रदेश राज्य में हुआ था। अनुराग को बचपन से ही क्रिकेट में काफी रुचि थी। जिसके कारण अनुराग ने एक बहुत कम उम्र में क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन कर ली थी। अनुराग त्रिवेदी अपनी चोटों की वजह से क्रिकेट खेल नहीं सके, फिर इन्होंने cricket journalist के रूप में काम करना शुरू किया।

समय के साथ-साथ अनुराग ने खुद को एक क्रिकेट एनालिस्ट के रूप में तैयार करना शुरू कर दिया और आज के टाइम में अनुराग भारत के टॉप cricket Analyst में से एक है। आपको बता दें कि इन्होंने शुरुआत एक यूट्यूब चैनल से की थी। जिसमें यह क्रिकेट एनालिस्ट के बारे में बताते थे।

और आज के टाइम में अनुराग Fantasy Cricket क बहुत बड़ा नाम बन चुका है। आप लोगों को बता दें कि Fantasy Cricket से अनुराग ने करोड़ों रुपए कमा चुके हैं। इसके साथ-साथ यह यूट्यूब और टेलीग्राम पर क्रिकेट से रिलेटेड वीडियो साझा करते रहते हैं।

Anurag Dwivedi Net Worth

Anurag Dwivedi Fantasy Cricket Income

अनुराग भारत के टॉप Fantasy cricket expert में से एक है, जो कि लोगों को dream11 पर टीम एनालिस्ट करवाते हैं। रिपोर्ट गेम रिपोर्ट्स के अनुसार अनुराग त्रिवेदी क्रिकेट फैंटास्टिक से अभी तक करोड़ों रुपए में कमा चुके हैं। dream11 पर अनुराग ने एक टाइम पर करीब 15 करोड रुपए कमा चुके हैं। इसके अलावा यह और कई सारे ऐप्स भी प्रमोट करते हैं, इससे बहुत बड़ी कमाई की हुई है। 

Anurag Dwivedi Sponsorship Income

अब बात करेंगे Anurag Dwivedi sponsorship income की, तो यह हर महीने करीब 20 से 25 लाख रुपए कमा लेते हैं। यह स्पॉन्सरशिप डील इन्हें यूट्यूब चैनल से मिलती है। क्योंकि आज के टाइम में यह अपने यूट्यूब चैनल पर एक पर एन प्रमोद करने का करीब 10 से 15 लाख रुपए लेते हैं।

Anurag Dwivedi Family

अब चलिए आपको मिलवाते हैं अनुराग द्विवेदी की फैमिली से, अनुराग द्विवेदी के फादर का नाम लक्ष्मीनाथ द्विवेदी है और उनके छोटे भाई का नाम देवांश त्रिवेदी है और इनका धर्म हिंदू है और इनकी नेशनलिटी भारतीय है।

Anurag Dwivedi Career

चलिए आपको बताते हैं अनुराग द्विवेदी के करियर के बारे में, अनुराग द्विवेदी ने अपने करियर की शुरुआत एक क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर की थी । ईयर 2018 में अनुराग द्विवेदी ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी और इस चैनल का नाम है अनुराग द्विवेदी.

इनके यूट्यूब चैनल के ऊपर लगभग 1.8 मिलियन सब्सक्राइबर्स पूरे हो चुके हैं. और अनुराग द्विवेदी अपनी यूट्यूब चैनल के ऊपर फेंटेसी क्रिकेट से रिलेटेड वीडियो डालते और साजा करते हैं।

अनुराग द्विवेदी को फेंटेसी क्रिकेट गेम का 6 साल से भी ज्यादा का एक्सपीरियंस है और अपने करियर में Anurag Dwivedi 50 करोड़ से भी ज्यादा रुपए कमा चुके हैं. फेंटेसी क्रिकेट खेल के अक्सर अनुराग द्विवेदी अपने यूट्यूब चैनल और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ऊपर बहुत सारे फेंटेसी एप्स को भी प्रमोट करते हैं, जैसे की dream11, my11circle, Vision 11 और भी अन्य फेमस एप्स. फेंटेसी क्रिकेट एक्सपोर्ट होने के वजह से अनुराग के Instagram अकाउंट के ऊपर 1 Million फॉलोवर्स पूरे हो चुके हैं।

Anurag Dwivedi YouTube Income 

Anurag Dwivedi YouTube Income

आपको बता दें कि अनुराग का एक YouTube चैनल है। जिनके यूट्यूब चैनल पर 3 Million से अधिक Subscribers हैं। यूट्यूब पर इन्होंने अपने ही नाम से Anurag Dwivedi से चैनल बनाया हुआ है। जिस पर इन्होंने अभी तक 700 से अधिक वीडियो अपलोड कर रखी है।

और अगर हम बात करें Anurag Dwivedi YouTube income की तो इन्होंने सिर्फ यूट्यूब की मदद से हर महीने लगभग 3 से 4 लाख रुपये आसानी से कमा लेते हैं। यह खाली इनकी युटुब इनकम है बिना कोई Sponsorship इनकम को नहीं जोड़ा है।

Anurag Dwivedi Net Worth

बात करते हैं अनुराग द्विवेदी की मंथली इनकम की तो, अनुराग द्विवेदी की मंथली इनकम लगभग 1,00,00,000 करोड रुपए हैं. जो कि यह फेंटेसी क्रिकेट से कमा लेते हैं. 2023 तक उनकी नेटवर्थ 50 करोड़ से ऊपर हो चुकी है।

Anurag Dwivedi सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर, युटुबर होने के साथ-साथ Fantasy Cricket Expert भी है। इसलिए उनकी कमाई बहुत सारे अलग-अलग sources से होती है। अगर बात करें Anurag Dwivedi Net Worth की तो इनकी नेटवर्थ करीब 30 करोड से ऊपर है। और साथ ही साथ यह कारो का भी शौक रखते हैं, और उनके पास कई महंगी गाड़ियां भी हैं।

Anurag Dwivedi Instagram Income

Anurag Dwivedi Instagram Income

Anurag YouTube के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी काफी फेमस है, इनके इंस्टाग्राम पर लगभग 99 लाख से अधिक फॉलोअर्स है। इंस्टाग्राम पर यह अपनी डेली लाइफ से रिलेटेड वीडियो शेयर करते हैं। साथ में यह अपनी गाड़ियों और अपनी लाइफ के जुड़ी Reels भी साझा करते हैं। अब हम बात करते हैं, Anurag Dwivedi Instagram income तो यह सिर्फ इंस्टाग्राम की मदद से यह लड़का हर महीने 10 से 12 लख रुपए आसानी से कम लेता है। क्योंकि इंस्टाग्राम पर यह एक पोस्ट शेयर करने का करीब ₹500000 तक चार्ज कर लेते हैं।

Anurag Dwivedi Relationship Status

चलिए अब बात करते हैं अनुराग द्विवेदी के रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में. अनुराग द्विवेदी की गर्लफ्रेंड का नाम तनिष्का कांत है. यह अपने इस रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में कम ही बात करते हैं.

Anurag Dwivedi Car Collection

और चलिए अब बात करते हैं अनुराग द्विवेदी के कार कलेक्शन की. अनुराग द्विवेदी की कार कलेक्शन मैं शामिल है, इनकी पहली कार BMW Z4 है, और इस कार की कीमत लगभग 80 लाख रुपए है, अनुराग द्विवेदी की दूसरी कार का नाम है, Mahindra Thar और इस कार की कीमत 18 लाख रुपए है.

अनुराग द्विवेदी की तीसरी कार है Mercedes Benz g Class और इस कार की कीमत लगभग 85 लाख रुपए है. अनुराग द्विवेदी की चौथी कार का नाम है BMW 7 series इस कार की कीमत 1 करोड़ रुपए है और अनुराग द्विवेदी की पांचवी कार का नाम है Ford Endeavour जिसकी कीमत 55 लाख रुपए है.

अनुराग द्विवेदी ने 2023 में नई कार लैंड रोवर डिफेंडर निकली है, जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 30 लाख रुपए है. 2023 के एंड तक अनुराग द्विवेदी Range Rover और Lamborghini खरीदने वाले हैं।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट में जरूर बताइए।

Realated –

Leave a Comment

Exit mobile version