5 Best Serial Killer Web Series – इन टॉप 5 सीरियल किलर वेब सीरीज को देखकर दिमाग न चकरा जाए तो कहना! 

5 Best Serial Killer Web Series – आज से कुछ सालों पहले तक मूवी देखना एक स्पेशल बात थी क्योंकि उस समय TV बहुत कम हुआ करते थे और जिनके पास होते थे उन पर भी कभी-कभी ही मूवीज टेलीकास्ट हुआ करती थी लेकिन जमाना बदला और आज के जमाने में बहुत सारी तरह-तरह की वेब सीरीज भी लॉन्च हो रही है जिनको देखकर लोग खुद को इंटरटेन करते हैं।

यह वेब सीरीज कॉमेडी, हॉरर, रोमांटिक कॉमेडी, रोमांटिक और सीरियल किलर पर बेस्ड होती है। इन सब के बीच आज हम 5 Best Serial Killer Web Series के बारे में बात करने वाले है जिनको देखकर आप हक्के बक्के रह जाओगे। 

5 Best Serial Killer Web Series

आजकल OTT का जमाना है और OTT पर ऐसी बहुत सारी वेब सीरीज है जो सच्ची घटनाओं पर आधारित होती है जब हम यह सीरीज देखते हैं तो हमारा दिल और दिमाग हक्का बक्का रह जाता है और हर बार यह सीरीज आपके दिलों दिमाग में खौफ पैदा करने में सफल होती है। 

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में रियल लाइफ पर आधारित 5 Best Serial Killer Web Series के बारे में बताने जा रहे है जो देखने में बहुत ही जबरदस्त है तो है ही और इसकी IMDB रेटिंग भी बहुत अच्छी है इन सभी सीरीज को आप अलग-अलग OTT प्लेटफार्म पर जाकर देख सकते हैं। 

1. Asur (असुर)

असुर एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज है जिसको देखने के बाद ऑडियंस चौक गई थी इस वेब सीरीज में अरशद वारसी, बरून सोबती और रिद्धि डोगरा के रूप में स्टार कास्ट थी। इस वेब सीरीज का एक बेहद खास पेंच, जो धर्म और अध्यात्म में से जुड़ा हुआ था वह दर्शकों को हैरान करने में बेहद कामयाब रहा था। 

5 Best Serial Killer Web Series

इस वेब सीरीज में जो सीरियल किलर होता है वह मर्डर करने के बाद धर्म और पुराण से जुड़ा हुआ लॉजिक पेश करता है और वह कहानी को आगे बढ़ता है इस वेब सीरीज का दूसरा पार्ट जल्द ही JIO सिनेमा पर लॉन्च होगा जिसे देख सकते हैं।


2. Auto Shankar (ऑटो शंकर)

यह वेब सीरीज भी एक बहुत तगड़ी वेब सीरीज है जिसमें एक सीरियल किलर होता है जो पहले तो मासूम महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनता है और उसके बाद उन्हें जलाकर मार देता है यह सीरीज दिल को दहला देने वाली है और बेहद खौफनाक है इसे देखकर आप चकरा जाएंगे।

5 Best Serial Killer Web Series

यह वेब सीरीज साउथ में बनी है जो एक खतरनाक साइको किलर बेस्ड इंसान पर आधारित है, इस वेब सीरीज को साल 2019 में ZEE5 पर लौंच किया था और यह वेब सीरीज बहुत कामयाब रही थी। 

3. Duranga (दुरंगा)

दोस्तों दुरंगा एक ऐसी साइको किलर वेब सीरीज है जिसमें आपके दिमाग की ऐसी एक्सरसाइज हो जाएगी कि आप वेब सीरीज की कहानी समझने की उधेड़ बुन मे लगे रहेंगे और सोचेंगे कि, कहानी क्या है क्योंकि इस वेब सीरीज की कहानी को पास्ट और प्रेजेंट से जिस तरह मिक्स करा गया है वह आपके मन में बहुत सारे सवाल खड़े करेंगे।

5 Best Serial Killer Web Series

और आप अगर जवाब ढूंढने की कोशिश करेंगे तो आपको काफी माथा-पच्ची हो जाएगी फिर भी आपको शायद ही इसका जवाब नहीं पायेगा। इस सीरीज के लीड रोल मे “मधुबाला” फ़ेम दृष्टि धामी है जो इसमें एक पुलिस ऑफिसर बनी है। 

4. Locked (लोक्ड) 

यह एक तेलुगु भाषा में बनी बनी वेब सीरीज है जिसको हिंदी में डब किया गया है और आप इसको हिंदी में देख सकते हैं इसकी कहानी में डॉक्टर होता है और वही मर्डर भी करता है।

5 Best Serial Killer Web Series

अगर कोई डॉक्टर ही जान लेने लग जाए तो आप समझ सकते हैं कि ऐसी वेब सीरीज कितनी खतरनाक होगी और अगर आप इसे देखते हैं तो आप भी बेहतर रोमांचित हो उठेंगे क्योंकि जब जान बचाने वाला शख्स की साइको हो जाता है तो फिर ऐसी कहानी में ट्विस्ट पर ट्विस्ट आते हैं। 

5. Rangbaaz (रंगबाज़) 

यह वेब सीरीज एक रियल गैंगस्टर की कहानी पर बेस्ड है जिसमे एक गेंगस्टर की कहानी को काफी अच्छे से बताया गया है, इस वेब सीरीज के अब तक फिलहाल 3 सीजन तो आ चुके हैं और हर सीजन में एक रियल लाइफ गैंगस्टर की कहानी को बखूबी अच्छे से दर्शाया गया है।

5 Best Serial Killer Web Series

इसमें एक ऐसा गैंगस्टर होता है जो लोगों की मदद बहुत करता है लेकिन वह खुँखार भी होता है। रंगबाज़ वेब सीरीज को आप Zee5 पर देख सकते है। और इस वेब सीरीज की IMDB रेटिंग की बात करे तो यह 7.9 है। 

Also Read

Leave a Comment