भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार 2023: Sabse Sasti EV Cars

भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार 2023: दोस्तों आज मैं आपके लिए लेकर आया हूं एक बहुत ही एक्साइटिंग खबर, जिसमें इंडिया की टॉप 7 मोस्ट अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कार यानी सबसे सस्ती EV के बारे में चर्चा करेंगे.

इलेक्ट्रिक व्हीकल का क्रेज तो बहुत तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन इस रेस में भी असली कस्टमर को चाहिए बजट में फिट होने वाली एकदम टिकाऊ कार तो आज इस लेख में ऐसे ही कार आपको मिलेगी.

7. MG ZS EV Car

भारत में इसकी बिक्री और काफी अच्छा माइलेज देने पर इस कार को नंबर 7 पर रखा गया है. इस कार में गुड लुक्स और अच्छे स्पेसिफिकेशन मिल जाते हैं, जहां इसकी मोटर 177ph की पावर और 218 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है . के 50.3kwh रडार की टैंक बैटरी इसमें आएगी जो 461 किलोमीटर की रेंज तक चलेगी. यह बैटरी एक AC चार्जर से फुल चार्ज होने में लगभग 9 घंटे का समय लेगी, वहीं डीसी फास्ट चार्जर से 1 घंटे का 80% चार्ज हो जाएगी.

Features MG ZS EV (भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार 2023)

  • Rain sensing Front wiper
  • Electronic Gear Shift Knob
  • Rear Disc Brakes
  • 6 ways Power Adjustable Driver Seat
  • Dual Pane Panoramic Sky Roof
  • Reverse parking Camera
  • Kinetic Energy Recovery System

यह सभी फीचर्स इस कार में देखने को मिल जाते हैं, वही इस कार की एक्स शोरूम प्राइस 23.38 लाख रुपए है. हालांकि इसकी कीमत को देखते हुए यह काफी महंगी नजर आती है पर बाकी की और इलेक्ट्रॉनिक कर के कंपैरिजन में यह कर एक प्रीमियम फूल देती है और इस कार में काफी सारे फीचर्स भी मिल जाते हैं, अगर आपको यह कर पसंद नहीं आई है तो और भी नीचे काफी कार है जिन्हें आप ले सकते हैं.

6. Mahindra XUV 400 EV (भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार 2023)

इस कार को जनवरी 2023 में लॉन्च किया गया था और इस कार की डिलीवरी मार्च से चालू कर दी थी. यह महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक कार है जो की 5 सीटर और फूल XUV ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक कार है.

इसके दो वेरिएंट है जो की EC और EL के नाम से मार्केट में आने वाले हैं. इस कार मैं फ्रंट एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर आएगी, जो 150 हॉर्स पावर और 310 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करेगी.

इसके EC वेरिएंट में 34.5KWH रडार की बैटरी आएगी जो 375 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी, और इसके EL वेरिएंट में 39.4KWH रडार की बैटरी आएगी जो 456 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी. यह बैटरी फास्ट चार्जर से चार्ज होने में सिर्फ 1 घंटे का समय लेगी, और नॉर्मल चार्जर से चार्ज होने में लगभग 13 घंटे का समय लगेगा.

Mahindra XUV 400 EV Features अब बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें

  • 17.78cm Infotainment System
  • Electric Sunroof
  • Rear View Camera
  • Android Auto Apple CarPlay
  • Connected Car+ Smartwatch Connectivity
  • 6 Airbags
  • All Disc Brakes
  • 3 Intelligent drive CarPlay

और भी ढेर सारे फीचर्स इस कार में देखने को मिल जाते हैं. इस कर की स्टार्टिंग एक्स शोरूम प्राइस 16 लाख रुपए है, जो कि यह कर TATA Nexon को भी टक्कर देने वाली है.

5. TATA Nexon EV Prime

यह टाटा की सबसे पॉपुलर कार है और इस कार की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. इस कार में बढ़िया फीचर्स, परफॉर्मेंस और बेहतरीन सेफ्टी मिल जाती है. वैसे तो Nexon EV दो बैटरी ऑप्शन के साथ आती है अगर Nexon EV Prime की बात करें तो यह 30.2kwh रडार की बैटरी इसमें आती है.

जो 312 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है और अब ज्यादा रेंज ऑफर करने वाला TATA Nexon Max भी उपलब्ध है. इस कर में 40.5kwh रडार की बैटरी आती है और यह 453 किलोमीटर तक की रेंज उपलब्ध कराती है. फास्ट चार्जिंग ऑप्शन इसमें देखने को मिल जाता है जिसमें कि यह 0 – 80% मात्र 56 मिनट में चार्ज हो जाती है. टाटा नेक्सों में 8 साल तक की बैटरी और मोटर की वारंटी उपलब्ध कराई जाती है.

TATA Nexon EV Prime Features (भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार 2023)

  • ABS with EBD
  • Single Pane Sunroof
  • Semi-Digital Instrument Cluster
  • Multi-Level Regenerative Braking
  • Hill Hold Assist
  • Wireless Smartphone Charger
  • Ventilated Leatherette seats
  • Auto Dimming IRVM

यह सभी फीचर्स इस कार में मिल जाते हैं. और यह एक टाटा की कार है तो इसमें सेफ्टी टॉप लेवल की मिल ही जाती है.
इस कार की स्टार्टिंग एक्स शोरूम प्राइस 14.50 लाख रुपए है.

5. TATA Tiagor EV (भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार 2023)

यह एक सस्ती सेडान है, अगर आपको एक सस्ती सेडान इलेक्ट्रिक कार लेनी है, तो यह आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 55kwh की परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर आती है, जो 74 हॉर्सपावर और 170 न्यूटन मीटर का टॉक जनरेट करती है. अब इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 26kwh की लिथियम आयन बैटरी आती है, जो 315 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है.

फास्ट चार्जिंग ऑप्शन इसमें आता है जिससे कि 1 घंटे में 0 – 80% तक चार्ज हो जाती है. सेफ्टी कि अगर बात करें तो 4 साल की सेफ्टी रेटिंग किसको मिलती है.

TATA Tiagor EV Features

  • Rain Sensing Wipers
  • Steering Mounted Controls
  • Dynamic Charger Locator
  • Multi-mode Regen
  • Remote Geo-Fencing
  • Android Auto Apple Carplay
  • Reverse Camera with Dynamic Guidelines

जैसे यूजफुल फीचर्स जिसमें मिल जाते हैं. इस EV के चार वेरिएंट मार्केट में अवेलेबल है, और इस कार की एक्स शोरूम प्राइस 12.50 लाख रुपए है.

3. Citroen eC3 EV Car

यह कार टाटा टियागो ev की प्रतिद्वंदी मानी जाती है, इस 5 सीटर कार में अच्छे खासे फीचर्स और बढ़िया परफॉर्मेंस देखने को मिल जाती है. इसके स्पेसिफिकेशंस पर हम आए तो इसमें 57bhp की पावर और 43 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगी. 29.2kwh की लिथियम आयन बैटरी इसमें देखने को मिलेगी जो 320 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करेगी. फास्ट चार्जर से इस कार को चार्ज होने में लगभग 1 घंटे का समय लगेगा. कंपनी इस कार में आपको 7 साल और 1.4 लाख किलोमीटर की बैटरी वारंटी देगी.

Citroen eC3 EV Features इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें

  • 10.2-inch Touchscreen Infotainment system
  • Digital Instrument cluster
  • Keyless Entry
  • Connected car tech
  • Height Adjustable Driver Seat
  • ABS with EBD
  • Dual Front Airbags
  • Rear parking sensors

जैसे यूजफुल फीचर्स इस कार में देखने को मिल जाते हैं. इस कार की स्टार्टिंग एक्स शोरूम प्राइस लगभग 11.50 लाख रुपए है.

2. TATA Tiago EV Car (भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार 2023)

यह भारत की सबसे सस्ती और टिकाऊ इलेक्ट्रिक कार है. यह टीवी दो बैटरी के साथ आती है जिसमें 19.2kwh और 24 kwh की बैटरी ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं.
इसकी छोटी बैटरी 250 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है, जबकि बड़ी बैटरी 315 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है. इसकी बैटरी पर कंपनी 8 इयर्स और 1.6 लाख किलोमीटर तक की वारंटी भी ऑफर करती है.

TATA Tiago EV Car Features (भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार 2023)

  • Push Button Start
  • Electric ORVM
  • ABS with EBD
  • Fully Automatic Temperature Control
  • Reverse camera with Dynamic Guidelines
  • Front Airbags
  • Rear wiper washer with demister

यह सभी फीचर्स इस कार में मिल जाते हैं. इस कार का स्टार्टिंग एक्स शोरूम प्राइस 8.69 लाख रुपए है.

1. MG Comet EV Car

यह 4 सीटर इलेक्ट्रिक कार है और यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. इस ब्रांड न्यू एमजी कॉमेट ev की डिलीवरी may 2023 में शुरू कर दी गई थी. यह इलेक्ट्रिक कार उन लोगों के लिए बनाई गई है, जो रोजाना शहरों में जाकर अपना काम करते हैं. इस इलेक्ट्रिक कार में 17.3kwh रडार की बैटरी आती है जो 200 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है. इसकी यह बैटरी फुल चार्ज होने में लगभग 7 घंटे का समय लेती है.

MG Comet EV Features इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें

  • 10.25-inch Integrated Floating Widescreen
  • LED Headlamps and taillamps
  • Keyless Entry
  • Wireless Android Auto and Apple Carplay
  • Dual Front Airbags
  • ABS with EBD
  • ISOFIX Child Seat Anchors
  • Reverse Parking Camera

यह सभी फीचर्स इस इलेक्ट्रिक कार में देखने को मिल जाते हैं. इस कर में दो ही दरवाजे मिलते हैं. और इस कर की शुरुआती कीमत लगभग 7.98 लाख रुपए है.

तो यह थी भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको इन सभी इलेक्ट्रिक कारों में से कौन सी कार पसंद आई.

Leave a Comment

Exit mobile version