Bigg Boss All Season Winner and Runner Up List in Hindi 2023

Bigg Boss All Season Winner, Runner-up List in Hindi: बिग बॉस 2ND ईयर हिंदी रियलिटी नवंबर 2006 से देखने को मिल रहा है. बिग बॉस का पहला सीजन हमें सोनी टीवी पर देखने को मिला था. जिसके बाद अब तक की सभी सीजन सामने दिखाई जाते हैं. यह रियलिटी शो है जिसके अब तक 16 सीजन आ चुके हैं और एक नए सीजन की शुरुआत फिर से होने वाली है. बिग बॉस के अब तक के सभी सीजन के विनर लिस्ट.

आखिर वह कौन-कौन है, जो बिग बॉस शो में विनर रहे थे और उनको कितना प्राइस मिला था. यह शो को जीतने का देखते हैं बिग बॉस ऑल सीजन विनर लिस्ट.

Bigg Boss Season 1 Winner and Runner Up

WinnerRahul Roy
Runner-UpCarol Gracias

बिग बॉस सीजन 1, 3 नवंबर 2006 से शुरू हुआ था और पहले सीजन का फाइनल एपिसोड 26 जनवरी 2007 में प्रसारित किया गया था. जिसमें से राहुल रॉय विनर रहे थे और उन्हें एक करोड़ का प्राइस मिला था.
और इस सीजन के रनर अप कारोल रहे थे.

Bigg Boss 2 Winner and Runner Up (Bigg Boss All Season Winner)

WinnerAshutosh Kaushik
Runner-UpRaja Chaudhary

बिग बॉस सीजन 2, 17 अगस्त 2008 से शुरू किया गया था. जिसका फाइनल एपिसोड 22 नवंबर 2008 में प्रसारित हुआ था. इस सीजन में 15 हाउस मेंबर रहे थे. वही सीजन के विनर आशुतोष कौशिक रहे थे जिनको एक करोड़ का बिग प्राइज मिला था और इस शो में राजा चौधरी सेकंड रनर अप रहे थे.

Bigg Boss 3 Winner and Runner Up

WinnerVindu Dara Singh
Runner-UpPravesh Rana

बिग बॉस सीजन 3, 4 अक्टूबर 2009 से शुरू किया गया था जिसका फाइनल एपिसोड 26 दिसंबर 2009 में प्रसारित हुआ था सीजन 3 में 15 हाउस मेंबर रहे थे. जिनमें से बिंदु दारा सिंह इस सीजन के विनर रहे थे और उन्हें भी एक करोड़ का प्राइस मिला था तो वही प्रवेश राणा रख रहे थे.

Bigg Boss 4 Winner and Runner Up

WinnerShweta Tiwari
Runner-UpThe Great Khali

बिग बॉस सीजन 4, 3 अक्टूबर 2010 से शुरू हुआ था. जिसका फाइनल एपिसोड 8 जनवरी में प्रसारित हुआ था. सीजन 4 में 16 हाउस मेंबर रहे थे. तो वही श्वेता तिवारी विनर रही थी तो वही इनको भी एक करोड़ का प्राइस मिला था और वही सीजन 4 में दिलीप सिंह राणा यानी द ग्रेट खली रनर अप रहे थे.

Bigg Boss 5 Winner and Runner Up (Bigg Boss All Season Winner)

WinnerJuhi Parmar
Runner-UpMahek Chahal

बिग बॉस का सीजन 5, 2 अक्टूबर 2011 से शुरू हुआ था जिसका फाइनल एपिसोड 7 जनवरी 2012 में प्रसारित हुआ था सीजन 5 में 18 हाउस मेंबर रहे थे. और सीजन 5 में जूही परमार विनर रही थी और उनको भी एक उनका प्राइस मनी मिला था और सीजन 5 की रनर अप माही चाहाल रही थी.

Bigg Boss 6 Winner and Runner Up

WinnerUrvashi Dholakia
Runner-UpImam Siddique

बिग बॉस का सीजन 6, 7 अक्टूबर 2012 से शुरू हुआ था और फाइनल एपिसोड 12 जनवरी मैं प्रसारित हुआ था. सीजन 6 में 19 हाउस मेंबर रहे थे और तो वहीं इसी सीजन में उर्वशी ढोलकिया विनर रही थी और उनका 50 लख रुपए का प्राइस मनी मिला था तो वही इस सीजन में ईमान सिद्दीकी सेकंड रनर अप रहे थे.

Bigg Boss 7 Winner and Runner Up

WinnerGauahar Khan
Runner-UpTanishaa Mukerji 

बिग बॉस का सीजन 7, 15 सितंबर 2013 से शुरू हुआ था और इसका फाइनल एपिसोड 28 दिसंबर 2013 में प्रसारित किया गया था. सीजन 7 में घर के अंदर 20 लोग रहे थे. और इस सीजन में गौहर खान विनर रही थी और इनको 10 लाख रुपए का प्राइस मनी मिला था. तो वही तनीषा मुखर्जी रनर अप रही थी.

Bigg Boss 8 Winner and Runner Up (Bigg Boss All Season Winner)

WinnerGautam Gulati
Runner-UpKarishma Tanna

बिग बॉस सीजन 8, 21 सितंबर 2014 में शुरू हुआ था और इसका फाइनल एपिसोड 31 जनवरी 2015 में टेलीकास्ट हुआ था. बिग बॉस सीजन 8 में 19 हाउस मेंबर रहे थे और इस सीजन में गौतम गुलाटी विनर रहे थे जिनको 25 लाख रुपए का प्राइस मनी मिला था. तो वही करिश्मा तन्ना इस सीजन में सेकंड रनर अप रही थी.

Bigg Boss 9 Winner and Runner Up

WinnerPrince Narula
Runner-UpRishabh Sinha

बिग बॉस सीजन 9, 11 अक्टूबर 2015 से शुरू हुआ था जिसका फाइनल एपिसोड 23 जनवरी 2016 में प्रसारित हुआ था. सीजन 9 में बिग बॉस के अंदर 20 हाउस मेंबर रहे थे. बिग बॉस सीजन 9 के विजेता प्रिंस नरूला रहे थे जिनका 50 लाख रुपए का प्राइस मनी मिला था. तो वही ऋषभ सीनहा सीजन 9 में सेकंड रनर अप रहे थे.

Bigg Boss 10 Winner and Runner Up

WinnerManveer Gurjar
Runner-upBani Judge

बिग बॉस सीजन 10, अक्टूबर 2016 से शुरू हुआ था जिसका फाइनल एपिसोड 29 जनवरी 2017 में प्रसारित हुआ था. बिग बॉस सीजन 10 में 18 हाउस मेंबर रहे थे. तो वही मनवीर गुर्जर इस सीजन के विजेता बने थे, जिनको 50 लाख रुपए का प्राइस मनी मिला था. तो वही बानी जे इस सीजन की सेकंड रनर अप रही थी.

Bigg Boss 11 Winner and Runner Up (Bigg Boss All Season Winner)

WinnerShilpa Shinde
Runner-upHina Khan

बिग बॉस सीजन 11, 1 अक्टूबर 2017 से शुरू किया गया था जिसका फाइनल एपिसोड 14 जनवरी 2018 में टेलीकास्ट हुआ था. इस बिग बॉस सीजन 11 में घर के अंदर 19 मेंबर्स थे. तो वही इस सीजन की विनर शिल्पा शिंदे रही थी, जिनका 44 लाख रुपए का प्राइज मनी मिला था. और इस सीजन की सेकंड रनर अप हिना खान रही थी.

Bigg Boss 12 Winner and Runner Up

WinnerDipika Kakar
Runner-UpSreesanth

बिग बॉस सीजन 12, 16 सितंबर 2018 से शुरू किया गया था जिसका फाइनल एपिसोड 30 दिसंबर 2018 में टेलीकास्ट हुआ था. इस सीजन 12 में बिग बॉस के घर के अंदर 12 हाउस मेंबर मौजूद रहे थे. बात करें इस सीजन के विनर की तो दीपिका काकर इस सीजन की विजेता बनी थी, जिनका 20 लख रुपए का प्राइस मनी मिला था. बात करें सेकंड रनर अप की तो यह जाने माने भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत रहे थे.

Bigg Boss 13 Winner and Runner Up

WinnerSidharth Shukla
Runner-UpAsim Riaz

बिग बॉस सीजन 13, 29 दिसंबर 2019 में शुरू किया गया था जिसका फाइनल एपिसोड 15 फरवरी 2020 में प्रसारित किया गया था. इस बिग बॉस सीजन में 11 हाउस मेंबर मौजूद थे. बात करें सीजन 13 के विनर की तो इस सीजन की विजेता सिद्धार्थ शुक्ला बने थे, और इन्हें 50 लख रुपए का प्राइस मनी मिला था. और इस सीजन में सेकंड रनर अप आसिम रियाज रहे थे.

Bigg Boss 14 Winner and Runner Up (Bigg Boss All Season Winner)

WinnerRubina Dilaik
Runner-UpRahul Vaidya

बिग बॉस सीजन 14, 3 अक्टूबर 2020 से शुरू हुआ था जिसका फाइनल एपिसोड 21 फरवरी 2021 में टेलीकास्ट किया गया था. बिग बॉस के इस सीजन में घर के अंदर 13 मेंबर मौजूद थे. बात करें इस सीजन की विनर की तो यह रुबीना दिलैक ने सीजन 14 का टाइटल जीता था, और इन्हें 26 लाख रुपए का प्राइस मनी मिला था. बिग बॉस सीजन 14 के सेकंड रनर अप रहे राहुल वैद्यया.

Bigg Boss Season 15 Winner and Runner Up

WinnerTejasswi Prakash
Runner-UpPratik Sehajpal

बिग बॉस सीजन 15, 2 अक्टूबर 2021 से शुरू हुआ था जिसका फाइनल एपिसोड 23 जनवरी 2022 में प्रसारित किया गया था. इस बिग बॉस सीजन में टोटल 24 हाउस मेंबर थे. बात करें सीजन की विनर की तो यह सीजन 15 तेजस्वी प्रकाश ने जीता था, और इन्हें 40 लाख रुपए का प्राइस मनी मिला था. तो वही प्रतीक सेजपाल इस सीजन के सेकंड रनर अप रहे थे.

Bigg Boss 16 Winner and Runner Up (Bigg Boss All Season Winner)

WinnerMC Stan
Runner-UpShiv Thakare

बिग बॉस सीजन 16, 1 अक्टूबर 2022 से शुरू किया गया था जिसका फाइनल एपिसोड 12 फरवरी 2023 में टेलीकास्ट किया गया था. इस सीजन में टोटल 17 हाउस मेंबर रहे थे. बात करें बिग बॉस सीजन 16 के विजेता कि तो यह सीजन एमसी स्टैंड ने जीता था, और इनको 31.8 लाख का प्राइस मनी मिला था. बात करें इस सीजन के सेकंड रनर अप की तो शिव ठाकरे बने बिग बॉस सीजन 16 के सेकंड रनर अप.

तो यह थे कुछ 1-16 सीजन के विनर और रनर अप की लिस्ट. कमेंट करके आप अपना फेवरेट बिग बॉस सीजन और कंटेस्टेंट जरूर बताएं.

Leave a Comment

Exit mobile version