Hyundai Creta Facelift 2024 : भारत में अब नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ लांच होगी क्रेटा कार ! जानें माइलेज,लांच तिथि,कीमत और देखें दमदार लुक

Hyundai Creta Facelift 2024 : भारत में नए साल 2024 को Hyundai Creta को अपग्रेड करके लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी के द्वारा इस कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव किया गया है। जो कि क्रेटा की नई कार में देखने को मिलेंगे।

Hyundai Creta Facelift 2024 Launch Date In India

भारत में हुंडई कंपनी ने Creta कार को साल 2020 में लॉन्च किया गया था। तब से अभी तक इस कार में कोई भी अपग्रेड देखने को नहीं मिला है। लेकिन अब एक बड़ी अपडेट सामने आई है, कि Hyundai Creta का अपग्रेड वर्जन जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है। जिसमें नई टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी इसी के साथ इसकी डिजाइन में भी बहुत कुछ परिवर्तन किया गया है।
कुछ रिपोर्टों के मुताबिक इस कार की टेस्टिंग चल रही है, इसके बाद इसको भारत में 16 जनवरी 2024 के आसपास लॉन्च करने की संभावना है। हालांकि अभी तक कंपनी के द्वारा कार की लॉन्चिंग तिथि को कंफर्म नहीं किया गया है।

Hyundai Creta Facelift 2024
Hyundai Creta Facelift 2024

Hyundai Creta Facelift 2024 Exterior

इस कार के फ्रंट में पैरामेट्रिक ज्वेलरी पैटर्न की ग्रिल देखने को मिलेगी जो की बहुत ही प्रीमियम लुक देती है। इसी के साथ फ्रंट में LED Headlamp, Fog lamp & Focus light को इंटीग्रेटेड करके ग्रिल के नीचे दिया गया है तथा ग्रिल के सामने भी इंटीग्रेटेड एलईडी लाइट देखने को मिलने वाली हैं।
Hyundai ने इसमें 17 इंच की डायमंड कट व्हील दी है, जिसकी डिजाइन बहुत ही यूनिक है। इसके अलावा बैक साइड में एलईडी कांबिनेशन लैंप लगे हुए हैं साथ ही Creta का Logo देखने को मिलेगा।

Hyundai Creta Facelift 2024
Hyundai Creta Facelift 2024

Hyundai Creta Facelift 2024 interior

इसके इंटीरियर में भी एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। यह एक 5 सीटर SUV कार है, जिसमें 10.25 इंच की फुल टीएफटी एलसीडी मीटर क्लस्टर टेक्नोलॉजी डिस्प्ले दी गई है। इसी के साथ 8 इंच की ऑडियो डिस्प्ले भी दी गई है जिसको स्मार्टफोन से इंटीग्रेटेड कर सकते हैं। कार के अंदर लाइट के लिए Ambient Mood Lamp दी गई है।
हुंडई क्रेटा में कंफर्टेबल बैठने के लिए फ्लैक्सिबिलिटी लेदर की सीट दी गई हैं। जिसमें Ventilated Seat फीचर को दिया गया है तथा साथ ही Panoramic Sunroof भी देखने को मिलने वाली है। क्रेटा की इस कार में Tilt & Telescopic Steering Wheel है, जोकि बहुत ही स्मूथ कार्य करती है। इसके अलावा साउंड क्वालिटी के लिए Bose Premium Sound System टेक्नोलॉजी को दिया है।

Hyundai Creta Facelift 2024
Hyundai Creta Facelift

Hyundai Creta Facelift 2024 Engine

हुंडई की इस नई अपग्रेड क्रेटा कार में 6 गियर दिए गए हैं। इसमें 1499 cc के साथ 1.5L Smartstream Engine दिया गया है जिसमें ईवीटी अर्थात intelligent variable transmission system टेक्नोलॉजी दी गई है। हुंडई की यह कार पैट्रोल फ्यूल पर चलने वाली है जिसमें 4 सिलेंडर पावर है।

Hyundai Creta Facelift 2024 Milage

Hyundai Creta Facelift 2024 नए मॉडल के साथ आने वाली है, जो की मैन्युअल होने वाली है। इस कार के माइलेज की जानकारी अभी तक कंपनी ने रिवील नहीं की है। लेकिन कुछ रिपोर्टों से मिली जानकारी के अनुसार, हुंडई की New Upgrade Creta लगभग 11-18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

Hyundai Creta Facelift 2024 Features

Hyundai Creta न्यू वर्जन कार में मिलने वाले सभी फीचर्स की जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है –

  • यह हुंडई की 5 सीटर SUV कार है।
  • इसके फ्रंट में न्यू डिजाइन Parametric jewel Pattern Grill दी गई है।
  • फ्रंट में LED Headlamp, Fog light & Focus light के साथ Rear में भी एलईडी लाइट लैंप को दिया गया है।
  • इसमें 10.25 inch Full TFT LCD Meter Cluster Technology है।
  • डाइविंग सीट पर 8 इंच की Display Audio Screen with Smartphone Integration दी गई है।
  • इसका सिक्योरिटी सिस्टम भी बहुत ही जबरदस्त दिया गया है, जिसमें Forward Collision Avoidance Assist ( FCA ), Lane Following Assist ( LFA ),Hill Start Assist Control ( HAC ), Blind Spot Collision Avoidance Assist ( BCA ) तथा अन्य टेक्नोलॉजी को दिया गया है।
  • इसमें पार्किंग के लिए Electric Parking Break टेक्नोलॉजी दी गई है।
  • इसके फ्रंट डैशबोर्ड में Wireless Smartphone Charger तथा पीछे सीट पर USB Charging Port दिया गया है।
  • इसी के साथ फ्रंट सीट पर Air Purifier/Colling Glave Box दिया गया है, जिस पर कम्फटेवल के लिए हाथ भी रख सकते हैं।
  • इस कार में Full Automatic Temperature Controls सिस्टम टेक्नोलॉजी को दिया है।
  • इसमें 8 आडियो स्पीकर्स दिए गए हैं।
Hyundai Creta Facelift 2024

Hyundai Creta Facelift 2024 Specifications

Hyundai Creta Facelift 2024Specifications
Engine1499cc 1.5 L Smartstream Engine
Cylinder 4
Transmission Manual
Tire pressure monitoring System Yes
Seat5
Fuel Type Petrol
Driving ModeEco, Comfort, Smart, Sport
Front Light LED
Rear Light LED
ColourGalaxy Blue, Dragon Red, Creamy White, Magnetic Silver, Midnight Black Metallic & Glowing Silver Metallic.
Hyundai Creta Facelift 2024 Specifications

Hyundai Creta Facelift 2024 price in india

हुंडई कंपनी ने इस कार में बेहतरीन फीचर्स दिए हैं, जिसकी भारत में अनुमानित कीमत लगभग 11 से 18 लाख रुपए तक होगी। इसके अलावा जल्दी ही कंपनी के द्वारा भी इसकी कीमत को रिवील कर दिया जाएगा।

Hyundai Creta Facelift 2024 Click Here

ये भी पढ़ें :

1.Vivo S18 Pro Launch Date In india : वीवो एस18 प्रो स्माटफोन के फर्स्ट लुक ने मचाया धमाल ! Triple Camera के साथ होगा लांच, जानें फीचर्स और कीमत

2.Vivo S18 Launch Date In india : वीवो न्यू सीरीज S18 स्मार्टफोन डुअल कैमरा तथा Amoled डिस्प्ले के साथ होगा लांच ! देखें लुक और दमदार फीचर्स

Leave a Comment