IAS Success Story: पिता बेचते थे चाय, बेटा 24 साल में बना IAS, बिना कोचिंग के पहली बार में निकाली UPSC यहाँ देखें !

IAS Success Story: दिल्ली के मंडोली रोड विश्वकर्मा गेट के रहने वाले आयुष गोयल ने पहले प्रयास में आईएएस बनकर नाम रोशन किया है। आयुष ने बिना किसी कोचिंग ने यह सफलता हासिल की। उनके पिता किराने की दुकान चलाते हैं। आज आप सभी को आयुष गोयल के विषय में बात करने वाले आखिर कैसे बिना कोचिंग के पढाई किये ओर मुकाम हासिल किये |

आप सभी लोग करियर को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित होते हैं लेकिन यहाँ डिसिशन भी नहीं कर पते आखिर करना क्या होगा लेकिन आप सभी चिंतित न होए ऐसे ही एक गरीब लड़का आयुष गोयल ने भी बिना कोचिंग के पढाई किये ओर IAS बन कर अपना गावं का नाम रोशन कियें |

आप सभी को बता दें की IAS या फिर कहें UPSC Crack आज के दुनिया में बहुत ज्यादा मुस्किल होता हैं क्युकी टॉप परीक्षा में से एक UPSC भी हैं जो की इसके लिए स्टूडेंट्स अपना पूरा परिश्रम करते हैं | UPSC Crack करने के लिए टॉप टॉप कोचिंग सेंटर में एडमिशन ले कर पढाई करते हैं | चलिए दोस्तों आज एक गरीब घर के लड़का बिना कोचिंग के upsc Crack किये ओर IAS बना | चलिए इनके UPSC Preparation की journey के विषय में बात करने वाले हैं |

IAS Success StoryAyush Goyal IAS Biography In Hindi

IAS Success Story- दिल्ली के मंडोली रोड विश्वकर्मा गेट के पास आयुष गोयल और इनके पुरे फॅमिली रहते थे | इनके पिता का एक चाय दुकान हैं और इनके चाय के दुकान बहुत अच्छे से चलते हैं | इनके माता एक Housewife होने के साथ साथ इनके पिता की दुकान पर भी मदद करते हैं | इनके एक बड़ा भाई और बहेन हैं जिसमे इनके भाई एक वकील और इनके एक बड़ा बहेन टीचर हैं | आयुष गोयल एक सबसे छोटा हैं और यहाँ एक सरकारी स्कूल से अपना पढाई सुरु किया था |

उसके बाद इन्होने ने कॉलेज से ही अपना UPSC प्रिपरेशन सुरु करदिया था लेकिन बिच में यहाँ एक कंपनी में जॉब करता था | लेकिन यहाँ ये सब कुछ छोड़ कर अपना ध्यान ज्यादा पढाई पर दियें और यहाँ पहेली ही Attempt में UPSC क्लियर करलिया और इनके फॅमिली का नाम उचा कर दिए और इनके माता पिता आयुष के ऊपर गर्व करने लगें |

इन्होने UPSC का तयारी 2021 में सुरु किया था और इनके Optional की बात करें तो इन्होने Economics से किया था और आयुष गोयल ने English Medium से अपना प्रिपरेशन सुरु करदिया था |

IAS Success Story – परीक्षा में 171वीं रैंक के साथ सफलता प्राप्त

IAS Success Story – आप सभी को बता दे इनके पढाई बहुत ही कठिनाई से गुजरा हैं क्युकी इन्होने ज्यादा कोचिंग की सहायता नहीं लियें और इन्होने ज्यादातर घर में ही पढाई किये | लेकिन यहाँ कुछ मात्र में Online Coaching का हेल्प लिए थे लेकिन ज्यादा सेल्फ स्टडी किये थे | उसके बाद इन्होने सबसे पहेले NCERT को पढ़ा फिर धीरे धीरे सभी Subject को कवर किये Then पहेले ही Attempt से इनके UPSC Crack हो गएँ इनके Rank 171वीं थे |

IAS Success Story – आयुष गोयल ने 8 से 10 घंटे कैसे पढाई किया

आप सभी के लिए बता रहे हैं अगर जो भी यहाँ हमारे द्वारा लिखें गएँ आर्टिकल को पढ़ रहें हैं वें सभी लोग ज्यादा ध्यान खुद के करियर में देना बहुत जरुरी हैं | अगर IAS ऑफिसर बनना चाहते हे तो ज्यादा पढाई में फोकस करें इनके लिए कम से कम 8 से 10 घंटे पढ़ें (IAS Success Story) |

गोयल ने खुद एक इंटरव्यू में बताया की की यहाँ खुद 8 से 10 घंटे पढाई किये थे उसके साथ साथ ज्यादा Notes पर ध्यान देना चाहिए जो की पढ़ें में बहुत ज्यादा हेल्प मिलते हैं | इसके साथ बहुत सारे वेबसाइट भी हैं जो की UPSC प्रिपरेशन करने में मदद मिल सकता हैं | अगर आप सभी एक स्टूडेंट्स हो ओर जिंदगी में कुछ बड़ा मुकाम हासिल करना चाहते हैं तो ज्यादा अपने ड्रीम्स पर ध्यान दे ओर अपने माता-पिता का नाम उचा करें |

Leave a Comment

Exit mobile version