Indian FTR 1200 Launch – आ गयी तबाही मचाने, मिलेगी इस सेगमेंट बाइक्स को धांसू टक्कर !

Indian FTR 1200 Launch – नया साल शुरू ही होने वाला है ऐसे मे नये साल के मौके पर कई Bikes लौंच होने को तैयार है इन सभी Bikes मे से एक Bike Indian FTR 1200 भी शामिल है। इस तगड़ी Bike को इटली मे हुए EICMA Show मे लोगो के सामने पेश किया गया था

इस Show मे इस Bike को देखकर लगता है कि यह एक Riding Bike है। इस Bike मे 1203cc का इंजन लगा हुआ है जिससे पूरी उम्मीद है कि यह इस सेगमेंट मे शामिल होने वाली Next बाइक है। वहीं इस Article के माध्यम से आपको हम इस बाइक के बारे मे पूरी जानकारी देने वाले है इसलिए इसे अंत तक पढ़े।

Indian FTR 1200 Launch

Indian FTR 1200 एक हाई पेइंग बाइक है इसकी डेट कई बार आगे पीछे हो रही है और Launch Date को आगे बढ़ाया जा रहा है ऐसे मे Company ने Officially किसी भी तरह की Indian FTR 1200 Launch Date की घोषणा फिलहाल नही की है। फिर भी कुछ बाइक वेबसाइट्स मे मुताबिक इस बाइक को 31 दिसम्बर 2023 को या फिर 2024 के शुरुआत मे लौंच किया जा सकता है।

Indian FTR 1200 Features

Indian FTR मे बहुत सारे एक से बढ़कर एक feature देखने को मिल जाते है जिनमे LCD ग्लोब टच स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्शन, नेविगेशन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रूज कंट्रोल, USB चार्जिंग सिस्टम, स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर और साथ ही इन सबके अलावा डिजिटल टेकोमीटर, व्हील कंट्रोल, स्टेबिलिटी कंट्रोल, Led headlight जैसे एक से बढ़कर एक शानदार Features इसमें शामिल है।

Indian FTR 1200 Design

इस बाइक के डिज़ाइन की बात करे तो यह एक दमदार लूकिंग मे दिखाई दे रही है जब इसकी टेस्टिंग हुई थी तो इसकी कुछ इमेज सामने आई थी और इस बाइक की लूकिंग बेहद लाजवाब है। इस Bike के बारे राइडर्स का कहना है कि यह Indian FTR से बहुत ज्यादा मिलती जुलती है। Bike मे स्मॉल फ्लाई स्क्रीन और उसके साथ टेन लेदर seat दी गयी है। Indian FTR 1200 ko पेंट करने के लिए टाइटेनियम स्मोक पेंट का Use किया गया है।

Indian FTR 1200

Indian FTR 1200 Engine

Indian FTR 1200 में बाइक को Power देने के लिए दमदार 1203cc का BS6 फेस 2 इंजन दिया गया है। वहीं Bike मे 6 Speed गियर बॉक्स दिये जा सकने की पूरी उम्मीद है। इस Bike मे दिया जाने वाला Engine बहुत Powerful है इस बात की पुष्टि इससे हो जाती है कि यह इंजन 124.7 PS के साथ 120NM @600RPM की टॉर्क जनरेट पैदा करता है। वहीं इस Bike की Top Speed 150km बताई जा रही है।

Indian FTR 1200

Indian FTR 1200 Suspension & Break

Indian FTR 1200 मे सस्पेंशन की बात करे तो बाइक मे दो सस्पेंशन देखने को मिलने वाले है Bike के फ्रंट मे 120mm फूल एडजस्टेबल इंवेर्टेडड टेलिस्कोप Suspension और पिछली तरफ Ohlins फूली एडजस्टेबल पिग्गीबेक सस्पेंशन दिया जाएगा। और वही Bike मे दोनों तरफ डिस्क Break मिलने वाले है जो काफी हद तक Breaking System को मजबूत बनाने का काम करते है।

Indian FTR 1200 Price

Indian FTR 1200 बाइक की प्राइस की बात करे तो फ़िलहाल कंपनी ने ऑफिशियली किसी भी तरह से बाइक की रेट का खुलासा नही किया है लेकिन कुछ बाइक वेबसाइट्स के मुताबिक इसकी क़ीमत लगभग 16,30,000₹ से लेकर 16,50,000₹ के बीच होने का अनुमान है।

Indian FTR 1200 Competitor

बात करे कि इस Indian FTR 1200  का मुकाबला किन बाइक्स से होगा तो उनमे Aprilia Tuono V4 और Kawasaki Ninja Zx 10R शामिल है। इन बाइक्स को Indian FTR 1200 से कड़ी टक्कर मिलने की पूरी उम्मीद है।

ALSO READ

Leave a Comment