Inox India IPO – INOX India IPO Allotment Status | INOX India IPO Allotment Refund

Inox India IPO – INOX India का IPO 14 दिसम्बर को लौंच किया गया था और फिर यह 18 दिसम्बर को बंद हुआ। INOX के इस IPO का प्राइस 627₹ से 660₹ प्रति शेयर रहा। वही इस IPO का अलॉटमेंट 19 दिसंबर को किया गया जिन भी निवेशकों को यह IPO मिला है उन्हे उनके शेयर 20 दिसंबर तक उनके डिमेट Account मे मिल जजायेंगे।

लेकिन इससे उलट जिन कुछ लोग ऐसे भी है जिन्होंने इस IPO मे निवेश किया था लेकिन उनको शेयर नही मिल पाए। ऐसे मे उन्हे उनका पैसा वापस किया जायेगा। पैसा Refund की प्रोसेस 20,December 2023 से शुरू होगी।

Inox India IPO  

INOX 1469 करोड़ रुपये जुटाने के लिए IPO लेकर आई थी 14 से 18 दिसंबर के बीच ओपन हुए इस IPO मे इसका प्राइस बैंड 627₹ से 660₹ प्रति शेयर के बीच रहा। इस IPO के के एक लॉट मे 22 शेयर्स थे।

Inox India IPO Subscription Status

INOX इंडिया को समस्त केटेगरी मे मिलाकर 61.28 गुना तक सब्सक्राइब किया गया। इस IPO . मे QIB (Qualified Institutional Buyers)  ए जबरदस्त रिस्पोंस दिखाया है इस Category मे इस IPO को 147.80 गुना सब्सक्राइब किया है वहीं इस Category मे बड़ी बड़ी म्युचुअल फंड कंपनिया, बीमा कम्पनी, पेंशन फंड और बैंक शामिल होते है।

NII (Non Institutional Investors) Category मे इस IPO को 53.20 गुना सब्सक्राइब किया गया है यहाँ इस NII का मतलब भारतीय नागरिक, अनिवासी भारतीय (NRI), hindu undivided Family (HUF), सोसाइटी, ट्रस्ट आदि शामिल है। जो लोग 2 लाख से ज्यादा शेयर्स लेने के लिए एप्लाई कर सकते है।

Inox India IPO

अब आखिर मे बचती है हम जैसी आम पब्लिक जिन्हे हम रिटेल इंवेस्टर के नाम से जानते है। इस केटेगारी मे INOX India का IPO 15.29 गुना सब्सक्राइब हुआ।

अपने Demat Account मे Allotment Status कैसे चेक करे

अगर आप ऑफलाइन डिमेट और ट्रेडिंग अकाउंट का यूज़ कर रहे हो तो फिर आप Allotment Status चेक करने के लिए अपने ब्रोकर की help ले सकते हो।

वहीं Online Check करने के लिए Apne Demat Account मे log In करके चेक कर सकते है अगर आपको शेयर अलॉट हुए होंगे तो अपने डिमेट Account मे Show हो जायेंगे।

Bank Account की हेल्प से Allotment Status कैसे Check करे

  • सबसे पहले उस बैंक अकाउंट को चेक करे जिससे आपने IPO के लिए Apply किया था।
  • Bank Account का Balance Check करे।
  • अगर आपको share अलॉट किए गए है तो आपका पैसा डेबिट हो जायेगा या कट जायेगा।
  • वहीं अगर आपको Share अलॉट नही किये गए है तो आपको काटा गया पैसा Return हो जायेगा।

T+3 नियम लागू हो चुका है

आपको ये मालूम होगा कि अब 1 दिसंबर से अब जो भी IPOs आयेंगे उनके लिए T+3 का सेटलमेंट रूल लागू हो चुका है अब इस रूल के तहत कोई भी IPO आने के 3 दिन के अंदर ही इसकी लिस्टिंग हो जायेगी। ऐसे मे INOX India का IPO 18 दिसम्बर को बन्द हुआ था इसलिए अब इसकी लिस्टिंग 21 दिसम्बर को कर दी जायेगी।

Refund अटकने पर क्या करे ?

अगर आपको IPO मे शेयर्स Allot नही हुए है और साथ ही आपका पैसा भी अभी तक अनब्लॉक नही हुआ है तो फिर सबसे पहले आप अपने ब्रोकर से Contact करे और पूछे कि आपका पैसा अभी तक Refund कैसे नही हुआ। साथ ही अपने जिस भी UPI App से Payment किया है उस Company से संपर्क करे अगर BHIM के द्वारा Payment किया है तो इसके Helpline Number 18001201740 और 022-45414740 पर फोन लगाकर अपनी समस्या बता सकते है।

ALSO READ

Leave a Comment