NTPC Recruitment 2023 for Freshers: एनटीपीसी सरकारी कम्पनी मैं निकली फ़्रेशेर्स के लिए जाने नौकरी,सैलरी,पोस्ट आवेदन कैसे करे सबकुछ

NTPC Recruitment 2023 for Freshers: हाल ही मैं सरकारी कम्पनी NTPC माइनिंग लिमिटेड अपनी कम्पनी के लिए 114 पदों पर भर्ती निकली हैं, इन नौकरीओ के लिए एक्सपेरिंस और फ्रेशर्स दोनों आवेदन कर सकते हैं|

आवदेन करने के लिए उम्मीदवार को (NTPC Recruitment 2023) की ऑफिसियल वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाकर एक्टिव लिंक के माध्यम से खुद को पंजीकृत करना होगा उसके बाद आवेदन प्रक्रिया होगी, अगर आप भी आवेदक हो और आवेदन करना चाहते हो तो इस लेख को पूरा पढ़े|

एनटीपीसी भर्ती 2023 के माध्यम से कितने पदों की घोषणा की गई है? (NTPC Recruitment 2023 for Freshers)

हिंदुस्तान की सबसे बड़ी पॉवर कम्पनी एनटीपीसी की और से फ्रेसर्स और एक्सपेरिनेड दोनों के लिए टोटल 114 पदों पर भर्ती निकली गयी हैं, जिनमें :-

  1. जूनियर माइनिंग सुपरवाइज़र के लिए 7 पद हैं|
  2. मेगनीज इंचार्ज के लिए 7 पद हैं|
  3. मेकेनिकल सुपरवाइज़र के लिए 21पद हैं|
  4. माइनिंग ओवेरमन के लिए 54 पद हैं|
  5. माइनिंग सरदार के लिए 6 पद हैं|
  6. वोलेसनल ट्रेनिंग इन्ट्रक्सटर के लिए 3 पद हैं|
  7. इलेक्ट्रिक सुपरवाइज़र के लिए 13 पद हैं|

अगर आप भी NTPC Recruitment 2023 for Freshers में जॉब को पाना चाहते हैं, तो careers.ntpc.co.in पर जाकर के लिए इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं, आवेदन की सारी प्प्रक्रिया इस लेख के माध्यम से बताई जाएगी|

एनटीपीसी परीक्षा के लिए कौन आवेदन कर सकता है? (NTPC Recruitment 2023 for Freshers)

एनटीपीसी एग्जाम के आवेदन के लिए अलग अलग पद के हिसाब से आवेदक का अलग अलग क्राइटेरिया हैं किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए सिर्फ एक क्राइटेरिया समान हैं, आवेदक जिस पद के लिए आवेदन कर रहा हैं उस पद से सम्वन्धित विषय में कम से काम 60% अंको का होना अनिवार्य हैं :-

  1. मेकेनिकल सुपरवाइजर के पद के लिए आवेदक के पास प्रोडक्शन या मेकेनिकल इंजीयरिंग का डिप्लोना होने के साथ साथ 60% अंको का होना भी अनिवार्य हैं|
  2. मैगजीन इंचार्ज और माइनिंग ओवरमेन दोनों ही पदों के लिए आवेदक के पास फर्स्ट एड सर्टिफिकेट और ओवरमेन क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य हैं साथ ही माइनिंग डिप्लोमा के साथ 60% अंको की अनिवार्यता का होना भी आवश्यक हैं|
  3. वोकेशनल ट्रेनिंग इंट्रक्शनल के आवेदन के लिए आवेदक पास 5 वर्षो के वर्क एक्सपीरियंस के साथ 60% अंको के साथ माइनिंग,मेकेनिकल या इलेक्ट्रिकल मैं डिप्लोमा होना चाइये|
  4. मेकेनिकल सुपरवाइज़र के लिए प्रॉडकशन या मेकेनिकल इंजीनियरिंग मैं डिप्लोमे के साथ 60% अंको की अनिवार्यता|
  5. माइनिंग सरदार के पद के लिए आवेदक के पास 10वी पास की अंकसूची या ससर्टिफिकेट,माइनिंग सरदार सर्टिफिकेट और वेलिंड फर्स्ट एड सर्टिफिकेट के साथ 60% अंको की अनिवार्यता|
  6. जूनियर माइनिंग सुपरवाइज़र के लिए माइनिंग और माईन सर्वेइंग और सिविल इंजीयनिरिंग मैं 60% अंको के साथ डिप्लोमे की अनिवार्यता|

एनटीपीसी एग्जाम2023 के लिए ऑनलाइन कैसे करें (NTPC Recruitment 2023 Apply Online)

NTPC Recruitment 2023 के एग्जाम के लिए आवदेन करने के लिए निचे दिए गए दिशानिर्देशों को ध्यानपूर्वक विस्तार से पढ़े:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को आवेदन करने के लिए ntpc की ऑफिसियल वेबसाइट Careers.ntpc.co.in पर जाना होगा|
  • Homepage पर रिक्रूटर का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करे उसके बाद “NTPC Mining Limited- Recruitment of experienced persons in coal mining. Applications start date 12.12.2023” आवेदन पैर क्लिक करे|
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा अप्लीकेशन फॉर्म मैं मांगी गयी अपनी सभी जानकारी भरने के बाद पेमेंट करने का ऑप्शन आएगा वहाँ पर पेमेंट करे|
  • पेमेंट करने के बाद आवेदक को मांगे गए जरुरी डॉक्यूमेंट भी अपलोड करना होगा मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करे|
  • आवेदक को दिए गए सरे डॉक्यूमेंट और जानकारी को रीचेक करना होगा|
  • भविष्य मैं पढ़ने वाली ज़रूरत के लिए आवेदन का प्रिंट आउट निकला लीजिये|
NTPC Recruitment 2023 Apply Online

ऊपर दी गयी जानकारी के आधार पर आवेदक एनटीपीसी एग्जाम2023 के लिए ऑनलाइन आसानी से आवेदन कर सकता हैं|

एनटीपीसी भर्ती 2023 चयन प्रक्रिया (NTPC Recruitment 2023 Selection Process)

NTPC Recruitment 2023 Selection Process:दोस्तों अगर चयन प्रक्रिया की बात की जाये तो एनटीपीसी की इस एग्जाम मैं आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा|

एनटीपीसी भर्ती 2023 आवेदन शुल्क (NTPC recruitment 2023 application fee)

NTPC Recruitment 2023 for Freshers की इस परीक्षा के लिए आवदेक को अपनी कैटेगरी के हिसाव से आवदेन शुल्क देना होगा|

अगर आवेदक एससी/ एसटी/ एक्सएसएम कैटेगरी/ भूमि विस्थापित और महिला कैंडिडेट्स हैं तो इन आवदेकों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा जबकि आवेदक अगर जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी की केटेगरी से आता हैं तो इन आवेदकों को 300 रूपये प्रति आवेदन का शुल्क देना होगा|

एनटीपीसी कार्यकारी आयु सीमा (NTPC Executive Age Limit)

एनटीपीसी2023 की इस एग्जाम में सभी पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम समय सीमा 30 साल रखी गयी हैं|

एनटीपीसी भर्ती 2023 की आवेदन की अंतिम तिथि क्या है? (What is the last date for NTPC vacancy 2023?)

एनटीपीसी भर्ती 2023 की आवेदन की अंतिम तिथि की बाद की जाये तो इसके आवेदन की अंतिम तारीख 31 दिसम्बर 2023 हैं, आवेदक को लास्ट डेट से पहले पहले आवेदन कर देना चाहिए क्योकि आखिरी दिन साइट पैर ट्रैफिक ज्यादा होने की बजह से साइट क्रेश हो सकती हैं, जिसकी वज़ह से आवेदक इस एग्जाम मैं भाग लेने से वंचित हो सकता हैं|

एनटीपीसी2023 की इस नौकरी मैं वेतन कितना मिलेगा? (What is NTPC salary?)

एनटीपीसी2023 की इस नौकरी मैं वेतन की अगर बात की जाये तो प्रतिमाह 40000 से 50000 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा, जो को पूर्ण से पदों के अनुसार देय होगा अर्थात सभी पदों का वेतन सामान नहीं होगा|

एनटीपीसी जॉब का फुल फॉर्म क्या है? (What is the full form of NTPC job?)

एनटीपीसी का फुल फॉर्म नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (National Thermal Power Corporation) है|

Conclusion

आपको इस आर्टिकल के माध्यम से NTPC Recruitment 2023 for Freshers, NTPC Recruitment 2023 Selection Process,NTPC Recruitment 2023 Apply Online, NTPC recruitment 2023 application fee, NTPC Executive Age Limit, What is the last date for NTPC vacancy 2023, What is NTPC salary और What is the full form of NTPC job के बारे मैं बताया हैं, अगर आप NTPC Recruitment 2023 for Freshers की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप NTPC Recruitment 2023 for Freshers की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

रिलेटेड न्यूज़

Leave a Comment