SBI Amrit Kalash FD Scheme – SBI की ये स्कीम दे रही FD पर 7% से भी ज्यादा ब्याज, उठा लो फायदा !

SBI Amrit Kalash FD Scheme – देश का सबसे बड़ा बैंक SBI है जिसने अपने ग्राहकों को फायदा दिलाने के लिए बहुत सारी लाभदायक स्कीम्स चला रखी है।

इन सभी योजनाओ मे एक ऐसी योजना है जिस पर SBI फिक्स्ड डिपोज़िट पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रही है इस योजना का नाम अमृत कलश फिक्स्ड डिपोज़िट योजना है।

SBI Amrit Kalash FD Scheme 

अमृत कलश योजना कब शुरू हुई

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस स्कीम की शुरुआत 12 अप्रैल, 2023 से शुरू हुई थी इस शानदार योजना की शुरुआत कुछ ही समय के लिए की गयी थी जिसका फायदा घरेलू और NRI दोनों प्रकार के कस्टमर ले सकते है। इस SBI Amrit Kalash FD Scheme मे 31 दिसम्बर, 2023 तक आवेदन कर सकते है।

कितना निवेश कर सकते है

इस योजना की अवधि 400 दिन की है। जिसमे निवेशकर्ता कम से कम 2 करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकते है। इस योजना के अंतर्गत निवेशकर्ता को मासिक, तिमाही और छमाही के आधार पर ब्याज का भुगतान किया जाता है

इस अमृत कलश योजना मे वरिष्ठ नागरिको के लिए 7.6 फीसदी की ब्याज दर निर्धारित की गई है जबकि सामान्य नागरिको के लिए इस योजना मे 7.1 फीसदी की ब्याज दर दी जायेगी।

कैसे करे आवेदन

SBI की इस धमाकेदार स्कीम मे आवेदन आप इंटरनेट बैंकिग के जरिये या बैंक जाकर भी आवेदन कर सकते है। जो इस योजना मे निवेश करता है उसके लिए अलग से लोन देने की सुविधा भी बैंक दे रहा है। अगर कोई भी व्यक्ति इस योजना मे 1 साल के लिए 1 लाख रुपये जमा करवाता है तो उसे 8,017 रूपये इंटरेस्ट मिलता है। वरिष्ठ नागरिको को यह राशि 7.6 फीसद के हिसाब से 8,600 रूपये दी जाती है।

योजना मे निवेश करने वालो के लिए एक जरूरी जानकारी यह भी है कि इस योजना मे आयकर अधिनियम के तहत TDS काटा जायेगा और कोई भी निवेशक चाहे तो वक़्त से पहले भी अपने निवेश का पैसा निकाल सकता है।

साथ ही इनमें निवेश करने के लिए किसी भी तरह के प्रोडक्ट कोड की जरूरत नही होती। RBI ने जबसे FD मे ब्याज वृद्धि दर का ऐलान किया है तब ही से सभी बैंको ने अपनी इंट्रेस्ट रेट बढ़ा दी है।

अन्य अवधियों के लिए SBI की FD पर ब्याज दरें

SBI वरिष्ठ नागरिको के लिए 5 से 10 साल की आवधि तक की डिपोज़िट्स पर 7.5 प्रतिशत की ब्याज दे रहा है और वही रेगुलर ग्राहकों को बैंक 2 से 3 साल तक की जमा पर 7% ब्याज दे रहा है।

SBI FB Rates

  • 1 से 2 साल तक की FD के लिए बैंक आम आदमी को 6.8 और वरिष्ठ नागरिको को 7.3 फीसद इंट्रेस्ट दे रहा है।
  • 2 से 3 साल तक के समय के लिए बैंक आम नागरिको को 7 फीसदी और वरिष्ठ नागरिको को 7.5 फीसदी ब्याज दे रहा है।
  • 3 से 5 साल की समयसीमा के लिए बैंक आम आदमी के लिए 6.5 फीसदी तो वहीं वरिष्ठ के लिए 7.5 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।

ALSO READ

Leave a Comment