Tata Technology IPO: टाटा के इस आईपीओ ने ली मार्केट में धमाकेदार एंट्री

Tata technology IPO: हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में आप सभी का स्वागत है। अब वह दिन आ गया है जिसका सबको 20 सालो से इंतजार था। 20 साल बाद टाटा की किसी कंपनी की अब लिस्टिंग होगी।

Tata Tech के IPO की आज लिस्टिंग है और इसे ही पहले ही शेयर्स ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है। टाटा ग्रुप के आईपीओ ने सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। 20 साल बाद टाटा ग्रुप का कोई आईपीओ इस सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 22 नवंबर तक इसे इन निवेशकों का अच्छा खास रिस्पांस मिला है। मात्र इन तीन दिनों में ही टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Tata Technologies Ltd) के आईपीओ (IPO) को 69.45 गुना सब्सक्राइब किया गया है। एंकर इन्वेस्टर को छोड़कर 2200 के इशू के लिए मात्र 1.56 लाख करोड रुपए की बोली लगाई गई है, अब टाटा टेक आईपीओ (Tata Tech IPO) के Share का अलॉटमेंट 3 से 5 वर्किंग डे के लिए किया जाएगा।

Tata Technologies IPO Listing

टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ में पैसा लगाने वालों के लिए आज बहुत अच्छी खबर आई है। अब कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग होने वाली है। आप लोग को बता दें करीब 20 साल बाद आए टाटा ग्रुप के आईपीओ के लिए निवेशकों की बीच में काफी अच्छा उत्साह हमें दिखा। सरकारी बीएसई (BSE) की वेबसाइट पर दिए गए जानकारी के मुताबिक टाटा टेक का आईपीओ शेयर बाजार में 30 नवंबर यानि कल के दिन लिस्टिंग का डेब्यू क्या होगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह बीएसई (BSE) और नसई (NSE) दोनों पर लिस्ट होगा।

आप सभी को बताते हैं कि इसके लिस्टिंग के जबरदस्त संकेत मिल रहे हैं। टाटा टेक का 3042.51 करोड़ रुपए का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल के लिए दिया गया है। इस आईपीओ का निवेशकों द्वारा काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। तब यह issue 64.43 गुना तक सब्सक्राइब होकर बंद हुआ था।

Tata Technology IPO
Tata Technology IPO

रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी टाटा टेक के शेयरों की खूब डिमांड है। आपको बता दें कल तक यानी 30 नवंबर तक टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ के शेयर का जीएमपी करीब 425 रुपए प्रति शेयर पर बना हुआ है। इस आईपीओ में शेयरों के Issue का प्राइस मात्र ₹500 रखा गया था। मतलब की ₹500 की शेयर प्राइस पर 425 रुपए का जीएमपी मिलेगा तो यह Stock 85% बंपर प्रीमियम पर लिस्टिंग कर सकता है।

आपको बता दें कि अगर जीएमपी के अनुसार यह लिस्टिंग होती है तो आज टाटा टेक के Share 85% के बंपर प्रीमियम के साथ 925 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से लिस्ट किए जा सकते हैं। तो वहीं कुछ एक्सपर्ट का यह मानना है की शेयर लिस्टिंग वाले दिन से ही 1000 के करीब पहुंच सकता है।

Tata Technology IPO Response

Tata technology के IPO में लोगों ने खूब इंटरेस्ट दिखाया है। और कंपनी के 4,50,29,207 शेयरों के बदले 3,12,63,97,350 शेयरों की बोली मिली थी। 

निवेशकों (investors) ने अपने हिस्से को 6.50 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (Qualified Institutional Investor) ने 203.41 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (Non-institutional investors) ने निवेशकों को 62.11 गुना तक सब्सक्राइब किया है। तो वहीं कंपनी के workers के हिस्से को 3.70 शेयर होल्डर्स (Share Holders) को 29.9 गुना तक सब्सक्राइब किया है. यह आईपीओ निवेशकों के लिए 22 से 24 नंबर तक खुला था। कंपनी ने इसका प्राइस 475 से ₹500 प्रति शेयर के बीच में रखा था।

Related –

Leave a Comment