Upcoming IPO List: यह 5 धमाकेदार आईपीओ मचाएंगे मार्केट में धूम

Upcoming IPO New Listing Today: आज इस पोस्ट में जानेंगे कि 29 नवंबर के बाद कौन-कौन से आईपीओ आने वाले हैं, क्या आपको इन आईपीओ में निवेश करना अनुचित लगता है या अनुचित, यह सब जानकारी आज हम इस पोस्ट द्वारा आपके लिए लेकर आए हैं.

निवेशकों की होगी बल्ले बल्ले! आने वाले हैं यह धमाकेदार आईपीओ. नवंबर के बाद कौन-कौन सी कंपनी अपने आईपीओ लेकर आने वाली है इसके बारे में आज हम विस्तार में बात करेंगे और जानेंगे कि इन सभी आईपीओ का इन्वेस्टमेंट अमाउंट कितना होगा. तो चलिए जानते हैं IPO के बारे में.

1. AMIC Forging IPO – Upcomimg IPO List 2023

यह IPO 29 नवंबर 2023 से ओपन होगा और दिसंबर 1 को बंद हो जाएगा.
इस आईपीओ की फेस वैल्यू 10 रुपए पर शेर है और इसकी बुकिंग प्राइस 121 से 126 रुपए पर शेयर है. और इसका लोट साइज 1000 शेयर्स का है. इस आईपीओ का टोटल इशू साइज 34.80 करोड रुपए का है. और यह है पूरे के पूरा फ्रेश इश्यू का आईपीओ है. और यह एक बीएसई आईपीओ है, यह कंपनी आईपीओ को बीएसई पर लिस्ट होने वाली है.

आईपीओ मैच जेनरेशन पोर्शन की बात करें तो यह आईपीओ QIB के लिए यह शेर 50% का पोर्शन (offer) है, रिटेलर्स के लिए 35% और HNI के लिए 15% का पोर्शन दिया गया है. अगर हम इस आईपीओ की बात करें तो यह आईपीओ का साइज लगभग 34 करोड रुपए देखने को मिल रहा है. और इस आईपीओ में QIB का पोर्शन भी दिया गया है यह इस आईपीओ की प्लस पॉइंट भी हो जाता है. अगर इस आईपीओ में एंकर्स इन्वेस्टर देखने को मिलते हैं तो और भी इसमें फायदा देखने को मिलेगा.

Upcoming IPO List 2023 इस आईपीओ के लीड मैनेजर की बात करें तो, AMIC Forging IPO के लीड मैनेजर Gretex Corporate Services Limited है. Bigshare Services Pvt Ltd इस आईपीओ के रजिस्ट्रार हैं, और Gretex Share Broking यह इस आईपीओ का मार्केट मेकर है.

आईपीओ में Lot Size की बात करें तो इस आईपीओ में 1000 शेयर्स का लोट साइज है और एक लोट शेयर इन्वेस्टमेंट का प्राइस 1,26,000 रुपए होने वाला है. और इस आईपीओ प्रमोटर की होल्डिंग 78.38% देखने को मिल रही है, और आईपीओ आने के बाद इस शेयर की होल्डिंग 57.74% हो जाएगी.

Upcoming IPO List
Upcoming IPO

2. Deepak Chemtex IPO

29 नवंबर 2023 से ओपन होगा और 1 दिसंबर 2023 को बंद हो जाएगा. इस आईपीओ की फेस वैल्यू ₹10 पर शेयर है, और इस आईपीओ की बुकिंग प्राइस ₹80 पर शेयर है. और इस आईपीओ का लोट साइज 1600 है. यह आईपीओ पूरा पेट पूरा फ्रेश आईपीओ है और छोटा आईपीओ भी है. यह एक सेमी आईपीओ है, और यह कंपनी BSE SME पर लिस्ट होने वाली है.

इस आईपीओ में QIB शेयर्स का पोर्शन 50% दिया गया है, रिटेलर्स का पोर्शन 35% दिया गया है और HNI का पोर्शन 15% दिया गया है.

इस आईपीओ के लीड मैनेजर की बात करें तो, Deepak Chemtex IPO लीड मैनेजर Hem Securities Limited है. Bigshare Services Pvt Ltd इस आईपीओ के रजिस्ट्रार हैं, और Deepak Chemtex Broking यह इस आईपीओ का मार्केट मेकर है.

में लोट साइज की बात करें तो इस आईपीओ में 1600 शेयर्स का लोट है, और एक लौट के ऊपर इन्वेस्टमेंट अमाउंट 1,28,000 रुपए है. और इस आईपीओ कंपनी की होल्डिंग 99.40% है, और आईपीओ आने के बाद इनकी होल्डिंग कम होने वाली है.

3. Net Avenue Technologies IPO

यह आईपीओ 30 नवंबर 2023 से ओपन होगा और 4 दिसंबर 2023 को बंद हो जाएगा. इस आईपीओ की फेस वैल्यू 1 रुपए पर शेयर होगी, और इस आईपीओ की बुकिंग प्राइस 16 से 18 रुपए पर शेयर होगी.

इस आईपीओ का लोट साइज 8000 शेयर्स होने वाला है. बात करें तो इस आईपीओ का टोटल इशू साइज 10.25 करोड रुपए होने वाला है, और यह आईपीओ बहुत ही छोटा आईपीओ होने वाला है. यह आईपीओ पूरा के पूरा फ्रेश इशू आईपीओ है. यह आईपीओ सेमी आईपीओ होने वाला है. और कंपनी इस आईपीओ को NSE SME पर लिस्ट करेगी.

इस आईपीओ की रिजर्वेशन पोर्शन की बात करें तो, यह आईपीओ QIB के लिए 50% का पोर्शन है, रिटेलर्स के लिए 35% का पोर्शन है और HNI के लिए 15% का पोर्शन दिया जाएगा.

इस आईपीओ के लीड मैनेजर Shreni Shares Limited है. Bigshare Services Pvt Ltd इस आईपीओ के रजिस्ट्रार हैं, और इस आईपीओ का मार्केट मेकर Shreni Shares है.

आईपीओ में 8000 शेयर्स का लोट साइज होने वाला है. और एक लौट के ऊपर इन्वेस्टमेंट अमाउंट 1,44,000 रुपए होने वाले हैं. इस आईपीओ कंपनी की होल्डिंग 45.31% हैं. और आईपीओ आने के बाद इस कंपनी की होल्डिंग लगभग 33.28% होने वाली है.

4. Graphisads IPO – Upcomimg IPO 2023 List

यह आईपीओ 30 नवंबर 2023 को ओपन होने वाला है और 5 दिसंबर 2023 को बंद हो जाएगा. इस आईपी को की फीस वैल्यू ₹10 पर शेयर होगी. और इस आईपीओ की बुकिंग प्राइस लगभग 111 रुपए पर शेयर होगी. लोट साइज की बात करें तो इस आईपीओ का लोट साइज 1200 शेयर्स होने वाला है.

इस आईपीओ का टोटल इशू साइज लगभग 53.41 करोड रुपए होने वाला है, और यह आईपीओ पूरा के पूरा फ्रेश आईपीओ होने वाला है, यह कंपनी अपना आईपीओ NSE SME पर लिस्ट करेगी.

आईपीओ 53 करोड रुपए का है और इस आईपीओ में QIP देखने को नहीं मिलता.

बात करें इस आईपीओ के रिजर्वेशन पोर्शन की तो रिटेलर्स के लिए 50% पोर्शन दिया जाएगा और आदर्श शेयर्स पोर्शन भी 50% देखने को मिलेगा.

इस आईपीओ के लीड मैनेजर की बात करें तो इस आईपीओ के लीड मैनेजर है First Overseas Capital Limited. इस आईपीओ के रजिस्ट्रार हैं Kfin Technologies Limited. इस आईपीओ का मार्केट मेकर है Rikhav Securities.
आईपीओ में 1200 शेयर्स का लोट साइज होने वाला है, और एक लोट के ऊपर इन्वेस्टमेंट अमाउंट 1,33,200 रुपए होने वाले हैं.

हालांकि इस आईपीओ कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग देखें तो इनकी शेयर होल्डिंग 99.99% देखने को मिलती है, और आईपीओ आने के बाद इनकी होल्डिंग 73.66% हो जाएगी. इस आईपीओ में कोई भी प्रीमियम देखने को नहीं मिलता.

5. Shanti Spintex Limited, Sheetal Universal Limited और Benchmark Computer IPO

यह आईपीओ जल्द ही मार्केट में देखने को मिल सकते हैं, हालांकि इन तीनों आईपीओ की तारीख नहीं बताई गई है, जल्द ही इनकी डेट आ सकती है. तो यह थे कुछ Upcoming IPO जो कि जल्द मार्केट में देखने को मिलेंगे और साथ ही साथ यह सभी आईपीओ शेयर बाजार में जबरदस्त रहने वाले हैं.

अगर आपको हमारी पोस्ट पढ़ कर लेटेस्ट इनफॉरमेशन मिली है तो आप इस पोस्ट को आगे सजा कर सकते हैं.

Related –

Leave a Comment