Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy : देश के सबसे बड़े यूट्यूबर संदीप महेश्वरी और बिजनेसमैन कोच विवेक बिंद्रा के बीच हुआ विवाद ! जानें क्या है पूरा मामला

Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy : इस समय यूट्यूबर संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा आपस में विवादों के कारण चर्चा में बने हुए हैं। संदीप माहेश्वरी के द्वारा डॉ विवेक बिंद्रा के बिजनेस स्कैम को एक्सपोज किया गया है, जिसमें बहुत से लोग संदीप माहेश्वरी के सपोर्ट में आए हैं।
संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा विवाद के बारे में जानने से पहले हम उनके बारे में जान लेते हैं, कि यह दोनों पर्सनालिटी कौन है ? जिनके कारण सोशल मीडिया पर भी जोरो-सोरों से हंगामा चल रहा है।

कौन हैं संदीप माहेश्वरी? || Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy

संदीप महेश्वरी भारत के एक मोटिवेशनल यूट्यूब पर है, जो की मोटिवेशन से संबंधित वीडियो डालते हैं। इनके द्वारा सेशन लिया जाता है, जिसमें यह सभी की समस्याएं सुनते हैं और उनके निवारण के बारे में बताते हैं। इनसे भारत के साथ-साथ विदेशो के लोग भी इंस्पायर होते है। हाल ही में इन्होंने बड़े-बड़े एंटरप्रेन्योर्स और बिजनेसमैन को अपने प्लेटफार्म पर इनवाइट किया था, जिनकी सक्सेस स्टोरी से लोगों को मोटिवेट किया।
इनकी यूट्यूब कम्युनिटी लगभग 28.2 मिलियन की है, जो कि यूट्यूब भारत की मोटिवेशनल फील्ड में सबसे बड़ी कम्युनिटी है। इनका इतना ज्यादा लोगों के बीच लोकप्रिय होने का दूसरा सबसे बड़ा कारण यह है, कि इन्होंने अभी तक इतनी बड़ी कम्युनिटी होने पर भी यूट्यूब ऐडसेंस को ऑन नहीं किया है। अर्थात यूट्यूब के द्वारा रुपए नहीं कमाते हैं। इसके अलावा संदीप महेश्वरी यूट्यूब के साथ-साथ एक बड़े बिजनेसमैन भी हैं, इनकी भारत की सबसे बड़ी इमेज वेबसाइट image bazzar है।

Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy

कौन हैं डॉ विवेक बिंद्रा? || Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy

डॉ विवेक बिंद्रा भारत के एक बिजनेसमैन और एंटरप्रेन्योर है। जो की आने वाले यूथ को बिजनेस करना सिखाते हैं, इसके लिए यह अपने ऑनलाइन कोर्सेज भी चलाते हैं। विवेक बिंद्रा ने बिजनेस की फील्ड में बहुत नाम कमाया है और साथ ही यह भारत के एक बड़े यूट्यूबर की लिस्ट में भी शामिल है। विवेक बिंद्रा ने बहुत से सेमिनार कंडक्ट किए हैं, जिनके द्वारा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाए हैं।
इसलिए, डॉक्टर विवेक बिंद्रा के नाम लगभग 20 से भी अधिक वर्ल्ड रिकॉर्ड शामिल है। इनके यूट्यूब चैनल पर लगभग 21.4 मिलियन की कम्युनिटी है और यह Bada Business कम्पनी/स्टार्टअप को रन करते हैं।

Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy

क्या है संदीप महेश्वरी विवेक बिंद्रा विवाद ? || Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy

मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी इस समय अपने यूट्यूब कम्युनिटी को बिजनेस के बारे में सीखा रहे हैं। इसी बीच संदीप महेश्वरी का एक वीडियो सामने आता है, जिसमें वह बिजनेस स्कैम को एक्सपोज करते वह नजर आ रहे हैं। इसमें बहुत से नए यूथ के लोग शामिल हैं, जिनके साथ बिजनेस के नाम पर पड़ा स्कैम हुआ है।
हालांकि संदीप माहेश्वरी के द्वारा इस सेशन में किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं लिया गया, जिसने स्कैम किया है। इस सेशन में लोगों ने बताया कि, उनके साथ कोर्स के नाम पर बड़ा धोखा किया गया है। भारत के किसी बड़े बिजनेसमैन ने कोर्सेस को बिजनेस में एक्सपर्ट बनाने के नाम पर सेल किया। कि इस कोर्स में बहुत बड़े-बड़े मैंटर की गाइडेंस दी जाएगी और आप बिजनेस करना सीख जाएंगे।
जिससे बहुत से लोगों ने इस कोर्सेस को खरीदा, इस कोर्सेस की कीमत लगभग ₹15000 से शुरू होकर 10 लाख रुपए तक की थी। जिसमें लाखों लोगों ने पार्टिसिपेट किया, लेकिन इस कोर्सेस में ऐसा कुछ नहीं था जिससे बिजनेस सीखा जा सके। संदीप माहेश्वरी के सेसन में बताएं गए व्यक्ति के अनुसार, इसमें सिर्फ बिजनेसमैन के नाम पर सेल्समैन बनाया जा रहा था।
इस सेशन के यूट्यूब पर अपलोड होते ही डॉ विवेक बिंद्रा ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। और संदीप माहेश्वरी के घर तथा आफिस में अपनी टीम के लोगों को भेजा। इसके बाद दोनों के बीच आपसी विवाद यूट्यूब कम्युनिटी के माध्यम से सामने आया।

संदीप महेश्वरी ने क्या कहा ? || Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy

संदीप महेश्वरी ने इस वीडियो के बाद अपनी पहली कम्युनिटी पोस्ट डाली, उसमें लिखा कि इस वीडियो के अपलोड होने के बाद मेरी टीम पर काफी ज्यादा प्रेशर आ रहा है कि इस वीडियो को यूट्यूब से डिलीट कर दिया जाए। लेकिन मैं इससे भयभीत होने वाला नहीं हूं और अब यह वीडियो यूट्यूब से डिलीट नहीं होगी। मेरे साथ मेरी पूरी यूट्यूब कम्युनिटी है और मैं समाज के हित के लिए कार्य कर रहा हूं। इसीलिए मुझको किसी भी तरह का कोई डर नहीं है और मैं इस Business Scam को एक्सपोज करके रहूंगा।

Sandeep Maheshwari Community Post


इसके पश्चात संदीप महेश्वरी ने दूसरी कम्युनिटी पोस्ट डाली, जिसमें डॉक्टर विवेक बिंद्रा का नाम स्पष्ट कर दिया। इस पोस्ट में लिखा कि, मेरे प्यारे विवेक एक और तुम बात करने की बात करते हो और दूसरी ओर से अपने लोगों को मेरे घर और ऑफिस में भेजते हो। वह भी एक बार नहीं बार-बार यदि आपको लगता है, कि आपकी ऐसी धमकियों से मैं डर जाऊंगा तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। किस-किस को डरा कर धमकाओगे, एक वीडियो डिलीट होगी तो हजारों वीडियो बनेगी। पब्लिक की पावर से CM और PM भी डरते हैं, तो तुम कौन सी चीज हो?

Sandeep Maheshwari Community Post

डाॅ विवेक बिंद्रा ने विवाद पर क्या कहा? || Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy

डॉक्टर बिंद्रा ने संदीप महेश्वरी की वीडियो के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैंने आपकी लेटेस्ट वीडियो Big Scam एक्सपोज्ड को देखा है। जिसमें मैंने अनुभव किया कि, इसमें मेरे बिजनेस से संबंधित बातें हो रही थी। इसलिए हम इसके बारे में ऑफिशियल आईडी पर बात करेंगे, जिसके कारण ऑडियंस के बीच कोई भी कंफ्यूजन न रहे।
मैं आपके शो पर एक बार फिर आना चाहूंगा और हम दोनों इसके बारे में बात करेंगे। मैं सभी प्रश्नों के पूरी ईमानदारी के साथ उत्तर दूंगा। ऑडियंस के मन में इससे संबंधित जो भी प्रश्न हैं, उनके बारे में भी ओपन माइंड से बात करेंगे। इसलिए आप इस वीडियो को डिलीट कर दो, मैंने इंफ्लुएंसर के लिए लीगल नोटिस को भी भेजा है। क्योंकि इस वीडियो को बिना किसी फैक्ट्स और लाॅजिक के बनाया गया है।

Vivek Bindra Reply

Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy News || संदीप महेश्वरी विवेक बिंद्रा विवाद न्यूज

संदीप महेश्वरी विवेक बिंद्रा विवाद के बीच संदीप महेश्वरी की एक नई पोस्ट सामने आई है, जिसमें संदीप महेश्वरी ने डाॅ विवेक बिंद्रा की सबसे बड़ी गलतियों का खुलासा किया है –

  1. डॉ विवेक बिंद्रा की पहली सबसे बड़ी गलती यह है, कि उनकी टीम ने इस वीडियो में किसी भी व्यक्ति या बिजनेस कम्पनी को टारगेट नहीं किया था। बल्कि लोगों के अवेयरनेस के लिए इस वीडियो को बनाया गया था, जिससे सभी लोग सचेत हो सके और किसी भी तरह के फ्राड से बच सकें। लेकिन इस वीडियो के अपलोड होते ही विवेक बिंद्रा इसमें कूद गए, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने ऐसा किया है।
  2. डॉ विवेक बिंद्रा की दूसरी सबसे बड़ी गलती यह है कि इस वीडियो के पश्चात यह अपने लोगों को मेरे घर और ऑफिस में भेजने लगे। मैंनै इन्हें बस एक बार अपने ऑफिस में बुलाया है, इसलिए यह ना तो मेरे दोस्त ने अपना ही दुश्मन, इन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।
  3. तथा विवेक की तीसरी सबसे बड़ी गलती है, कि वह वास्तव में इसके लिए कोई परिपक्व योजना बना रहे हैं।
Sandeep Maheshwari Community Post

ये भी पढ़ें :

1.Tata Nano EV 2024 : भारत में लांच होगी टाटा की पहली इलेक्ट्रिक नैनो ईवी कार ! रतन टाटा का सपना होगा साकार

2.Simple Dot One Electric Scooter : 151 Km की माइलेज के साथ मार्केट में लांच हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ! जानें फीचर्स और कीमत

Leave a Comment

Exit mobile version