Tejas Box Office collection : कंगना रनौत की तेजस का बाक्स आफिस पर नहीं चढ़ा रंग! अभी तक 2.83 करोड़ का कलेक्शन

कंगना रनौत की फिल्म Tejas Movie ने बाक्स आफिस पर अपना जलवा नहीं दिखा पाई। Tejas Box Office collection ने डायरेक्ट से लेकर निर्देशक और फिल्म कास्ट के अरमानों पर पानी फेर दिया।

Tejas Box Office collection ( तेजस बाक्स आफिस कलेक्शन )

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म तेजस को 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज किया गया। कंगना की यह फिल्म इस समय बहुत ही बुरे दौर से गुजर रही है क्योंकि पहले दिन ही इसके बहुत से शो को सिनेमाघरों से हटा दिया गया। जिसके कारण इस फिल्म की कमाई पहले दिन बहुत ही कम रही।


इस फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी आरएसबीपी है इसको डायरेक्ट बॉलीवुड के प्रसिद्ध डायरेक्टर सर्वेश मेवाड ने किया है, इसके प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला हैं। इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.25 करोड रुपए की कमाई की तथा दूसरे दिन भी इसका कलेक्शन भारत में लगभग 1.25 करोड़ तथा विदेश में 0.33 करोड़ रहा। हालांकि Tejas Box Office Collection ने कुल 2.83 करोड रुपए की कमाई अभी तक की है।

Tejas Movie की कहानी

तेजस फिल्म की कहानी फाइटर पायलट तेजस गिल के जीवन पर आधारित सच्ची घटना है। फिल्म में जिसकी किरदार को कंगना रनौत ने निभाया है। फाइटर पायलट तेजस गिल की इस कहानी में पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा कुछ हिंदुस्तानियों को पकड़ लेने की कहानी को दिखाया गया है, जिसमें तेजस गिल के द्वारा इन पकड़े हुए व्यक्तियों को आतंकवादियों से छुड़ाया जाता है।
भारतीय पायलट तेजस गिल की कहानी साहसी और वीरता का सबक है। जो कि भारतीयों को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान करती है। इस फिल्म के द्वारा तेजस गिल के जीवन के संघर्षों और सांसों की कहानी को बेहतर तरीके से दर्शाया गया है। इसी के साथ उनके पराक्रम से किस तरह से भारत को गर्व करना चाहिए। इसको यह फिल्म बेहतर तरीके से दिखाती है।

Tejas Movie trailerClick Here

Tejas Movie Cast ( तेजस मूवी कास्ट )

इस फिल्म की कास्ट में कुछ मुख्य कलाकार है, जिन्होंने इस फिल्म में बहुत ही जबरदस्त भूमिका निभाई है-

1.कंगना रनौत
2.अंशुल चौहान
3.वरूण मित्रा
4.अनुज खुराना
5.आर. भक्ति क्लेन
6.मिर्को कुआनी

Tejas Movie Review ( तेजस मूवी रिव्यू )

भारतीय वीरता को दर्शाने वाली इस फिल्म को कुछ मुख्य एजेंटीयों के द्वारा रिव्यू दिए गए हैं थे टाइम्स ऑफ़ इंडिया के द्वारा इसके रिव्यू करते हुए 3/5 की रेटिंग दी गई है, एनडीटीवी द्वारा इस फिल्म को 1/5 की रेटिंग, इंडिया टुडे के द्वारा 2/5 की रेटिंग तथा IMDb के द्वारा 7.1 / 10 की रेटिंग दी गई है।
यदि फिल्म से संबंधित दर्शकों की बात करें तो दर्शकों द्वारा इस फिल्म को लगभग पांच में से तीन की रेटिंग दी गई है। Tejas Box Office Collection ने फिल्म की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। क्योंकि इस फिल्म का बाक्स आफिस पर जादू नहीं चला पाया।

Tejas Movie Budget ( तेजस मूवी बजट )

कंगना रनौत की तेजस फिल्म 112 मिनट अर्थात् 1 घंटा 42 मिनट की फिल्म है। इस फिल्म को बनाने में 60 करोड रुपए का बजट आया है। जो कि बॉलीवुड की महंगी मेकर फिल्म्स में शामिल है।

ये भी पढ़ें :

1.Reliance Jio Satellite Internet : भारत में जियो ने 4G & 5G सैटेलाइट हाई स्पीड इंटरनेट सेवाएं की लांच, जानें किसको मिलेगा कनेक्शन

2.Dunki Movie 2023 : शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म दिसंबर में होगी रिलीज, ट्रेलर का इंतजार खत्म

FAQ :

Tejas फिल्म कब रिलीज हुई?

27 अक्टूबर 2023।

तेजस फिल्म की कहानी किस पर आधारित है?

भारतीय पायलट तेजस गिल।

Tejas Box Office Collection Day 1 कितना किया?

इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 1.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

तेजस फिल्म के लेखक तथा डायरेक्टर कौन हैं?

इस फिल्म के लेखक तथा डायरेक्टर सर्वेश मेवाड हैं ।

Leave a Comment

Exit mobile version