Xioami Redmi Note 13R Pro 5G मार्केट में बेहतरीन लुक और सस्ते दामों में हुआ लांच! देखें फीचर्स, कैमरा, डिस्प्ले तथा बैटरी

Xiaomi ने Redmi Smartphone की एक नई सीरीज मार्केट में लॉन्च की है। इस सीरीज का नया स्मार्टफोन Redmi Note 13R Pro 5G कंपनी ने चीन की मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जिसको आप भारत में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।

Xioami Redmi Note 13R Pro 5G ( रेडमी नोट 13आर प्रो )

Redmi अपने स्मार्टफोन को अमेजिंग फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च करती है। रेडमी की नई सीरीज Note 13R Pro है, जिसके स्मार्टफोन नई टेक्नोलॉजी पर आधारित होने वाले हैं। इस स्मार्टफोन में 5G टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसकी इंटरनेट कनेक्टिविटी बहुत ही जबरदस्त है। जो की 2G, 3G, 4G तथा 5G सभी नेटवर्क को कनेक्ट करता है।


रेडमी की इस नई सीरीज के स्मार्टफोन को तीन कलर में लॉन्च किया गया है, जो बहुत ही अमेजिंग लुक दे रहे हैं। इस स्मार्टफोन में डाईमेंसिटी 6080 प्रोसेसर दिया गया है, जिसका परफॉर्मेंस बहुत ही फास्ट है। जिसमें बिना हीटिंग तथा लेगिंग प्रॉब्लम से गेमिंग कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन वैरिएंट में 12 GB रैम तथा 256 GB की स्टोरेज को दिया गया है।

Redmi Note 13R Pro Dimensions ( रेडमी नोट 13r प्रो माप )

TypeSize
Height ( ऊंचाई )161.1 mm
Width ( चौड़ाई )75 mm
Thickness ( मोटाई )7.7 mm
Weight ( वजन )175 gram
Xiaomi Redmi Note 13 r Pro Dimensions

Redmi Note 13R Pro Display ( रेडमी नोट 13r प्रो डिस्प्ले )

रेडमी के Note 13r Pro स्मार्टफोन में OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसकी डिस्प्ले का साइज 6.67 इंच का है, जिसका रेजोल्यूशन साइज 1080*2400 है। इस स्मार्टफोन डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 395 ppi है। इसके प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने डिस्प्ले पर Corning Gorilla Glass दिया है।

Redmi Note 13R Pro Camera ( रेडमी नोट 13आर प्रो कैमरा )

Redmi Note 13R प्रो डबल कैमरा वाला स्मार्टफोन है। इसमें कैमरे को स्क्वायर डिजाइन दी गई है तथा इसके साइड में फ्लैशलाइट लगी हुई है। इस स्मार्टफोन के कैमरे की डिजाइन बहुत ही अमेजिंग है, जिसका लुक बहुत ही जबरदस्त दिया गया है।जो कि 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

Rear Wide Camera108 MP
Depth Camera 2 MP
Selfie Camera16 MP
Redmi Note 13R Pro Camera

Redmi Note 13R Pro Battery & Charger ( रेडमी नोट 13आर प्रो की बैटरी और चार्जर )

इस स्मार्टफोन में लिथियम पॉलीमर की 5000 mAH की बैटरी दी गई है। जिसका बैटरी बैकअप बहुत ही अच्छा है, इसमें Type C 2.0 की चार्जिंग दी गई है। जो की 33 Watt की चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन की चार्जिंग सुपर फास्ट चार्जिंग है, जो कि कुछ समय में ही 0-100% तक चार्ज हो जाता है। इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया गया है।

Redmi Note 13R Pro Specs ( रेडमी नोट 13r प्रो की विशेषताएं )

Smartphone Redmi Note 13r pro
CPU Type Octa Core
Processor Mediatek MT6833P Dimensity 6080
GPUMali-G57 MC2
Operating System Android 13, MIUI 14
Brightness1000 nits
Resolution1080×2400
Display Size 6.67 inch
FingerprintSide Fingerprint Sensor
FlashlightLED
Ram + Storage 12GB+256GB
ColorsBlack, Blue and Gold
Redmi Note 13r pro Specifications

Redmi Note 13R Pro Launch Date In India ( रेडमी नोट 13r प्रो की लांच तिथि )

इस स्मार्टफोन का अनाउंसमेंट अक्टूबर 2023 में किया गया। जिसको 20 नवंबर 2030 को चीन की मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। रेडमी कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन को भारत में जल्दी लॉन्च किया जाएगा, लेकिन अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी अब तक रेडमी ने नहीं दी है। लेकिन कुछ रिपोर्टों से मिली जानकारी के अनुसार, इस स्मार्टफोन को साल 2024 के अप्रैल महीने तक भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।

Redmi Note 13R Pro Price In India ( रेडमी नोट 13r प्रो की कीमत )

Redmi ने अपने इस स्मार्टफोन को चीन की मार्केट में 260 यूरो में सेल किया है, लेकिन इस स्मार्टफोन की भारत में क्या कीमत होगी ? इसको अभी तक रिवील नहीं किया है। इस स्मार्टफोन के अमेजिंग लुक और फीचर्स को देखते हुए तथा रिपोर्ट के अनुसार भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग ₹23,000 से ₹25,000 तक होने वाली है।

Redmi official websiteClick Here

ये भी पढ़ें :

1.Xiaomi 14 Pro Specs : Triple कैमरा और दमदार फीचर्स के साथ Xiaomi का नया स्मार्टफोन हो रहा है लांच, जानें कितनी है कीमत

2.IQOO 12 Pro launch Date In India : यह दमदार डस्टफ्री और वाटरफ्री स्मार्टफोन देने आ रहा है सबको टक्कर ! फीचर्स और लुक देखकर हो जाओगे खुश

Leave a Comment

Exit mobile version