Home Based Business Idea: 12 महीने चलने वाला बिज़नेस यहाँ देखें और लाखों रूपए कमाएं !

Home Based Business Idea: आप सभी को बता दे 12 महीने चलने वाला बिज़नेस हर कोई करना चाहते हैं और वें लोग सोचते हैं हमारे ग्राहकों की कोई कमी न हो और हमारे कमाई भी बहुत अच्छा हो लेकिन आप सभी को जानकारी देता हूँ 12 महीने चलने वाला बिज़नेस बहुत सारे हैं लेकिन आप सभी को कुछ ऐसे बताने वाले हैं जिसमे आप सभी की बजट के अंदर होना चहिये |

आप सभी को बता दे बिज़नेस आज के समय में सब लोग करना चाहते हैं और खुद का एक स्टार्टअप सुरु करना लेकिन इसमें कुछ लोग बिज़नेस के लिए आईडिया कर नहीं पाते और कुछ लोग बिज़नेस सुरु तो कर देते हैं लेकिन कैसे आगे के ओर लेना हैं यहाँ कुछ समझ नहीं पाते लेकिन आप सभी को हमारे लेख द्वारा बताने वाले हैं , आखिर बिज़नेस कैसे करते हैं और एक बड़ा स्टार्टअप बनाये इन सभी को समझने के लिए सुरु से लास्ट तक पढ़ें |

What Is Business In Hindi – बिज़नेस की परिभाषा क्या हैं ?

Home Based Business Idea

Home Based Business Idea – आप सभी को इनके कुछ परिभाषा को समझाने की कोसिस करता हूँ , बिज़नेस का मतलब ही प्रॉफिट और लोस हैं क्युकी कोई ब्यक्ति एक बिज़नेसमेन हैं और वें अपने कुछ भी प्रोडक्ट को सेल करते हैं, इनके सभी प्रोडक्ट मार्किट में पसंद आ गया ग्राहकों को तो सब सेल होजाएंगे तो इनसे इनका बहुत ज्यादा प्रॉफिट होगा लेकिन वहीँ दुसरे ओर इनके मार्किट पर एक भी प्रोडक्ट नहीं सेल होता हैं तो इसमें इनका लोस होता हैं | बिज़नेस एक Trading की तरह ही हैं कभी ज्यादा होगा तो कभी कम लेकिन बिज़नेस से लाखों रूपए कमाई जा सकते हैं |

चलिए दोस्तों हम आप सभी के लिए कुछ ऐसे बिज़नेस के विषय में बताने वाले हैं जिसमे 12 महीने चलता रहता हैं और उनसे लाखों से भी ज्यादा कमाया जा सकता हैं |

Home Based Business Idea – 12 महीने चलने वाला बिज़नेस लिस्ट

12 महीने चलने वाला बिज़नेस नामइन्वेस्टमेंट महीने की प्रॉफिट
मैडिकल शॉप₹ 1 lakh+₹ 30,000 – 40,000
ट्यूशन क्लास₹ 10,000₹ 30,000 – 35,000
मोबाइल रिपेयरिंग₹ 20,000 – 30,000₹ 30,000 +
जिम या फिटनेस सेंटर₹ 2 lakh+₹ 40,000 – 50,000
रेडिमेड कपड़े बेचना₹ 50,000₹ 25,000 – 30,000
YouTube ₹ 10,000₹ 50,000 +
Blogging₹ 10,000₹ 50,000 +
Tiffin Service₹ 20,000₹ 25,000 – 30,000

1. Home Based Business Idea – Medical Shop Business

Home Based Business Idea – आप सभी को बता दें इंसान आये दिन बीमारी से गुजरते हैं और वें लोग को मेडिसिन खाना बहुत जरुरी होता हैं क्युकी डॉक्टर लोग भी मेडिकल को ही रेफर करते हैं | अगर आप सभी कुछ पढाई लिखाई की हो और मेडिकल खोलना चाहते हैं तो सबसे पहेले इनके सभी सिस्टम को किसी दुसरे मेडिकल पर काम कर के सीखना होगा उसके बाद आप इस शॉप के लिए पैसे सेविंग करना होगा | एक अच्छा लोकेशन Choose करें ओर यहाँ शॉप खोलें |

Medical Shop Business खोले की प्रक्रिया

  • सबसे पहेले खुद को सीखना होगा उसके बाद कुछ पैसे सेविंग करें और एक अच्छा Place ख़रीदे |
  • यहाँ सब कुछ होने के बाद अपने शॉप को थोडा अच्छा साफ सफाई करें उसके बाद अपने मेडिकल पर कुछ मेडिसिन खरीदें ओर रखें |
  • अब आप अपना मेडिकल शॉप के लिए मार्केटिंग Advertise करें ताकि लोगों द्वारा पहुच पाए की यहाँ पर आपलोगों की शॉप हैं |
  • इसके बाद आप लोग अपने शॉप को एक आइन द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाए ताकि फ्यूचर में कोई प्रकार के परेशानी न हो |
  • उसके बाद आप लोग अपना बिज़नेस सुरु कर सकते हैं |

2. Home Based Business Idea – Tuition Class Center

Home Based Business Idea – पहेले नंबर पर कोचिंग पढ़ने वाला हैं | आप सभी को बता दे बहुत लोग कोचिंग भी पढ़ाते हैं | अगर आप सभी में से किसी का भी पढ़ाने में इंटरेस्ट हो तो आप इसको कुछ मात्र पैसे से सुरु कर सकते हैं | आज के दुनिया में सबसे ज्यादा एजुकेशन को देखते हैं इसलिए अपने माता-पिता बच्चों को कोचिंग भेज देते हैं | कोचिंग सुरु करने के लिए कुछ टिप्स हैं | आप सभी फ्री में ऑनलाइन भी पढ़ा सकते हैं ,इसमें अपना खुद का एक YouTube चैनल Open करें उसके बाद पढाना सुरु करदे , आप सभी को धीरे धीरे सक्सेस के ओर लेकर जायेगा |

Tuition Class Center के लिए प्रोसेस

  • कोचिंग सुरु करने से पहेले खुद एक बार सभी Subject को अच्छे से पढले उसके बाद पढ़ायें |
  • कोचिंग पढ़ाने के लिए एक ऐसे जगह सर्च करें जिसमे कोई परेशान न करें वें Place पूरा शांत हो जिससे आप अच्छे से पढ़ा पायेंगें |
  • आप सबसे पहेले खुद एक Individual पढ़ाये उसके बाद धीरे धीर अपना कोचिंग सेंटर सुरु करदें |
  • आप लोग अपना कोचिंग सेण्टर को लेकर एक advertise करें ताकि आपलोगों की सेण्टर को सब लोग जान सटे ओर सभी लोग पढने आयेंगे |

3. Home Based Business Idea – Mobile Repairing Service Center

Home Based Business Idea – आप सभी को बता दें हमारे भारत देश नहीं बल्कि पुरे वर्ल्ड में मोबाइल का यूज़ करते हैं और बहुत लोगों की मोबाइल भी ख़राब होते हैं , अगर आप लोगों में मोबाइल बनाने ने की इंटरेस्ट हैं तो यहाँ सर्विस आप लोगों के लिए बेस्ट हैं क्युकी यहाँ शॉप पुरे 12 महीने चलता हैं जिसमे आप बहुत अच्छे से कमाई कर सकते हैं |

Mobile Repairing Service Center Process

  • सबसे पहेले किसी Other के दुकान पर काम करना होगा क्युकी पहेले सीखना बहुत जरुरी होता हैं , उसके बाद खुद एक शॉप सुरु कर सकते हैं |
  • आप लोग इनके लिए एक अच्छा सा लोकेशन सेलेक्ट करें ताकि आपलोगों की शॉप बहुत अच्छा से चल सकें |
  • इसके बाद कुछ मोबाइल रिपेयरिंग के लिए समान लाये इनके लिए कुछ पैसे इन्वेस्ट करना होगा |
  • अब आप अपने शॉप की मार्केटिंग Advertise करें ताकि आपलोगों शॉप को सभी लोग जान पाएंगे |

4. Home Based Business Idea – Gym or Fitness Center

Home Based Business Idea – आज के समय में हर कोई अपनी बॉडी बनाना चाहता है और अपने शरीर को फीट रखना चाहता है. देखा जाए तो यह सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस आइडिया है जिससे आप बहुत सारा प्रोफिट पूरे वर्षभर कमा सकते है. जिम या फिटनेस सेंटर शुरू करन के लिए आपको कई जरूरी मशीने चाहिए होगी और साथ कुछ Trained स्टाफ भी चाहिए होगा |

5. Home Based Business Idea – Clothes Shop service

Home Based Business Idea – आप सभी के लिए एक ओर बेस्ट बिज़नेस प्लानिंग हे बहुत लोग कपड़ों के मामले में ज्यादा सीरियस होते हैं | ज्यादा तर बिकने वाले कपडे हैं सभी लोग नया नया कपडे पहनने की सौक रकते हैं |लड़की हो या लड़का सभी लोग अपने रहन सहन से परिचित रहते हैं क्युकी आजकल सबसे ज्यादा कपड़ों को देख कर पर्सनालिटी को जानते हैं |

इसलिए आप सभी एक छोटा सा कपडा शॉप खोले लेकिन इसमें आप सिर्फ 50 हजार का यूज़ करके बिज़नेस सुरु कर सकते हैं उसके बाद धीरे धीरे बजट बढ़ा सकते हैं लेकिन इस बिज़नेस में Income बहुत ज्यादा हैं | यहाँ shop को ओपन करने के लिए एक अच्छा सा प्लेस की चुनाव करें ताकि सभी ग्राहक असानी से आयें ओर आपलोगों की कमाई अच्छा हो |

6. Home Based Business Idea – YouTube Channel

Home Based Business Idea – आप सभी को बता दे की आज के दुनिया में सोशल मीडिया का डिमांड बहुत ज्यादा चल रहा है क्युकी सोशल मीडिया सभी लोग यूज़ कर के सच्छा कमाई भी कर रहे हैं | ऐसे में अगर आपको लगता हैं कि आप किसी भी विषय पर बहुत अच्छा बोलकर अपनी वीडियोस बना सकते हैं तो आप बेहद ही आसानी से YouTube और कंटेंट क्रिएशन की मदद से अपना एक बहुत अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। आप एक अच्छा YouTuber कैसे बन सकते हैं, इसकी जानकारी हमने नीचे दी हुई हैं।

  • YouTube चैनल सुरु करने से पहेले आपलोगों को एक अच्छा Niche का चुनाव करें और आपलोगों के पास Voice Skill भी होना जरुरी हैं |
  • उसके बाद अपने Niche According एक चैनल सुरु करें और डेली वीडियोस अपलोड करें |
  • यहाँ पूरा फ्री में सुरु कर सकते हैं लेकिन इसमें आप सभी जरुरी चींजे को खरीद सकते हैं Like – Mic , स्टंट ऐसे कुछ लेना होगा |
  • अब आप सभी वीडियोस बनाना सुरु करदें उसके बाद अपने चैनल पर अपलोड करें |

7. Home Based Business Idea – Blogging

Home Based Business Idea – आप सभी को बता दे की यहाँ एक ऑनलाइन पैसे कमाने का एक जरिया हैं इसमें कुछ करना नहीं होता हैं लेकिन आपलोगों के पास लिखने का Skill होना चाहिए बाकि कुछ नहीं | Blogging पुरे वर्ल्ड में फेमस हैं क्युकी यहाँ सभी लोग यूज़ कर रहें हैं इसके साथ साथ बहुत ज्यादा Income भी हो रहा हैं |

अगर आपलोग इसको सुरु करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ पैसे इन्वेस्ट करना होगा इसमें केवल एक Domain ओर WordPress को होस्ट करने के लिए एक Hosting की जरुरत होता हैं |

  • ब्लॉग्गिंग सुरु करने से पहेले आप सभी को इनके विषय में जानलेना चाहिए की Blog क्या हैं और इस ब्लॉग को कैसे करते हैं |
  • अगर यहाँ सब कुछ सिख गएँ होंगे तो कंटेंट्स कैसे लिखते हैं यहाँ सीखें उसके बाद Free Blogger पहेले करें उसके बाद प्रोफेशनल के ओर जाएँ |
  • WordPress से ब्लॉग न्सुरु करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ पैसे इन्वेस्ट करना होता हैं और इसको अपने बिज़नेस के तोर पर देख सकते हैं |

8. Tiffin Service

Home Based Business Idea – आप सभी को यहाँ जानकारी होगा जो की सभी लोग काम करने के लिए अपने अपने घर को छोड़ना पड़ता हैं और बहार देश में जाते हैं काम करने के लिए अब इसमें ओ लोग खाना किसी होटल में जा कर खाते हैं लेकिन आप सभी अपने सहर में कम पैसे इन्वेस्ट कर के टिफ़िन सर्विस चला सकते हैं इसमें कुछ करना नहीं होता हैं | आप अपने ही घर में सब कुछ बना कर इन सभी लोगों के पर अपना टिफ़िन पहुचाये इनसे आपलोगों की बहुत अच्छा Income हो सकता हैं |

  • सबसे पहेले आपलोगों को खाना पकाना आना चाहिए अगर नहीं आते हैं तो सिखले उसके बाद यहाँ सुरु करें |
  • एक अच्छा सा Location Choose करें ताकि आप सभी की यहाँ सर्विस बहुत अच्छा से चल सके |
  • टिफ़िन सर्विस के लिए कुछ जरुरी चीजे या कुछ मटेरियल को खरीदने के लिए कुछ Money इवेस्ट करें |
  • उसके बाद अपने शॉप को बैनर के साथ Advertise करें ताकि आपलोगों की शॉप पुरे लोगों तक पहुच सके |

Leave a Comment