Honda Sp125 Sports Edition : होंडा की स्पोर्ट्स बाइक दमदार माइलेज तथा फीचर्स के साथ मचा रही है धमाल, जानें कीमत

भारत में होंडा की दमदार स्पोर्ट्स बाइक Honda Sp125 Sports Edition नए फीचर्स के साथ जल्द ही लांच हुई है। इसमें 123.94 सीसी पावर के इंजन के साथ Disc पावरफुल ब्रेक दिए गए हैं। होंडा की स्पोर्ट बाइक का लुक लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है।

Honda Sp125 Sports Edition ( होंडा एसपी 125 स्पोर्ट्स बाइक )

होंडा कंपनी ने नई दमदार फीचर्स के साथ बाइक लॉन्च की है जिसको स्पोर्ट्स बाइक की तरह लुक दिया गया है। इसमें एडवांस डिजिटल टेक्नोलॉजी पर आधारित मीटर देखने को मिलेगा, जो की रियल टाइम माइलेज को बताता है। होंडा की इस बाइक को बहुत ही Classic डिजाइन दी गई है।

Honda Sp125 Sports Edition


होंडा इस बाइक को खरीदने पर ग्राहक को 10 साल की वारंटी पैकेज दे रहा है। जिसमें 3 साल स्टैंडर्ड वारंटी और 7 साल गारंटी शामिल है। होंडा की इस बाइक के फीचर्स और टेक्नोलॉजी के कारण इसकी सेल भारत में जबरदस्त तरीके से हो रही है। इस बाइक में ACG टेक्नोलॉजी को एक्टिवेट किया गया है जिसके द्वारा इसकी स्टार्टिंग बहुत ही धीमी आवाज में होती है।

Honda Sp125 Sports Edition Dimensions ( होंडा एसपी 125 माप )

BikeHonda Sp125
Length2020 mm
Width785 mm
Height1103 mm
Wheel Base1285 mm
Ground Clearance 160 mm
Seat Height 790 mm
Honda Sp125 Dimensions

Honda Sp125 Sports Edition Weight ( होंडा एसपी 125 वजन )

होंडा की एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन बाइक का वजन लगभग 116 किलोग्राम है। जोकि एक स्पोर्ट्स बाइक के लिए बहुत ही अच्छा हैवी वजन है।

Honda Sp125 Sports Edition Mileage ( होंडा एसपी 125 माइलेज )

होंडा की Sp 125 के इस नए मॉडल स्पोर्ट्स बाइक का माइलेज कंपनी के अनुसार अभी तक रिवील नहीं किया गया है। लेकिन कुछ रिपोर्टों के अनुसार यह स्पोर्ट्स बाइक लगभग 40-45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। जो की एक स्पोर्ट बाइक के अनुसार बहुत ही अच्छा माइलेज है। होंडा की यह बाइक कम कीमत पर बहुत अच्छा माइलेज देने वाली भारत की स्पोर्ट्स होंडा बाइक है।

Honda Sp125 Sports Edition Features ( होंडा एसपी 125 फीचर्स )

होंडा एसपी 125 स्पोर्ट्स बाइक फीचर्स और टेक्नोलॉजी को नीचे दिया गया है-

  • इसमें Advanced Digital Meter दिया गया है, जो की रियल टाइम माइलेज को दिखाता है।
  • इसके पिछले टायर में अच्छी ग्रिप और पकड़ दी गई है।
  • इसमें 123.94cc BS-VI नई टेक्नोलॉजी का इंजन दिया गया है।
  • इसकी स्टार्टिंग बहुत ही धीमी है, क्योंकि इसमें ACG टेक्नोलॉजी दी गई है।
  • इसमें enhanced Smart Power फीचर है।
  • इंजन के पास में Side Stand दिया गया है।
  • इसमें Sharp LED DC हैडलाइट दी गई है।
  • इसकी Rear Lamp पर डिजाइन दी गई है।
  • इसके टैंक को स्पोर्ट्स ग्राफिक्स डिजाइन किया गया है।
  • इसमें 5 Speed Transmission Gear हैं। जो कि पीछे की ओर पड़ते हैं।
  • CBS With Equalizer

Honda Sp125 Sports Edition Specifications ( होंडा एसपी 125 विशेषताएं )

Engine Type4 Stroke, SI Engine
Engine 123.94 cc
Engine Power 8Kw @ 7500 rpm
Torque10.9 N-m @ 6000 rpm
Front Brake Disc 240 mm
Rear Brake Drum 130 mm
Battery12 V, 4.0 Ah
Gear5
Tank Capacity 11.2 L
ColourHeavy Grey, Decent Blue
Tyre TypeTubeless
Honda Sp125 Sports Bike Specifications

Honda Sp125 Sports Edition Colours ( होंडा एसपी 125 बाइक कलर्स )

Honda ने अपनी Sp125 बाइक को अमेजिंग कलर में लांच किया है।

No.Colours
1.Heavy Grey
2.Decent Blue
Honda Sp125 Sports Colours

Honda Sp125 Sports Edition Price ( होंडा एसपी 125 कीमत )

भारत में होंडा Sp 125 स्पोर्ट्स बाइक की कीमत 90,000 रुपए से शुरू होती है, जो की 1,00,000 रूपए तक जाती है। इस होंडा बाइक पर 10 साल का वारंटी पैकेज मिलता है। एसपी 125 स्पोर्ट बाइक किफायती कीमत में एक अच्छी दमदार स्पोर्ट्स बाइक है।

Honda Sp125 Sports BikeClick here

ये भी पढ़ें :

1.Volvo EM90 Specs : वाल्वो की यह इलेक्ट्रिक व्हीकल सिंगल चार्जिंग में 738 किलोमीटर दौड़ेगी, नई टेक्नोलॉजी सेंसर और 21 स्पीकर से है लैस

2.Volvo EX90 Specifications : भारत में दुनिया की सबसे अधिक सिक्योरिटी सेफ्टी फीचर्स वाली SUV होने वाली है लांच, टेक्नोलॉजी देखकर हो जाओगे खुश!

Leave a Comment