Volvo EX90 Specifications : भारत में दुनिया की सबसे अधिक सिक्योरिटी सेफ्टी फीचर्स वाली SUV होने वाली है लांच, टेक्नोलॉजी देखकर हो जाओगे खुश!

भारत में वॉल्वो कार कंपनी के द्वारा जल्द ही इलेक्ट्रिकल SUV Volvo EX90 लांच होने वाली है। इस मिनीवैन के सिक्योरिटी और फीचर्स बहुत ही जबरदस्त है, जोकि Volvo की पहली इलेक्ट्रिक कार है।

Volvo EX90 ( वाॅल्वो ईएक्स 90 )

व्हीकल कंपनी वोल्वो अपने सिक्योरिटी फीचर्स को लेकर बहुत ही ज्यादा सजक रहती है। Volvo भारत में EX90 मिनी वैन को जल्द ही लॉन्च करने वाला है जो कि इस कंपनी की पहली फुल इलेक्ट्रिकल व्हीकल है। इस व्हीकल में कंफर्टेबल, स्थिरता और टेक्नोलॉजी की नई तकनीक को इस्तेमाल किया गया है। इसको बनाने में सभी प्राकृतिक मटैरियल का इस्तेमाल किया गया है जो की बिल्कुल नेचर से जुड़ी हुई है।

Volvo EX90


कंपनी का दावा है कि इस व्हीकल में 15 परसेंट रीसायकल स्टील, 25% रीसायकल एल्यूमिनियम और लगभग 50 किलो रीसाइकिल प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है।यह इलेक्ट्रिक व्हीकल सिंगल चार्ज करने पर 600 किलोमीटर चलती है जो की बहुत ही पावरफुल भी है। इसमें सिक्योरिटी बहुत ही शानदार दी गई है जो की दुनिया की सबसे बेहतरीन सिक्योरिटी है। क्योंकि इसमें नई टेक्नोलॉजी के साथ नए सेंसर और कैमरा का 360 डिग्री प्रोटैक्शन दिया गया है।
वोल्वो व्हीकल मिनीवैन में Lido-Sensor दिया गया है जो इस मिनीवैन की Roof के फ्रंट पर लगा हुआ है। इसकी विशेषता है कि यह व्हीकल के आसपास का लगभग 250 मीटर का क्षेत्र कवर करता है। जिसके अनुसार इसके सेंसर आने वाली किसी भी स्थिति का पहले ही आंकलन कर लेते हैं। यह टेक्नोलॉजी इस नए era की एडवांस टेक्नोलॉजी है।

Volvo EX90 Dimensions ( वाॅल्वो ईएक्स 90 डाइमेंशन )

Volvo EX90 व्हीकल की माप से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है –

Hight1744mm
Length 5037mm
Width 1964mm
width including Mirror 2113mm
Wheelbase 2985mm

Volvo EX90 Headlight ( वाॅल्वो ईएक्स 90 हैडलाइट )

वाल्वो ईएक्स एसयूवी में LED हैडलाइट्स को दिया गया है।इसकी फ्रंट हैडलाइट हैमर ( हथौड़ा ) के आकार की हैं, जिसमें लाइट फोकस फीचर्स भी दिया गया है। जो आटोमेटिक फोकस बदलने पर अन्दर से बाहर की ओर निकलती है। इसी के साथ फ्रंट में फुल LED लाइट लाइन को भी शामिल किया गया है।
इसमें बैक लाइट को C आकार का दिया गया है, जिसका लुक देखने में बहुत ही लक्जरी लगता है।

Volvo EX90 Specifications ( वाॅल्वो ईएक्स 90 स्पेसिफिकेशंस )

Volvo EX90 की विशेषताएं मुख्यता कम्फटेवल, सिक्योरिटी और टेक्नोलॉजी है, जोकि नीचे दी गई हैं-

  • Volvo की यह पहली Fully Electrical Vehicle है।
  • Volvo की यह 7 सीटर मिनीवैन है, जिसमें बहुत ही कम्फटेवल तरीके से बैठ सकते हैं।
  • इसके दो वैरियंट हैं एक सिंगल इंजन तथा दूसरा डबल इंजन है।
  • इसका सिंगल इंजन 279 hp का है, जो 8.4 सेकण्ड में 0-100 km/h की स्पीड पर आ जाती है। इसकी Torque 490 Nm है।
  • इस व्हीकल का डबल इंजन 517 hp का है, जो मात्र 4.9 सेकंड में 0-100 की स्पीड पर दौड़ने लगती है। इसकी Torque 910 Nm है।
  • इस वाल्वो व्हीकल की अधिकतम पावर 380 kw की है।
  • इसकी Top Speed 180 किलोमीटर/ घंटा की है।
  • यह कार आटोमेटिक एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर पर चलती है।
  • इसमें फ्रंट तथा बैक कैमरा सहित लगभग 8 कैमरा दिए गए हैं।
  • इसकी सिक्योरिटी डाइविंग के लिए 16 अल्ट्रासोनिक सेंसर दिए गए हैं।
  • यह सभी सेंसर एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जोकि डाइविंग सेफ्टी में सहायक हैं।
  • इसमें Lido Sensor छत पर दिया गया है, जो सेफ्टी के मामले में बहुत ही एडवांस टेक्नोलॉजी है।
  • इसकी व्हील्स लगभग 22 इंच की हैं।
  • Volvo EX90 की बैटरी 111 kWh की है, जो सिंगल चार्जिंग में 600 किलोमीटर तक चलती है। यह फुल चार्ज लगभग 30 मिनट में हो जाती है।
  • यह मिनीवैन 10 मिनट की चार्जिंग में लगभग 180 किलोमीटर तक चलती है।
  • इस इलेक्ट्रिक मिनीवैन में Reverse Charging फीचर दिया गया है, जिससे किसी अन्य व्हीकल को भी चार्ज कर सकते हैं।
  • इस व्हीकल में फ्रंट तथा बैक बोनट में स्टोरेज दिया गया है। जिसमें सूटकेस या अन्य सामान को रख सकते हैं।
  • इसमें 5G टेक्नोलॉजी को दिया गया है, साथ ही इसके अपग्रेड भी कम्पनी के द्वारा दिए जाएंगे।

Volvo EX90 Interior ( वाॅल्वो ईएक्स 90 इंटीरियर )

Volvo की EX90 सीरीज मिनीवैन का इंटीरियर बहुत ही लक्जरी है –

  • इसके फ्रंट सीट पर 14.5 इंच की स्क्रीन दी गई है तथा इसमें Main Dashboard दिया गया है। जिसके द्वारा इलेक्ट्रिकल व्हीकल कंट्रोल होती है।
Volvo EX90
  • इसमें नेचुरल फाइबर्स को इस्तेमाल किया गया है। यह बिल्कुल लेदर फ्री है।
  • इसके Main Dashboard पर Single Ac दी गई है।
  • इसके सेंटर में एक स्पीकर दिया गया है।
  • इस Minivan में Sunroof दी गई है, जो कि जबरदस्त लुक देती है।
  • Volvo EX90 में कम्फटेवल सीट दी गई हैं, जो बहुत ही आरामदायक हैं।

Volvo EX90 Mileage ( वाॅल्वो ईएक्स 90 माइलेज )

Volvo EX90 fully इलेक्ट्रिकल मिनी वैन है, जो 111 kWh बैटरी की सिंगल चार्जिंग पर 600 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस वाल्वो एसयूवी की टाप स्पीड 180 किलोमीटर/घंटा की है।

Volvo EX90 Launch Date In India ( वाॅल्वो ईएक्स 90 लांच डेट )

वोल्वो की ईएक्स-90 सीरीज मिनी वैन को भारत में वर्ष 2024 को लांच किया जाएगा। हांलांकि भारत में वोल्वो की आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा अभी तक इसकी निश्चित तिथि का अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। इस कार को चीन और जर्मनी में कंपनी के द्वारा लांच किया जा चुका है।

Volvo EX90 Price in India ( वाॅल्वो ईएक्स 90 प्राइस इन इंडिया )

भारत में वोल्वो की मिनी वैन Volvo EX90 की कीमत लगभग 1.3 करोड़ से 1.7 करोड़ तक होने वाली है। क्योंकि यह इस कंपनी की लग्जरी एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित इलेक्ट्रिकल एसयूवी है।

ये भी पढ़ें :

1.The Railway Men True Story : भोपाल गैस रिसाव घटना पर आधारित बेब सीरीज द रेलवे मेन का ट्रेलर हुआ लॉन्च, जानें क्या है सच्ची घटना और कब होगी रिलीज ‌

2.The Legend of Hanuman Season 3 : ‘ द लीजेंड ऑफ हनुमान ‘ के तीसरे सीजन का एलान, जानें कब रिलीज होगी एनिमेटेड सीरीज

Leave a Comment