Honor x9b 5G : भारत में हाॅनर का 108MP कैमरा 256 GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन होने वाला है लांच! लुक और फीचर्स देखकर हो जाओगे खुश

भारत में हाॅनर स्मार्टफोन कंपनी जल्द ही 108 MP कैमरा के साथ Honor x9b 5G मोबाइल लांच करने वाली है। इस स्मार्टफोन को सिंगापुर,दुबई और चीन में लॉन्च किया जा चुका है, अब भारत की मार्केट में भी आने वाला है।

Honor x9b 5G ( हाॅनर x9b 5G )

भारत में हॉनर स्मार्टफोन की बहुत बड़ी मार्केट है, जिसका कारण इस स्मार्टफोन की डिजाइन और फीचर्स है। हॉनर का नया स्मार्टफोन Honor x9b 5G लांच होने वाला है, जोकि 5जी टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसमें लैदर बैंक कवर दिया गया है, जिसको 4 कलर में लांच किया जाएगा। इसमें गोलाकार Rear Camera डिजाइन दी गई है। जिसकी कैमरा क्वालिटी बहुत ही शानदार दी गई है।

Honor x9b 5G


Honor x9b स्मार्टफोन में Curved Design को दिया गया है, इसी के साथ इसमें (12+8) GB Ram और 256 GB के स्टोरेज है। इस स्मार्टफोन को स्विट्जरलैंड ने 5 स्टार की Rating Certificate दिया है, जोकि हॉनर दुनिया का पहला 5 स्टार रेटिंग स्मार्टफोन बन चुका है।

Honor x9b 5G Processor ( हाॅनर x9b 5G प्रोसेसर )

हानर x9b 5G स्मार्टफोन में 4nm Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 दिया गया है। यह प्रोसेसर स्मार्टफोन की स्पीड को हाई करता है और इसकी परफॉर्मेंस को बहुत ही जबरदस्त बनाता है।

Honor x9b 5G Specs ( हाॅनर x9b 5G स्पेसिफिकेशंस )

Honor x9b 5G स्मार्टफोन की टेक्नोलॉजी और फीचर्स बहुत ही अमेजिंग दिए गए हैं –

  • इस स्मार्टफोन की लम्बाई 75.5 mm, चौड़ाई 7.98 mm तथा ऊंचाई 163.6 mm है।
  • इस स्मार्टफोन का वजन 185 ग्राम है।
  • इसमें 35 वाट का चार्जर दिया गया है तथा Type C चार्जिंग है।
  • इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 का प्रोसेसर है। जिसका Refresh Rate 120Hz का है।
  • इसमें 12GB Ram + 8GB Turbo Ram दी गई है, जो की 20 GB हो जाती है।
  • इसमें 256 GB स्टोरेज है, जोकि एक बहुत ही शानदार है।
  • इसमें Dual Sim फीचर्स हैं, लेकिन Memory card का पोर्ट नहीं है। जोकि स्मार्टफोन में नीचे स्लाट दिया गया है।
  • इस स्मार्टफोन को Curved Display डिजाइन दी गई है।
  • इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले साइज 6.78 इंच है।
  • इसमें 1.5K Ultra Bright वाली Amoled Display दी गई है, इसकी चमक 1200 nits है।
  • इसकी डिस्प्ले Resolution 2652*1200 है।
  • इसका Operating system MagicOS 7.2 है तथा यह Android 13 पर आधारित है।
  • इसमें 108MP Main Rear Camera, 5MP Ultra Wide Angle तथा 2MP Macro Triple Circular कैमरा दिया गया है।
  • इसका Selfie Camera 16 MP का दिया गया है।
  • इसकी बैटरी 5800 mAH की है, जोकि एक पावरफुल बैक अप देती है।
  • इस स्मार्टफोन की बैटरी सिंगल चार्जिंग में 3 Day बैंक अप देती है।
  • इसी के साथ वीडियो प्लेइंग पर 19 घंटा तथा आनलाइन गेमिंग पर 12 घंटा बैटरी चलती है।

Honor x9b 5G launch Date In India ( हाॅनर x9b 5G लांच डेट )

हानर कम्पनी स्मार्टफोन Honor x9b 5g की बहुत ही जल्द भारत में लांच होने वाली है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स और लुक बहुत ही मॉडर्न दिया गया है। कुछ रिपोर्टों के अनुसार दुबई और सिंगापुर में लांचिंग के बाद इसको भारत में फरवरी 2024 में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि अभी तक इसकी अधिकारी वेबसाइट के द्वारा कोई भी सूचना नहीं दी गई है।

Honor x9b 5G Price in India ( हाॅनर x9b 5G प्राइस )

भारत में Honor x9b स्मार्टफोन की कीमत लगभग 25,000-28,000 रूपए तक होने वाली है। हालांकि अभी तक कंपनी के द्वारा भारत में इस स्मार्टफोन के प्राइस को रिवील नहीं किया गया है।

Honor x9b 5G SmartphoneClick Here

Honor x9b 5G Review ( हाॅनर x9b 5G रिव्यू )

इस स्मार्टफोन के फीचर्स और टेक्नोलॉजी की बात करें तो काफी हद तक सही है, इसकी डिस्प्ले 1.5K की अल्ट्रा ब्राइट रेजोल्यूशन के साथ शानदार दी गई है। लेकिन इसकी कीमत को देखते हुए ,इसका प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 काफी हद तक सही है। कैमरा क्वालिटी भी इसमें बहुत ही जबरदस्त है क्योंकि इसमें 108 MP वाला रियर कैमरा अच्छी क्वालिटी देता है।

ये भी पढ़ें :

1.Tablet Diwali Offer 2023 : टाॅप 5 टेबलेट की सेल बढी, कीमतों में 50% से अधिक का डिस्काउंट जल्दी खरीदें

2.Diwali Offer On iPhone 13 : Apple का दिवाली ऑफर सब लोग खरीद पाएंगे, आइफोन 13 पर हजारों की छूट! जल्दी खरीदें

FAQ :

भारत में हानर x9b 5G कब लांच होगा?

हानर का यह स्मार्टफोन भारत में फरबरी 2024 को लांच होगा।

Honor x9b 5G का प्रोसेसर कौन सा है?

इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 का प्रोसेसर दिया गया है।

Leave a Comment