Honor 90 Pro Launch Date In India : ऑनर लाया है 200 MP Main कैमरा वाला धांसू स्मार्टफोन !फीचर्स और लुक देखकर हो जाओगे खुश, जानें कीमत

भारत में Honor का 200 MP बाला धांसू स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने वाला है। Honor 90 Pro Launch Date In India कंपनी के द्वारा रिवील कर दी गई है। इस स्मार्टफोन में नया प्रोसेसर और जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Honor 90 Pro ( ऑनर 90 प्रो )

ऑनर कंपनी अपने स्मार्टफोन की डिजाइन और लुक के साथ-साथ दमदार फीचर्स के लिए जानी जाती है।जल्द ही ऑनर का ऐसा ही एक ट्रिपल कैमरा स्मार्टफोन मार्केट में लांच होने वाला है। इस स्मार्टफोन के कैमरे को बहुत ही यूनिक डिजाइन दी गई है, जिसके कारण इस कमरे से ली गई फोटो बहुत ही क्लियर क्वालिटी में आती है।

Honor 90 Pro Launch Date In India
Honor 90 Pro Launch Date In India

ऑनर ने अपने इस स्मार्टफोन को ज्वेलरी डिजाइन के अनुसार बनाया गया है। जिसमें डिस्प्ले को भी 4 Curved Lamination टेक्नोलॉजी के अनुसार डिजाइन किया गया है। ऑनर का यह बहुत ही पतला अल्ट्रा हाई फ्रीक्वेंसी डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है। इसमें यूजर्स की आंखों की समस्या के बारे में भी बहुत ध्यान दिया गया है, जिसके लिए इस स्मार्टफोन में आई प्रोटक्शन टेक्नोलॉजी को दिया गया है।

Honor 90 Pro Dimensions ( ऑनर 90 प्रो की माप )

Honor 90 Pro Dimensions
लंबाई 163.8mm
चौड़ाई 74.8mm
मोटाई8.1mm
वजन192 gram
Honor 90 Pro Launch Date In India

Honor 90 Pro Display ( ऑनर 90 प्रो डिस्प्ले )

ऑनर के‌ 19 प्रो स्माटफोन में अमोलेड 3840 हर्ट्स अल्ट्रा हाई फ्रीक्वेंसी वाली डिस्प्ले दी गई है। इस डिस्प्ले का साइज 6.78 इंच अर्थात 111.5 सेंटीमीटर स्क्वायर है तथा इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्स है। इसमें 1.07 बिलियन कलर दिए गए हैं। ऑनर 90 प्रो में Streamline Four Curved Display डिजाइन है। इसी के साथ डिस्प्ले ब्राइटनेस 1600 nit दी गई है तथा पिक्सल डेंसिटी 437 ppi है।

Honor 90 Pro Camera ( ऑनर 90 प्रो कैमरा )

ऑनर 19 प्रो स्माटफोन में Rear ट्रिपल कैमरा दिए गए हैं इसमें ड्यूल फ्लैशलाइट भी शामिल है। इसमें बैक कैमरे की डिजाइन 4 कैमरे की तरह अलग-अलग दी गई है। इसमें 200 MP का अल्ट्रा क्लियर कैमरा दिया गया है, जिसमें हार्डवेयर सुपर HDR टेक्नोलॉजी दी गई है। जिसको फोकस एंगल f/1.9 दिया गया है। इसमें अल्ट्रा वाइड मैक्रो लेंस कैमरा 12 MP तथा टेलीफोटो पोट्रेट लेंस कैमरा 32 MP का है।
इस स्मार्टफोन में दो सेल्फी कैमरा दिए गए हैं जिसमें Main Front Camera 50MP तथा Depth Camera 2MP का है। इस स्मार्टफोन में लगभग 50x की Zooming दी गई है।

Rear CameraFront Camera
200 MP Ultra Clear Main50 MP Main
32 MP Telephoto Portrait lens2 MP Depth
12 MP Ultra Wide Angle Macro lens
Honor 90 Pro Camera
Honor 90 Pro Launch Date In India
Honor 90 Pro Launch Date In India

Honor 90 Pro Processor ( ऑनर 90 प्रो प्रोसेसर )

ऑनर 19 प्रो स्माटफोन में नई जनरेशन का प्रोसेसर दिया है। जो कि Snapdragon 8+ Gen 1 है, इसमें ग्लोबल कूलिंग सिस्टम टेक्नोलॉजी दी गई है। इस प्रोसेसर के कारण स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस बहुत ही फास्ट हो जाता है। इस पर गेमिंग भी कर सकते हैं।

Honor 90 Pro Battery And Charger ( ऑनर 90 प्रो के बैटरी और चार्जर )

इस स्मार्टफोन में 5000 mAh क्षमता वाली लीथियम आयन पॉलीमर की बैटरी दी गई है। जो कि 100 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें Type C 2.0 चार्जिंग दी गई है। ऑनर 19 प्रो स्माटफोन की चार्जिंग बहुत ही फास्ट है, जिसके कारण मात्र 15 मिनट में 56% बैटरी चार्ज हो जाती है।

Honor 90 Pro Specifications ( ऑनर 90 प्रो की विशेषताएं )

Honor 90 ProSpecifications
Chipset first Generation Snapdragon 8+
CPU Type Octa Core
GPUAdreno 730
Operating system Android 13/ MagicOS 7.2
Display Size6.78 inch
Display Type3840Hz Ultra High Frequency Amoled Display
Brightness 1600 nits
Pixel Density 437 ppi
Ram & Storage 16GB+256GB/ 12GB+256GB / 16GB/512GB
Weight 192 gram
Display Resolution 2700*1224
Battery5000 mAh
Charging100 Watt Fast charging
ColoursStar Diamond Silver, ICE feather Blue, Gloss Black & Ink jade Green
Honor 90 Pro Specifications

Honor 90 Pro Launch Date In India ( भारत में ऑनर 90 प्रो की लांच तिथि )

ऑनर कंपनी ने 19 प्रो स्माटफोन का अनाउंसमेंट 29 मई 2023 को किया था। जिसको 7 जून 2023 की तिथि को चीन की मार्केट में लॉन्च कर दिया गया। अब इस स्मार्टफोन को भारत की मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है, जो कि साल 2024 के जनवरी या फरवरी महीने में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसका भी ऑफिशल अनाउंसमेंट कंपनी के द्वारा अभी तक नहीं किया गया है।

Honor 90 Pro Launch Date In India
Honor 90 Pro Launch Date In India

Honor 90 Pro Price In India ( भारत में ऑनर 90 प्रो की कीमत )

हॉनर कंपनी के 19 प्रो स्माटफोन की कीमत भारत में ऑफिशियल अभी तक अनाउंसमेंट नहीं की गई है। लेकिन कुछ रिपोर्टों की जानकारी के अनुसार, भारत की मार्केट में ऑनर 19 प्रो स्माटफोन की कीमत लगभग 40,000 रूपए के आसपास होने वाली है।

Honor 9 Pro Launch Date In India

ये भी पढ़ें :

1.OnePlus 12 Launch Date In India : वनप्लस 12 स्मार्टफोन की लांच तिथि का हुआ अनाउंसमेंट! दमदार फीचर्स आए सामने

2.Xioami Redmi Note 13R Pro 5G मार्केट में बेहतरीन लुक और सस्ते दामों में हुआ लांच! देखें फीचर्स, कैमरा, डिस्प्ले तथा बैटरी

Leave a Comment