Redmi Note 13 Pro 5G Launch Date in India – 200 MP कैमरे वाला ताबड़तोड़ फीचर्स से लैस स्मार्टफोन जल्द होगा लौंच! 

Redmi Note 13 Pro 5G Launch Date in India – Xiaomi का सबब्रैंड Redmi एक ऐसी मोबाइल कंपनी है जो बहुत बेहतर स्मार्टफोन्स देती है और उसके प्राइस भी बहुत कम होते है रेडमी ने कुछ हफ्ते पहले ही Redmi Note 13 सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया है और अब खबर आ रही है कि जल्द ही यह स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च हो सकता है इस फोन की रेंज की बात करें तो यह पॉकेटफ्रेंडली होने की पूरी उम्मीद है। आइये Redmi Note 13 Pro 5G Launch Date in India के बारे में जानते हैं

Redmi Note 13 Pro 5G Launch Date in India 

रेडमी नोट 13 प्रो के भारत में लौंच होने की बात करे तो कम्पनी ने यह ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है कि यह हैंडसेट भारत में 30 नवम्बर तक लौंच होने की तारीख तय की गयी है। फोन में तरह-तरह के फीचर्स दिए गए हैं और भारत में इस सेट की कीमत 17,930₹ रखी गई है। 

Redmi Note 13 Pro 5G Specification’s (स्पेसिफिकेशन्स)

Redmi Note 13 Pro फोन एंड्राइड सिस्टम पर ऑपरेट करता है और इसमें 512 GB इनबिल्ट स्टोरेज है, Note 13 Pro एक ड्यूल सिम स्पोर्ट मोबाइल है। इस मोबाइल का डाईमेंशन 161.15*74.24*7.98 mm (Height*Width*Thickness) है। इस मोबाइल का वजन 187 ग्राम है। फोन को 4 कलर वेरियंट्स मे लौंच किया गया है ये चार कलर Black, White, Silver और Blue है। 

इस फोन की कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, USB टाइप C, GPS, NFC और 3G, 4G (इंडिया मे LTE नेटवर्क द्वारा उपयोग किये जाने वाले बैंड 40 स्पोर्ट के साथ) है। Note 13 Pro में सेंसर की बात करे तो इसमें एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमिटर और फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। 

Redmi Note 13 Pro 5G Display (डिस्प्ले)

Note 13 Pro में 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है इसका डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दी गयी है। साथ ही इसका Aspect Ratio 20:9 है। इस फोन में ब्राइटनेस सपोर्ट बहुत अच्छा है क्योंकि इसके अंदर 1800 निट्स का ब्राइटनेस सपोर्ट दिया गया है जो बेहद काबिले तारीफ है। साथ ही फोन का जो डिस्प्ले है बैजल लेस है और इसका जो डिजाइन है वह पंचहोल डिजाइन है। 

Redmi Note 13 Pro 5G Camera (कैमरा)

Note 13 Pro स्माटफोन में भी शानदार कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल का दिया गया है यह कैमरा एंगल के साथ वीडियो दिखाता है और इसका सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल के साथ दिया गया है, और इसमें स्टोलर्ड कैमरा 2 MP के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए जो कैमरा दिया गया है वह 16 MP का कैमरा है। और बाकी कैमरा फीचर्स में डिजिटल जूम, HDR, ऑटो फ्लेश, फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स शामिल है। 

Redmi Note 13 Pro 5G Launch Date in India

Redmi Note 13 Pro 5G Hardware (हार्डवेयर) 

Redmi Note 13 Pro 5G के हार्डवेयर की बात करे तो इसका प्रोसेसर मॉडल मीडियाटेक डिमेंसिटी 7200 अल्ट्रा है। इसकी RAM 16 GB दी गयी है जो मोबाइल को बिना हैंग हुए बिना किसी परेशानी के आसानी से चलने मे मदद करती है। साथ ही इसकी इंटरनल स्टोरेज भी 512 GB दी गयी है जिससे आपको स्टोरेज की कोई परेशानी नही आयेगी। 

Redmi Note 13 Pro 5G Software (सॉफ्टवेयर)

Note 13 Pro 5G मे सभी फीचर्स बेहद बेहतरीन है और सवाल है इसके सॉफ्टवेयर का तो इसमें जो ऑपरेटिंग सिस्टम है वह Android का है जो MIUI 13 पर बेस्ड है। 

Redmi Note 13 Pro 5G battery & Charger (बैटरी एंड चार्जर) 

Note 13 Pro में 5100 MAH की पावरफुल बैटरी दी गई है इस फोन की बैटरी लिथियम पॉलीमर से बनी है साथ ही इस फोन की बैटरी को चार्ज करने के लिए 67W का फास्ट चार्जिंग दिया गया है कम्पनी ने यह दावा किया है कि फोन को 100% चार्ज करने के लिए सिर्फ 44 मिनट ही लगेंगे। और इसको चार्ज करने के लिए USB टाइप C केबल दी गयी है।

ALSO READ

Leave a Comment