Maruti Wagon R Flex Fuel Launch Date –  बहुत जल्द मारुति लौंच करने जा रही है अपना 1st Flex Fuel Vehicle

Maruti Wagon R Flex Fuel Launch Date – मारुति सुजुकी एक बेहद किफायती और विश्वास वाली कार कंपनी है जिस पर हर एक हिंदुस्तानी का विश्वास बना हुआ है क्योंकि ये कार कंपनी कभी भी अपने कस्टमर को मायूस नही करती है। साल 2023 की शुरुआत में दिल्ली में ऑटो एक्सपो हुआ था जहाँ पर मारुति सुजुकी ने अपनी WagonR हैचबैक को पब्लिक के सामने उपस्थिति दर्ज करवाई थी,

लेकिन बात करे कि Maruti Wagon R Flex Fuel Launch Date की तो इसके बारे मे कंपनी ने साफ कहा है कि जब तक भारत मे आसानी से फ्लेक्स फ्यूल उपलब्ध नही हो जाता तब तक उसके लिए अपने इस मॉडल को बिज़नेस टर्म के मुताबिक प्रोडक्शन करने मे मुश्किल होगी। कम्पनी ने कहा है कि वह साल 2025 तक अपने Flex-fuel Program को शुरू कर सकती है।

Maruti Wagon R Flex Fuel Launch Date

मारुति सुजुकी कंपनी ने जो बात कही है उसके मुताबिक WagonR Flex Fuel वर्जन को सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की हेल्प लेकर डिजाइन करवाया गया है और इसको डेवलप किया गया है यह मॉडल का प्रोटॉटाइप पेट्रोल और ईथेनॉल के मिश्रण से चल सकने में सक्षम है।

Maruti Wagon R Flex Fuel Launch Date

इस मिक्सचर का अनुपात 20 परसेंट (E20) और 85 परसेंट (E85) बताया गया है।  कंपनी ने यह दावा किया है कि मारुति सुजुकी कार का पहला फ्लेक्स फ्यूल मॉडल कंपैक्ट सेगमेंट में आएगा इसे 2025 तक लांच करने की पूरी संभावना है,

यहां यह भी बताते चले कि Maruti Suzuki अपनी CNG प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को भारत में एक्सपेंड करने का विचार कर रही है और साथ ही साथ आने वाले कुछ सालों मे मारुति स्ट्रांग हाइब्रिड इंजिन मॉडल और प्युर-इलेक्ट्रिक मॉडल वेहिकल्स बाजार मे लाने वाली है।

What is The Flex Fuel Technology (फ्लेक्स फ्यूल ईंधन क्या है)

फ्लेक्स फ्यूल इंजन एक नई टेक्नोलॉजी है, अगर कोई गाड़ी में फ्लेक्स फ्यूल इंजन होता है तो यह गाड़ी एक से ज्यादा तरह के फ्यूल को या ईंधन को सपोर्ट कर सकती है अर्थात् यह वेहीकल एक से ज्यादा ईंधन से चल सकती है। इस तरह की गाड़ी को बनाते समय बहुत सारे बदलाव इंजन और फ्यूल सिस्टम में किए जाते हैं जिस वजह से यह गाड़ी भी पेट्रोल से चलने वाली गाड़ी की तरह ही दिखाई देती है।

फ्लेक्स फ्यूल ईंधन से चलने वाली गाड़ियों का इस्तेमाल करने से पेट्रोल का इस्तेमाल कम होगा और प्रदूषण में कमी आएगी साथ ही कॉस्ट कटिंग में भी मदद मिलेगी इस तरह की तकनीक से कार्बन उत्सर्जन में कमी आ सकती है।

Maruti Wagon R Flex Fuel Design & Interior (डिज़ाइन & इंटीरियर)

WagonR के इस मॉडल के इंटीरियर की बात करे तो इंटीरियर में एक डुअल टोन बेज और ब्लेक कलर मिलने की संभावना है और साथ हु इस व्हीकल मे स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी के साथ 7 इंचटच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, रियर पार्किंग सेंसर, 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील्स, कीलेस एंट्री के साथ सेंट्रल लॉकिंग, डुअल एयरबेग और इबीडी के साथ ABS जैसे कमाल के फीचर्स मिलेंगे।

There will be a reduction in carbon emissions (कार्बन उत्सर्जन मे कमी आयेगी)

बात करें फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली इस गाड़ी की तो यह रेगुलर पेट्रोल इंजन की तुलना में 79% तक कम कार्बन उत्सर्जन करें जबकि इसके परफॉर्मेंस में कोई भी कमी नहीं आएगी और ना ही इसका पावर कम होगा, WagonR E85 ईंधन पर चलेगी जो रेगुलर पेट्रोल इंजन के मुकाबले कम कार्बन प्रोड्यूस करेगा।

Maruti Wagon R Flex Fuel Production Start From 2025 (2025 से प्रोडक्शन स्टार्ट होने की उम्मीद)

कंपनी ने कहा है कि वह अपना पहला फ्लेक्स फ्यूल इंजन व्हीकल 2025 तक लॉन्च करेगी क्योंकि अगर वह इससे पहले लॉन्च करती है तो कंपनी को फायदा नहीं मिल पाएगा जो उसे मिलना चाहिए क्योंकि भारत में अभी फ्लेक्स फ्यूल का उत्पादन बहुत कम है या ऐसा माहौल नहीं है की फ्लेक्स फ्यूल वाली गाड़ियां सस्टेन कर सके

इसलिए (Maruti Wagon R Flex Fuel Launch Date) मारुति सुजुकी को अपने पहले फ्लेक्स फ्यूल ईंधन वाहन लांच करने में समय लगेगा और वह 2025 तक अपना पहला व्हीकल WagonR FFV लौंच करेगी। अब समय ही यह बताएगा कि कार के वेरियंट और FFV वेरिएंट की प्राइस मे कोई डिफ्रेंस होगा या नही? साथ ही कंपनी अपने इस प्रोटोटाईप का प्रोडक्शन नवंम्बर, 2025 तक ही शुरू करेगी।

ALSO READ

Leave a Comment