Tata Tiago Ev के चाहने वालो के लिए ख़ुशख़बरी ख़रीदे सिर्फ 1 लाख रूपये मैं जल्दी करे ऑफर सीमित समय के लिए

Tats Tiago Ev Big Discount: दोस्तों अगर आप भी Tata Tiago Ev कार लेना चाहते हैं,पर आपका भी बजट कम हैं,तो कम बजट मैं आप भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक ड्रीम कार खरीद सकते हैं,इस कार मैं आपको कीमत कम होने के साथ-साथ काफी एक्सपेंसिव फीचर्स के साथ काफी अच्छे कलर ऑप्शन और काफी सारी रेंज भी देखने को मिलेगी,जिससे आपको अपनी पहली ड्रीम कार खरीदने मैं आसानी होगी|

तो चलिए taazastories.com की इस पोस्ट मैं हम आपको पूरी जानकारी देंगे की Tata Tiago Ev के चाहने वाले कैसे इस कार को सिर्फ 1 लाख रूपये मैं खरीद सकेंगे, लेकिन उसके लिए Tata Tiago EV के इस प्लान को डिटेल में समझे और साथ ही साथ इसके इलेक्ट्रिक फीचेर्स, ड्राइविंग रेंज, बैटरी पैक, चार्जिंग ऑप्शन के साथ और भी इंट्रेस्टिंग फीचेर्स की कंप्लीट डिटेल को भी जान लीजिए।

Tata Tiago EV On Road Price

दोस्तों भारत देश मैं लगातार वाहनों की बढ़ती खरीद को देखते हुए हर कम्पनी की एक दूसरे को टक्कर देने की होड़ लगी हुई हैं, जिसमे टाटा मोटर्स ने अपनी एक अलग छवि बनायीं हुई हैं, बात करे (Tata Tiago EV) टाटा टियागो ईवी के एक्सई वेरिएंट प्राइस रेंज की तो टाटा ने 8,69,000 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर इसे बाजार मैं उतरा हैं, ओर टाटा टियागो ईवी की ऑन रोड प्राइस 9,05,345 रूपये तक देखने को मिलेगी|

Tata Tiago EV ने बाजार मैं Tata Tiago EV के चार वेरिएंट एक्सई, एक्सटी, एक्सज़ेड+ और एक्सज़ेड+ लक्स को बाजार मैं उतारा है, जिनकी एक्स शोरूम कीमत 9,87,000 से लेकर 13,72,000 रूपये तक देखें को मिल सकती हैं|

Tata Tiago EV Finance Plan

Tata Tiago EV Car को खरीदने के लिए अगर आपके पास 9 लाख रुपये का बजट नहीं है,तो भी आप इस इलेक्ट्रिक कार को 1 लाख रुपये की आसान डाउन पेमेंट देकर अपने घर ले जा सकते हैं|

अगर आपके पास 1 लाख रुपये का बजट है, तो ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की जानकारी देने वाले इस कैलकुलेटर के अनुसार, बैंक की और से 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट की इस रकम को कम करते हुए, शेष बचे हुए 8,05,345 रुपये का लोन जारी किया जा सकता है,और इस लोन पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर के आस पास ब्याज लिया जाएगा|

टाटा टियागो इवी कार के बेस मॉडल पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी, उसके बाद बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित की गई 5 साल की अवधि के दौरान हर महीने 17,032 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी, ऊपर बताये गए प्लान को आप अपने बजट के हिसाब से भी एडजस्ट कर सकते हैं|

अगर आप अपनी डाउन पेमेंट 1 लाख से ज्यादा करते हैं तो इससे आपकी EMI या क़िस्त की रकम भी होगी, साथ ही आप अपनी के किस्तों की निर्धारित समय सीमा को 5 साल या उससे भी कम कर सकते हैं, समय सीमा कम होने पर व्याज़ भी काम लगता हैं, Tata Tiago EV के लिए इस फाइनेंस प्लान की डिटेल को पढ़ने के बाद अगर आप इस Tata Tiago EV Car को खरीदना चाहते हैं,तो अपने नज़दीकी टाटा कार के शोरूम पर विज़िट करे|

Tata Tiago Ev Specification & Key Features

Feature Details
Price₹ 9.19 – 12.77 Lakh
Price₹ 9.19 – 12.77 Lakh
Fuel TypeElectric
Driving Range (km)5 people
Seating Capacity3 years or 125000 km
NCAP Rating (Best – 5 Star)4 Star (Global NCAP) star NCAP Rating
Warranty3 Years or 125000 km
Battery Warranty8 Years or 160000 km
Battery Capacity19.2 kWh
Size3769 mm L X 1677 mm W X 1536 mm H
Waiting Period4 – 6 Weeks

Tata Tiago Ev Specification & Key Features की बात करें तो टाटा आज के समय में भरोसेमंद ब्रांड है, तेजी से बदलते इस समय मैं अगर देखा जाये तो इलेक्ट्रिक कारों का भी चलन चालू हुआ हैं और कही न कही, हमने और आपने इलेक्ट्रिक कार को खरीदने या समझने का प्रयास जरुर किया होगा, पर नई टेक्नॉलजी और ज्यादा प्राइस रेंज की बजह से हम इसे कतराते हैं|

इसे समय आप टाटा टियागो इवी को खरीद कर एक अच्छा कदम उठा सकते हैं, क्युकी यह एक अच्छी ब्रांड की सेफ कार होने के साथ-साथ 10 लाख से कम कीमत मैं आपको देखने के लिए मिल जाती हैं , पर अब हम देखेंगे ये सिर्फ असल मैं अच्छी कार हैं या सिर्फ एक बजट कार है|

Seating Capacity

दोस्तों Tata Tiago EV Car एक फैमिली कार हैं,और बात की जाये इसकी सीटिंग कपीसिटी की तो इसमें ज्यादा से ज़्यादा पांच लोग आराम से बैठकर अपनी फैमिली के साथ आरामदायक सफर को इन्जॉय कर सकता हैं|

Tata Tiago Ev Charging Battery Pack & Range

Tata Tiago EV इलेक्ट्रिक कार में चार चार्जिंग मोड दिए गए हैं, जिसमे 15ए सॉकेट चार्जर, 3.3 किलोवाट एसी चार्जर,7.2 किलोवाट एसी चार्जर और डीसीटी फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट करती है, टाटा की यह कार 7.2 किलोवाट एसी चार्जर के जरिये 3.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है, जबकि डीसी फ़ास्ट चार्जर के द्वारा इसे 10 से 80 प्रतिशत  चार्ज होने में लगभग 57 मिनट का समय लगता हैं|

Tata Tiago EV की बेटरी के बारे मैं बात करे, तो इसमें दो बैटरी पैक के ऑप्सन दिये गए हैं, जो कि 19.2 किलोवाट और 24 किलोवाट के होते हैं,इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर इन बैटरी पैक्स के साथ क्रमशः 61पीएस/104एनएम और 75 पीएस/114 एनएम का आउटपुट देती है, टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार 19.2 किलोवाट बैटरी पैक के साथ 250 किलोमीटर की रेंज तय करती है, तथा 24 किलोवाट बैटरी पैक के साथ 315 किलोमीटर तक की रेंज या दुरी  तय करती हैं।

Tata Tiago Ev Safety & Electric Features

सुरक्षा या सेफ्टी की अगर बात की जाये तो इस कड़ी मैं टाटा ब्रांड सबसे आगे होता है, Tata Tiago Ev एक बजट कार होने के साथ मैं एक सेफ और मज़बूत कार भी हैं, किसी दूसरी कम्पनी की गाड़ियों पर सेफ्टी के मामले में भरोसा करना थोड़ा मुश्किल होता हैं, पर टाटा की इस कार मैं पैसेंजर की सुरक्षा के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एबीएस के साथ ईबीडी और रियरव्यू कैमरा फीचर दिए गए हैं जो फिर से टाटा की इस कार को अपने आप मैं एक बेहरत बनाते हैं|

बात करे अगर इसके म्यूजिक और एल्क्ट्रिक सिस्टम की तो,टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार में चार-स्पीकर वाला हार्मन साउंड सिस्टम,एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, फोल्डेबल ओआरवीएम, रेन सेंसिंग वाइपर और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो अपने आप मैं एक बेहतर और जरुरी फीचर मालूम होते हैं,इसके अलावा टाटा की इस कार मैं क्रूज कंट्रोल और रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।

Tata Tiago Ev Interior & Exterior Features

दोस्तों अगर बात करे हम Tata Tiago Ev के रेगुलर मॉडल की तो इसके मुकाबले इंटीरियर में कोई खास चेंजेस नहीं किए गए हैं,मगर इंटीरियर ज्यादा प्रीमियम नजर आ रहा है,टाटा ने अपनी इस कार को इलेक्ट्रिक लुक देने के लिए इसके टॉप वेरिएंट में लेदरेट,अपहोल्स्ट्री और कुछ जगह पर ब्लू एसेंट्स दिए गए हैं, इसके अलावा टाटा की इस कार में ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, क्रूज कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रेन सेसिंग वायपर्स जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं|

जेड कनेक्ट के लिए रिमोट जियो-फेंसिंग, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, डायग्नोस्टिक रिपोर्ट, ऑन-फोन/वॉच रेंज और बैटरी डीटेल्स जैसे अनेक फीचर्स दिए गए हैं, ये कनेक्टिविटी ऑप्शंस एक इलेक्ट्रिक कार के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं, ताकि हम यह कार खरीदते हैं तो होने वाली असुविधाओं से बचने के लिए हम हमेशा चार्ज और चार्जिंग स्टेटस की लगातार निगरानी कर सके|

 दोस्तों वैसे तो हमें Tata Tiago Ev के सारे लुक्स हमेशा से ही बहुत अधिक पसंद आए हैं, पर बात करे Exterior की तो इंटीरियर के मुकाबले जितना खास नहीं हैं, पर इसके ये अपने सेगमेंट में बेस्ट लुकिंग हैचबैक है, क्लोज्ड ऑफ ग्रिल और स्टील व्हील्स पर एयरो स्टाइल व्हील कैप्स के साथ इसका इलेक्ट्रिक वर्जन बहुत ही स्टाइलिश नजर दिखाई दे रहा है|

Exterior लगता तो रेगुलर टियागो की ही तरह है,मगर आपको फ़्यूल मॉडल और इलेक्ट्रिक वर्जन के बीच का फर्क आसानी से समझ में आ जाएगा, इसमें दिया गया लाइट ब्लू कलर का ऑप्शन तो काफी आकर्षक है, मगर कंपनी को ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए और भी कलर ऑप्शन रखने चाहिए थे, फिलहाल इसके मौजूदा लाइनअप में प्लम, सिल्वर और व्हाइट कलर के ही ऑप्शंस दिए गए हैं।

Tata Tiago Ev Boot Space

दोस्तों Tata Tiago Ev में बूट स्पेस देखकर ये तो आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता हैं, की टाटा ने अपनी इस कार को बनाते समय अपने ग्राहकों की सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया हैं, टाटा की इस कार मैं आपको 240 लीटर का बूट स्पेस दिया गया हैं, जिसमे आप दो सूटकेस रख सकते हैं,पर चार्जिंग कैबल के चलते बूट स्पेस थोड़ा घिरता हुआ नजर भी आता है|

इसमें स्पेयर व्हील वाले स्पेस में बैट्री पैक को रख दिया गया, जिसे देखर ये पता चलता हैं, की इस कार में स्पेयर व्हील नहीं मिलेगा और केवल पंचर रिपेयर किट से ही काम चलाना पड़ेगा, जो की कार के साथ ऑफर की जा रही हैं, बूट कवर के नीचे कुछ और स्पेस भी दिया गया है, मगर यहां ऑनबोर्ड चार्जर कवर के साथ फिट नहीं होता है, बेहतर पैकेजिंग से यहां चार्जर रखने की अच्छी जगह बन सकती थी,अब आगे हम कलर (रंग) ऑप्शनस के बारे मैं जानेंगे।

Tata Tiago Ev Colors Options

Tata Tiago Ev: वैसे तो टाटा ने अपनी Tata Tiago Ev कार को 5 अलग-अलग कलर (रंगों) में बाजार मैं उतारा हैं, जिनमे ट्रॉपिकल मिस्ट, सिग्नेचर टील ब्लू, डेटोना ग्रे, प्रिंसटाइन वाइट, मिडनाइट प्लम जैसे कलर आपको नीचे देखने की मिलेंगे,पर इस समय टाटा टिआगो इवी का सिग्नेचर टील ब्लू कलर बाजार मैं खास तौर पर ज्यादा देखने को मिल रहा हैं|

Tata Tiago Ev Pros & Cons

PROS CONS
10 लाख रुपये से कम की कीमत पर एक बेहतरीन ईवी पैकेज कार हैं. टियागो पेट्रोल एएमटी से लगभग 4 लाख रुपये ज्यादा महंगी,सिर्फ इलेक्ट्रिक तकनीक के लिए भुगतान कर रहे हैं.
200 किमी की रेंज शहरी निवासियों के लिए पर्याप्त है.200 किमी रेंज का मतलब है कि यह पूरी तरह से एक सिटी कार है.
स्मूथ ड्राइव, कोई गियर नहीं, लाइट कंट्रोल और कॉम्पैक्ट आकार इसे एक अच्छी सिटी कार बनाते हैं.कुछ गलतियाँ जैसे कि शिफ्टर पर “पी” मोड, अलॉय व्हील, एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट आदि.
अच्छी तरह से डिज़ाइन किए गए अंदरूनी हिस्से आकर्षक और उपयोगकर्ता के अनुकूल हैंयह बिल्कुल नई तकनीक है, इसलिए इसमें समस्याएं और परेशानियां हों सकती हैं.
फन टू ड्राइव के लिए स्पोर्ट ड्राइव दिया गया है इसमें जो की फिर से एक अच्छा फीचर्स हैं.छोटे बैट्री पैक का ऑप्शन ज्यादा प्रैक्टिकल नहीं लगता हैं

Conclusion

यदि आप ईवी क्रांति में शामिल होना चाह रहे हैं, तो टियागो ईवी निश्चित रूप से आगे बढ़ने का रास्ता है, इसमें कॉम्पैक्ट आयाम हैं, सुरक्षा में उच्च रैंक है, चलाने के लिए किफायती है, और एक सुविधा संपन्न कार है और इस कीमत पर, टाटा टियागो ईवी एक बेहतर कार है,जो एक ईवी भी है और आपके शहर मैं हर तरह की सड़को पर आसानी से चलाई जा सकती है।

Related:

Leave a Comment

Exit mobile version