OnePlus 12 Launch Date In India : वनप्लस 12 स्मार्टफोन की लांच तिथि का हुआ अनाउंसमेंट! दमदार फीचर्स आए सामने

वनप्लस ने 12 सीरीज स्मार्टफोन लांचिंग का अनाउंसमेंट कर दिया है। OnePlus 12 launch date in India में भी जल्द ही वनप्लस के इवेंट में लांच कर दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन सीरीज में बहुत-सी नई टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती हैं।

OnePlus 12 Launch Date In India ( वनप्लस 12 लांच तिथि )

वनप्लस कंपनी चीन में 4 दिसंबर 2023 को 4:30 pm पर एक बहुत बड़ा इवेंट आयोजित कर रही है। जिसका अनाउंसमेंट वनप्लस के अधिकारी वेबसाइट पर किया गया है। इस इवेंट के दौरान वनप्लस अपने दो स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। जिसमें वनप्लस की 12 सीरीज भी शामिल है।


इस इवेंट के दौरान 12 सीरीज का स्मार्टफोन OnePlus 12 को लांच किया जाएगा। इसमें नई टेक्नोलॉजी और दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। कुछ रिपोर्टों से मिली जानकारी के अनुसार, चीन के पश्चात वनप्लस 12 स्मार्टफोन को भारत में एक इवेंट के द्वारा जनवरी या फरबरी 2024 में लॉन्च करने की तैयारी में है।

OnePlus 12 Launch Date In India EventClick Here

OnePlus 12 Display ( वनप्लस 12 डिस्प्ले )

वनप्लस के इस स्मार्टफोन में Punch Hole डिस्प्ले डिजाइन है। इस डिस्प्ले का साइज 6.82 इंच अर्थात 17.32 सेंमी है। OnePlus 12 में Amoled 2k panel डिस्प्ले दी गई है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1440* 3168 है तथा इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इस डिस्प्ले का Ratio 20:9 दिया गया है। इसकी पिक्सल डेंसिटी लगभग 510 ppi है।
इसके प्रोटेक्शन के लिए V5 का ग्लास दिया गया है। जो कि एक मजबूत सुरक्षा देता है। इसकी डिस्प्ले Brightness लगभग 1200 nits है।

OnePlus 12 Camera ( वनप्लस 12 कैमरा )

वनप्लस ने अपने 12 सीरीज स्मार्टफोन में ट्रिपल Circular कैमरा डिजाइन दी है। जिसका Main कैमरा 50MP का है तथा इसमें ड्यूल एलइडी फ्लैशलाइट देखने को मिलती हैं। वनप्लस नहीं इसकी फ्रंट कैमरा की जानकारी अभी तक रिवील नहीं की है, जिसमें कुछ नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

OnePlus 12Camera
Main50 MP
Ultra Wide50 MP
Telephoto64 MP
Front 32 MP
OnePlus 12 Camera

OnePlus 12 Battery And Charger ( वनप्लस 12 बैटरी तथा चार्जर )

इस स्मार्टफोन में 5400mAh क्षमता वाली लिथियम पॉलीमर की बैटरी दी जाएगी। यह स्मार्टफोन 100 Watt की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, इसकी चार्जिंग Type C प्रकार की है।

ONEPLUS 12 Specifications ( वनप्लस 12 विशेषताएं )

OnePlus 12Specifications
CPU Type Octa Core
Operating system Android 14
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Rear Camera 50MP+50MP+64MP
Front Camera 32 MP
Display Size 6.82 inch or 17.37 cm
DisplayAmoled
Ram8GB/16GB
Storage256/512 GB
UIOxygen OS
Battery 5400 mAh
Oneplus 12 Specifications

OnePlus 12 Price ( वनप्लस 12 प्राइस )

वनप्लस कंपनी ने 12 सीरीज के स्मार्टफोन का प्राइस अभी तक आधिकारिक तौर पर रिवील नहीं किया है। लेकिन कुछ रिपोर्टों के अनुसार वनप्लस 12 स्मार्टफोन की कीमत 11 सीरीज के स्मार्टफोन से अधिक होने वाली है। अतः भारत में OnePlus 12 स्मार्टफोन की कीमत लगभग ₹70,000-80,000 रुपए होगी।

Oneplus 12 launch date in India

ये भी पढ़ें :

1.Xioami Redmi Note 13R Pro 5G मार्केट में बेहतरीन लुक और सस्ते दामों में हुआ लांच! देखें फीचर्स, कैमरा, डिस्प्ले तथा बैटरी

2.Xiaomi 14 Pro Specs : Triple कैमरा और दमदार फीचर्स के साथ Xiaomi का नया स्मार्टफोन हो रहा है लांच, जानें कितनी है कीमत

3.2024 KTM Duke 390 : केटीएम की ड्यूक 390 के लुक ने मचाया धमाल ! जबरदस्त फीचर्स के साथ हुई लॉन्च जानें कीमत, टाॅप स्पीड, माइलेज, विशेषताएं

FAQ :

OnePlus 12 Launch Date In India क्या है ?

वनप्लस के इस स्मार्टफोन को भारत में साल 2024 को जनवरी या फरबरी महीने में लॉन्च किया जाएगा।

वनप्लस 12 कब लांच होगा?

वनप्लस 12 स्मार्टफोन को चीन में 4 दिसंबर 2023 को इवेंट के दौरान लांच किया जाएगा।

Leave a Comment

Exit mobile version