Top 10 Bollywood movies in 2023 – अब चमका बॉलीवुड का सितारा, इस सुपरस्टार ने 2023 में बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया! 

Top 10 Bollywood movies in 2023 – साल बॉलीवुड मे बड़ी संख्या में फिल्मे रिलीज़ हुई जिनमे से कुछ बेहतरीन फिल्मों मे बॉक्स ऑफिस पर जम कर अपना जलवा दिखाया और ताबड़तोड़ कमाई करने मे कामयाब रही। कमाई करने के साथ-साथ कुछ फिल्मों ने क्रिटिक्स को भी खुश कर दिया और क्रिटिक्स से भी वाहवाही लूट ली।

साल 2023 मे सफल होने वाली ज्यादातर फिल्मों मे बड़े सुपरस्टार्स का बोलबाला था और ये फिल्मे भी बहुत बड़े बजट पर बनी थी। बताते चले कि जो फिल्मे सफल रही उनमे मसाला फिल्मों का बोलबाला था। दोस्तो आपको इस अर्टिकल मे हम Top 10 Bollywood movies in 2023 के बारे मे बताने वाले है और इन फिल्मों की जो हमने रैंकिंग तय की है उसका आधार फिल्म को मिली IMDM रेटिंग, पॉपुलेरिटी और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है।

Top 10 Bollywood movies in 2023

2023 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए गोल्डन ईयर साबित हुआ है क्योंकि पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड की फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नही कर रही थी लेकिन इस साल कई एसी फिल्मे आई जो जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई ही नही की बल्कि ताबड़तोड़ कमाई की। साथ ही फिल्म डाइरेक्टर्स ने भी अपनी इमेजिनेशन & एनर्जी के जरिये फिल्मों मे जान फूंकने मे कोई कसर नही छोड़ी और अब ऑडियंस भी बॉलीवुड की फिल्मे देखकर खुश नज़र आ रही है।

अब हम साल 2023 के आखिरी महीने दिसम्बर मे है ऐसे मे अब हम आपको बताते है कि 2023 की 10 सबसे बेहतरीन फिल्मे कोनसी है जिनको देखने का मन बार बार करता है।

10. Bholaa

अजय देवगन अभिनीत फिल्म भोला एक इंडियन एक्शन थ्रिलर फिल्म है इस फिल्म को FFफ़िल्म्स, रिलायन्स इंटरटेंमेंट, T-Series और ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स ने साथ मिलकर प्रोड्युस की है भोला, तमिल फिल्म कैथी की रीमेक है जिसमे अजय देवगन लीड रोल मे है। साथ मे तब्बू, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा और गजराज राव, विनीत कुमार भी अहम भूमिका मे है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 111 करोड़ का कलेक्शन किया और बात करे IMDB रेटिंग की तो इसे 10/5.9 दी गयी है।

9. Tu Jhoothi Main Makkaar

तु झूठी मैं मक्कार फिल्म साल 2023 मे रिलीज़ होने वाली एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म को लव रंजन ने डाइरेक्ट किया है और मूवी के राइटर्स राहुल मोदी और रंजन है। इस फिल्म को T-Series और लव रंजन ने प्रोड्युस किया है इस फिल्म के जरिये रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर ने एक फिल्म मे तीन साल बाद वापस काम किया है।

फिल्म मे अनुभव सिंह बस्सी और डिंपल कपाड़िया ने भी अहम रोल अदा किया है। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 220 करोड़ रुपये कमाए। और IMDB रेटिंग 10/6 है। साथ ही Top 10 Bollywood movies in 2023 में 9वें नंबर पर है

8. The Kerala Story

विपुल अमृतलाल द्वारा प्रोड्युस और सुदीप्तो सेन द्वारा डाइरेक्ट The Kerala Story 2023 मे रिलीज़ होने वाली एक हिंदी भाषी ड्रामा फिल्म है इस फिल्म की लीड रोल मे अदा शर्मा, योगीता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी शामिल है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 303 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया जिससे यह फिल्म 2023 की पांचवी हाइएस्ट ग्रोसिंग मूवी बन गयी है और IMDB रेटिंग 10/7.2 दी गयी है।

7. Gadar 2

गदर 2 के प्रोड्यूसर और डाइरेक्टर अनिल शर्मा है और लेखक शक्तिमान तलवार है। यह फिल्म सनी देओल की साल 2001 मे आई गदर का नेक्स्ट पार्ट है इस फिल्म के लीड रोल मे सनी देओल, अमिषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा है जो गदर मे भी थे। इस फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के आसपास फिल्माई गयी है।

मूवी मे तारा सिंह आस पास घूमती है जो अपने बेटे चरणजीत “जीते” को बचाने के लिए पाकिस्तान चला जाता है। मूवी ने ताबड़तोड़ कलेक्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी और पूरे वर्ल्ड मे 606 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। साथ ही Top 10 Bollywood movies in 2023 में 7वें नंबर पर है बताते चले मूवी का बजट सिर्फ 60 करोड़ रुपये ही था और गदर 2 को IMDB रेटिंग 10/5.2 दी गयी थी।

6. Jailer

रजनीकांत स्टारर साल 2023 मे रिलीज़ हुई यह मूवी एक शानदार तमिल मूवी है यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है जिसको नेल्सन दिलीप कुमार ने डाइरेक्शन दिया है और सन पिक्चर्स के कलानिधि मारन ने प्रोड्युस किया है इसके लीड रोल मे रजनीकांत के अलावा विनायकान, रम्या कृष्णन, बसंत रवि, तमन्ना भाटिया, सुनील, मिरना मेनन और योगी बाबू सपोर्टिंग रोल मे है।

इसकी कहानी एक रिटायर्ड जेलर के आस पास घूमती है जिसका मिशन एक सनकी मूर्ति स्मगलर को पकड़ना है। फिल्म दमदार है। रजनीकांत की इस फिल्म ने खूब जमकर कलेक्शन किया और वर्ल्ड वाइड 650 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। मूवी ने अपने बजट से तीन गुना ज्यादा कमाई की। वही इसकी IMDB रेटिंग 10/7.1 दी गयी थी।

5. OMG 2

ओमजी 2 एक हिंदी व्यंग्यात्मक कॉमेडी ड्रामा मूवी है। इस मूवी को को अमित राय द्वारा लिखा गया और डायरेक्ट किया गया है। अक्षय कुमार की यह फिल्म उनकी साल 2012 में आई फिल्म ओह माय गॉड! का नेक्स्ट पार्ट है OMG 2 में अक्षय कुमार,पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम लीड रोल में है।

साथ ही Top 10 Bollywood movies in 2023 में 5वें नंबर पर है OMG 2 एक लाजवाब मूवी है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 221 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की दूसरी तरफ इसकी IMDB रेटिंग 10/7.7 है।

4. Leo

लियो एक इंडियन तमिल भाषा फिल्म है। इसमें क्रिया और थ्रिल कूट-कूट कर भरा है। यह फिल्म लोकेश कनागराज द्वारा डायरेक्ट की गई है और सेवन स्क्रीन स्टूडियो द्वारा प्रोड्यूस की गई है इसके लीड रोल मे साउथ सुपरस्टार विजय है और सपोर्टिंग रोल मे संजय दत्त, अर्जुन सर्जा, तृषा, गौतम वासुदेव मेनन, मेस्सॅकिन, मैडोना सेबेस्टियन, जॉर्ज मेरिन, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद और मैथ्यू थॉमस है।

साउथ सुपरस्टार थल्पति विजय एक शानदार एक्टर है जिनकी इस मूवी ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए अब तक 26 दिनों मे ही 612 करोड़ कमा लिए है वही फिल्म अभी भी सिनेमा घरों मे है। फिल्म को IMDB रेटिंग 10 मे से 7.4 दी गयी है।

3. Rocky Aur Rani ki Prem Kahani

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसको शशांक खेतान, इशिता मल्होत्रा और सुमित रॉय ने लिखा है। मूवी मे रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की पर्सनालिटी एक दूसरे से बिल्कुल अलग है। इस मूवी की कहानी दोनों की शादी से तीन महीने पहले एक दूसरे के परिवार के साथ रहने के डीसीजन के आस पास घूमती है।

फिल्म की कास्टिंग की बात करे तो इसमें धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, टोटा रॉय चौधरी, चुर्णि गांगुली और आमिर बशीर, क्षिति जोग जैसे कलाकार भी शामिल है। और ये सभी अपने अपने फैमिली केरेक्टर की भूमिका अदा कर रहे है। साथ ही Top 10 Bollywood movies in 2023 में 3वें नंबर पर है रणवीर सिंह स्टारर इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ने दुनिया भर मे 220 करोड़ रुपये कमाये। साथ ही इसे IMDB रेटिंग  10/6 दी गयी।

2. Pathan

पठान शाहरुख खान की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसको सिद्धार्थ आनंद ने लिखा और डाइरेक्ट किया है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर यशराज फ़िल्म्स के बेनर तले आदित्य चोपड़ा है। यह फिल्म YRF की Spy Universe की चौथी फिल्म है जिसमे SRK लीड रोल मे है और साथ मे दीपिका पादुकोण और जॉन अबराम भी अहम रोल मे है।

जबकि सपोर्टिंग रोल की बात करे तो इसमें डिंपल कपाड़िया, और आशुतोष राणा है। इस फिल्म की स्टोरी एक पूर्व RAW एजेंट पठान के आस पास घूमती है जो इंडिया मे एक खतरनाक वाइरस फैलाने की प्लानिंग कर रहे पूर्व RAW एजेंट जिम को फैल करने और उसे मारने के लिए ISI एजेंट रूबिका मोहसिन के साथ मिलकर इस मिशन को अंजाम देता है।

पठान फिल्म से बॉलीवुड के बादशाह मे दमदार कमबेक करते हुए बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया और दुनिया भर मे 10,50 करोड़ रुपये कमाई की जिसके साथ ही 2023 की हाइएस्ट् ग्रॉसिंग फिल्म बनी। साथ ही इस फिल्म को IMDB 10 मे से 5.9 रेटिंग दी गयी।

1. Jawan

जवान को एटली द्वारा डाइरेक्ट किया गया है और रेड चिलिज़ एंटरटेंमेंट के बेनर तले गौरी खान और गौरव वर्मा ने प्रोड्युस किया है जवान मे शाहरुख डबल रोल मे है जिसमे एक रोल पिता का है तो दूसरा रोल बेटे का है किंग खान इस फिल्म मे सोसाइटी मे फैले भ्रष्टाचार का मुकाबला करता है और उसे खत्म करने की कोशिश करता है। इसके सपोर्टिंग रोल मे नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण और सान्या मल्होत्रा शामिल है।

पठान के बाद रिलीज़ हुई SRK की फिल्म जवान ने पठान को पछाड़ते हुए 1146 करोड़ रुपये कमाए और बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया। इसी के साथ शाहरुख खान वो एक मात्र बॉलीवुड सुपरस्टार बन गए जिनकी दो फिल्म ने एक ही साल मे 1000 करोड़ रुपये कमा डाले। साथ ही साथ IMDB रेटिंग इस मूवी को 10/7.1 दी गयी। साथ ही Top 10 Bollywood movies in 2023 में यह मूवी पहले नंबर पर है।

ALSO READ

Leave a Comment