Toyota Innova Hycross GX Limited Edition का ये नया एडिसन,फ़ीचर्स और कीमत आपको दीवाना बना देंगे

Toyota Innova Hycross GX Limited Edition: दोस्तों जापानी कम्पनी, टोयोटा किर्लोस्कर ने भारत के ऑटोमोबाइल्स बाजार में अपनी नई लग्जरी और प्रीमियम Toyota Innova Hycross GX Limited Edition को लांच कर दिया है, जो अब भारतीय बाज़ार मैं धूम मचाने के लिए तैयार हैं, जिसकी प्राइस नॉर्मल वेरिएंट की कीमत के मुकाबले 40000 रूपये ज्यादा है|

इस नये वेरिएंट मैं क़ीमत के साथ-साथ काफ़ी नए और बेहद ज़रूरी स्मार्ट फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे, इंजन के साथ कोई बदलाब नहीं किया गया हैं, इस वेरिएंट का इंजन नॉर्मल वेरिएंट के इंजन के समान ही मिलता है, GX Limited Edition में और भी बहुत सारे पुराने फ़ीचर्स को अपग्रेड किया गया हैं, जिसे हम आगे विस्तार से समझेंगे|   

Toyota Innova Hycross GX Limited Edition Price India

टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस जीएक्स लिमिटेड एडिशन की कीमत की अगर बात की जाये तो भारतीय बाजार में इस वेरिएंट की कीमत 20.07 लाख रुपए से 20.22 लाख रुपए एक्स शोरूम तक देखने को मिली,जो की नॉर्मल वेरिएंट की तुलना में पूरे 40,000 रुपए अधिक है, पर इसमें उपग्रेड किये गए इन फीचर्स चालीस हज़ार की क़ीमत से कई अधिक एक्सपेंसिव और लक्ज़री फ़ील देते हैं|

Toyota Innova Hycross GX Limited Edition Exterior

दोस्तों टोयटा की इस कार के एक्सटेरियर की अगर बात करे तो इसमें आगे की तरफ एक बड़ा ग्रील बम्पर (Imposing Grille & Bumper) दिखाई देता हैं, जो दिखने मैं बहुत मज़बूत होने के साथ बेहतरीन नजर आ रहा हैं, जिसकी बजह से इसके आगे का लुक काफी बेहतर नजर आ रहा हैं|

बाहरी फीचर्स की बात करे तो इसमें हमें, इस सेगमेंट मैं पहली बार Dual Function DRL([DRL + Indicator] जिसकी बजह से हम डीआरएल और इंडिकेटर साथ मैं यूज़ कर सकते हैं, बूट स्पेस या पिछली डिग्गी के डोर को खोलने ओर बंद करने के लिए अलग से स्विच या बटन दिया गया हैं, ओर 18 (45.72 सेमी) सुपर क्रोम मिश्र धातु के (R18 (45.72 cm) Super Chrome Alloy Wheels) टायर देखने को मिलते हैं, जो चलती फिरती हाईक्रोस इनोवा को और आकर्षक बनाते हैं,

टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस जीएक्स लिमिटेड एडिशन मैं टायरो का सड़क के साथ सम्पर्क बनाने के लिए पीछे की साइड स्पोर्टी रियर स्पॉइलर (Sporty Rear Spoiler)भी मिलता हैं, कार के पिछले हिस्से मैं आपको सरफेस ईमिटिंग एलईडी टेल लैंप (Surface Emitting LED Tail Lamps) देखने को मिलते हैं, जो कार के पिछले हिस्से को बेहतर लुक देते हैं आगे की और त्रि-आई एलईडी हेडलैम्प (Tri-Eye LED Headlamps) देखने को मिलता हैं

Toyota Innova Hycross GX Limited Edition Interior (Cabin)

दोस्तों बात करे अगर टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस जीएक्स लिमिटेड एडिशन के इंटेरियर की तो इस कार मैं कम्फर्टनेस के लिए इस सेगमेंट की सबसे बेहतर रज़ाईदार लेदर सीट, लम्बी स्लाइड के इस सेगमेंट मैं पहली आटोमेन लेदर सीट के साथ तीसरी पंक्ति मैं आरामदायक लेदर सीटों के साथ विशाल केबिन और रियर सनसेड( Rear Sunshade) देखने को मिलता हैं, जो आपकी ट्रेवल जर्नी को गोपनीयता के साथ आरामदायक और यादगार बनाती हैं, इस कार की सिटिंग कैपसिटी की बात करे तो इसमें 7 से 8 लोग आसानी से साथ बैठ सकते हैं|

टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस जीएक्स लिमिटेड एडिशन में आपको ऑटो डिम्मिंग एलेक्ट्रोक्रोमिक IRVM (Auto Dimming Electrochromic IRVM), 25.65 सेमी कनेक्टेड टचस्क्रीन ऑडियो (25.65 cm Connected Touchscreen Audio) के साथ 9 स्पीकर जेबीएल सिस्टम (सबवूफर सहित) 9 Speaker JBL System (Including Subwoofer), 17.8 सेमी टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर(17.8 cm TFT Instrument Cluster), 360° Degree Camera, First-in-Segment Multi-zone AC (Front & rear),8 -Way Powered Driver Seat with Memory Function,Tilt Down Split Seats/ Flat Fold Seats जैसे फीचर्स देखने के लिए मिलते हैं|

Toyota Innova Hycross GX Limited Edition Connected Services

टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस जीएक्स लिमिटेड एडिशन की इस कार मैं आपको रिमोट इम्मोबिलिसेर (Remote Immobilizer) का खास फ़ीचर देखने को मिलता हैं, जिसे एनेबल या चालू करके आप Find My Car, Lock/ Unlock, Remote Vehicle Ignition Start/ Stop, Vehicle Health, Remote AC Control जैसे सारे फीचर का यूज़ करके अपनी कार को मोबाइल या स्मार्टवॉच से एक्सेस कर सकते हैं|

Toyota Innova Hycross GX Limited Edition Safety Featuers

टोयाटा की इस कार मैं आपको सेफ्टी के लिए 6 एसआरएस एयरबैगस(6 SRS Airbags), प्री-कोलिशन सिस्टम(Pre-Collision System), ऑटो हाई बीम(Auto High Beam), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर Blind Spot Monitor (BSM) जैसे अनेक सेफ्टी फीचेर्स आपको Toyota Innova Hycross GX Limited Edition मैं देखने के लिए मिलेंगे, जो आपको और आपके प्रियजनों को किसी भी अप्रिय घटना से बचाता है, इनोवा हाईक्रॉस चलाते समय इसके फीचर्स आपको उन वाहनों के बारे में भी चेतावनी देते हैं, जो आपकी दृश्यता की सीमा में नहीं हैं, जिससे आप आने वाली घटना से पहले ही सचेत हो जाते हो ओर अपनी फॅमिली को एक सेफ यात्रा करवा सकते हो|

Toyota Innova Hycross GX Limited Edition Engine 

टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस जीएक्स लिमिटेड एडिशन कार मैं आपको 52 लीटर का पेट्रोल इंजिन देखने को मिलेगा, जो की 170 बीएचपी का पावर और 205 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता हैं,माइलेज की अगर बात की जाये तो ये 16.13 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती हैं, इसके नॉर्मल हाय क्रॉस वेरिएंट में आपको माइल्ड हाइब्रिड की तकनीकी मिलती है, लेकिन टोयटा की इस कार में ICVT ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के देखने को मिलता हैं|

Engine Features Engine Details
Fuel TypePetrol
EngineTNGA 4 cylinder, in-line, 16 valve, DOHC, VVTi
Fuel Tank capacity52 liters
Displacement0.001987 m3 (1987 cc)
Driving Mode SwitchEco Only
Max Output129 Kw (172.992 HP) @ 110 s-1
Engine Torque209 Nm @ 75 s-1 – 81.6 s-1
TransmissionDirect Shift CVT with Sequential Shift
Tyre size & dimensions205/65 R16 (40.64 cm),Alloy Wheels with Center Cap
Fr suspension typeMacPherson Strut
Rr suspension typeSemi-independent Torsion beam
Front & Rear Disc brakesYes

Toyota Innova Hycross GX Limited Edition Featuers list

फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन की अगर बात की जाये तो टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस जीएक्स लिमिटेड एडिशन की इस कार ने अपने ग्राहक की सारी परेशानियों और सुवधाओं को ध्यान मैं रखकर कार के सभी इंटीरियर और एक्सटीरियर को डीजाइन किया हैं, जिसकी बजह से इस कार को एक बेहतर कार का दर्जा दिया जा सकता हैं, इस फीचर्स लिस्ट के माध्यम से हम आपको कार के सभी फीचर्स की जानकारी देंगे

Features Details
ModelToyota Innova Hycross GX Limited Edition
Priceरू20.07 – 20.22 Lakh
Seating Capacity7/8 People
Overall Length (cm)475.5
Automatic LED HeadlampsDual LED
Rear Combi lampsLED + Reflector
Rocker Molding & Roof end spoilerYes
Outside Rear View mirrorBody Coloured, Electric Adjust & Retract, Auto Folding with Side Turn Indicators
Outside door handleColoured
LED High mounted stop lampYes
Front wiperIntermittent + Mist
Intermittent Rear window wiper & washerYes
Front Air conditioner w/ Brushed silver registerManual
Rear Air conditioner / CoolerManual Blower control
2nd Row seat (8 Seater) with Long slide60:40 split with walk in slide
3rd row seats50:50 Split Tiltdown
Reclining rear seats [2nd & 3rd Row]Yes
Steering wheel switchesAudio + Telephone + Voice + MID
SRS AirbagDriver, Passenger, Front Side & Curtain Shield (6 Units)
Vehicle Stability Control + Hill Start AssistYes
Panoramic view monitor with Dynamic Back GuideYes
SOS (E-Call)Yes
Front & Reverse Parking sensorYes
Child restraint systemISOFIX*2 + Tether Anchor

Toyota Innova Hycross GX Limited Edition Colors

टोयाटा की इस कार के कलर एडिशन की बात करे तो टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस जीएक्स लिमिटेड एडिशन सात अलग अलग कलर एडिशन मैं आपको देखने के लिए मिलेगी, जिनमे Attitude Black Mica, Avant Garde Bronze Metallic, Blackish Ageha Glass Flake, Platinum White Pearl, Shilver Metallic, Sparkling Black Pearl Crystal Shine, Super White जैसे कलर शामिल हैं|

Toyota Innova Hycross GX Limited Edition Boot Space

टोयटा की यह कार 7/8 लोगो के सीटर के लेआऊट के साथ आती हैं, जिसकी बजह से तीसरी रॉ को फोल्ड करने पर आपको टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस जीएक्स लिमिटेड एडिशन मैं 991 लीटर का बूट स्पेस देखें को मिलेगा|

Toyota Innova Hycross GX Limited Edition Accessories

दोस्तों टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस जीएक्स लिमिटेड एडिशन में आपको अगर एस्सेसरीस की बात की जाये तो Wireless Charging Pad,Door Edge Protector, Front Under Run, Hood Emblem, Rear Door Lid Garnish, Rear Reflector Garnish,Rear Under Run,Side P Mold Chrome,Tyre Pressure Monitoring System कार के साथ मिलते हैं|

RELATED NEWS

Leave a Comment