Divis Lab Success Story: 12वीं फेल मुरली डिवी ने 1 लाख करोड़ की कंपनी कैसे खड़ा किया ? देखें पूरी जानकारी !

Divis Lab Success Story: आप सभी को पता ही होगा आय दिन सक्सेस स्टोरी पढने और सुनने को मिलते हैं ऐसे ही आप सभी के लिए फिरसे एक नया टॉपिक को लेकर कर आये हैं जिसमे आप सभी के लिए यहाँ एक प्रेरणा साबित हो सकता हैं | आप सभी के लिए कुछ अनोखे स्टोरी लेकर आये हैं जिसमे आप सभी को बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग होने वाला हैं और कुछ सिखने को भी मिल सकता हैं |

आप सभी को पता ही होगा आज के दुनिया में बिज़नेस की डिमांड बहुत ही ज्यादा हो रहा हैं और इसमें बहुत ही ज्यादा Competitor को भी देखने को मिल रहा हैं जिसमे खुद की स्टार्टअप खड़ा करना थोडा मुस्किल हो सकता हैं लेकिन मेहनत से सब कुछ हासिल हो सकता हैं |

चलिए दोस्तों आज एक ऐसे ब्यक्ति के विषय में बात करने वाले हैं जिसमे 12वीं फ़ैल के बाद इन्होने करोड़ों की कंपनी खड़ा कर दिया और एक सफल ब्यक्ति बना कर दिखा दिया जिसमे बहुत लोग इनसे बहुत ही ज्यादा Inspiration होने लगा और बहुत कुछ सिखने को भी मिला तो चलिए इनके विषय में आज चर्चा करते हैं |

Divis Lab Success Story – Murali Divi Biography In Hindi

Divis Lab Success Story

Divis Lab Success Story – मुरली डिवी का जन्म 17 मार्च 1951 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में हुआ था। यहाँ एक डिवीज़ लैबोरेटरीज़ के संस्थापक और एमडी हैं | आप सभी को बता दे इन्होने एक छोटा सा Devil Lab की कंपनी सुरुवात की थी और जिन्होंने एक छोटी सी Lab में काम करना शुरू किया था। दिवी का सपना था कि एक दिन उनकी कंपनी एक बड़ी और सफल कंपनी बन जाए।उसके बाद इन्होने ने कड़ी मेहनत कर के एक बड़ा कंपनी बना दिया |

Divis Lab Success Story Overview

जन्म:17 मार्च 1951, कृष्णा जिला, आंध्र प्रदेश
शिक्षा:मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन से बी फार्मा
वर्तमान पद:डिवीज़ लैबोरेटरीज़ के फाउंडर और एमडी
टर्नओवर:1 लाख करोड़ रुपये

500 रुपये लेकर पहुंचे अमेरिका

आप सभी को बता दे इनकी स्टोरी एक मूवीज की तरह हैं , इन्होने बी फार्मा पढाई कम्पलीट करने के बाद 500 रूपए लेकर पहुचे अमेरिका और वहां फार्मासिस्ट के रूप में काम शुरू किया। उसके बाद इन्होने एक फार्मा सेक्टर पर काम करना सुरु किया और इनको हर साल में 50 लाख की कमाई होता था | अब इन्होने फार्मा की सभी वर्क को समझ लिया था उन्होंने वापस इंडिया आया ओर इंडिया में इनकी खुद की एक कंपनी सुरु किया ओर आज इनके Divis Lab बहुत पड़ा कंपनी हो गया हैं |

Divis Lab कंपनी की सुरुवात कैसे हुआ

डिवीज़ लैबोरेटरीज़ के संस्थापक और एमडी मुरली डिवी का जन्म 17 मार्च 1951 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में हुआ था। आप सभी को बता दे इनके पिता एक कर्मचारी थे उसके बाद इनके पिता की रिटायर हो गया तब से इन लोगों के फाइनेंसियल प्रॉब्लम बहुत ही ज्यादा हो रहा था |

पचपन से इनकी पढाई लिखाई अच्छा नहीं थे इसलिए इनकी 12वीं में बहुत बार फ़ैल हुआ लेकिन इन्होने काफी हार नहीं माना उसके बाद इन्होने बहुत हार्ड वर्क की उसके बाद इन्होने पास किये उसके बाद ग्रेजुएशन के बाद वे सिर्फ 500 रुपये लेकर अमेरिका पहुंचे और वहां अपनी जीविका चलाने लगे। वापस भारत आकर उन्होंने खुद की कंपनी शुरू की और आज इनके करोड़ों की कंपनी हैं |

1984 में मुरली ने कल्लम अंजी रेड्डी के साथ मिलकर केमिनोर बनाया, जिसका सन 2000 में डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज़ के साथ मर्जर हो गया। मुरली 1990 तक केमिनोर में काम करते रहे, 1990 में मुरली ने दवाओं के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले API यानि कच्चे माल का निर्माण करने वाली डिवीज़ लैबोरेटरीज़ की शुरुआत की। धीरे धीरे मुरली बिज़नेस में सफलता की सीढ़ियां चढ़ने लगे।

Divis Lab Success Story Overview

AspectDetails
FormerlyDivi’s Research Centre
TypePublic
ISININE361B01024
IndustryPharmaceuticals
Founded12 October 1990
HeadquartersDivi Towers, Cyber Hills, Gachibowli, Hyderabad, Telangana, India
FounderMurali Krishna Prasad Divi
ProductsActive Pharmaceutical Ingredients,
Nutraceuticals
Number of employees17,000
SubsidiariesDivis Laboratories (USA) Inc
Divi’s Laboratories Europe AG
Divi’s Nutraceuticals
Websitedivislabs.com
LeadershipDr. Divi Murali Krishna Prasad (Chairman and Managing Director) – Dr. Satchandra Kiran Divi (Whole-time Director & CEO) – Nilima Prasad Divi (Whole-Time Director, Commercial
Recent AchievementTop three API manufacturers globally; one of the top API firms in Hyderabad
VisionCreating value through high-quality APIs, custom synthesis, and sustainable leadership in chemistry
Core Business ValuesFinancial Stability, Reliable Supply Partner, Trustworthiness, Transparency, Complimentary

Leave a Comment