Honor 100 Launch Date India : ऑनर के SLR कैमरा वाले 5G स्मार्टफोन ने मार्केट में मचाया धमाल ! फीचर्स जानकर हो जाओगे खुश

ऑनर 100 स्मार्टफोन में लॉन्च होते ही धमाल मचा दिया। इसका लांचिंग इवेंट चीन में किया गया, जिसको जल्द ही ( Honor 100 Launch Date India ) भारत में भी लांच करने की तैयारी हो रही है। इस लेख में ऑनर 100 स्मार्टफोन की फीचर्स और टेक्नोलॉजी को बताया गया है।

Honor 100 Launch Date India ( ऑनर 100 स्मार्टफोन लांच )

ऑनर कंपनी चीन में 30 दिसंबर 2023 को एक इवेंट के दौरान ऑनर 100 5G स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर दिया है इस स्मार्टफोन में 3rd Generation Snapdragon 7 प्रोसेसर को दिया गया है। इस स्मार्टफोन के खास फीचर DSLR camera हैं। यह ऑनर का न्यू डबल कैमरा 5G स्मार्टफोन है।

Honor 100 Launch Date India
Honor 100 Launch Date India

इस स्मार्टफोन में Super Dynamic डिस्प्ले दी गई है। ऑनर सो स्मार्टफोन की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है, जो की चीन की अधिकारिक ऑनर वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं। इसको जल्द ही भारत में भी इवेंट के द्वारा लांच किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। जिसमें सबसे बड़ा वेरिएंट 16GB+512GB है। इसी के साथ इसमें चार कलर भी देखने को मिलते हैं।

Honor 100 Dimensions ( ऑनर 100 स्मार्टफोन माप )

Honor 100Dimensions
Length ( लंबाई )161.9 mm
Width ( चौड़ाई )74.1 mm
Thickness ( मोटाई )7.8 mm
Weight ( वजन )183 gram
Honor 100 Dimensions

Honor 100 Display ( ऑनर 100 डिस्प्ले )

इसमें 6.7 इंच की एमोलेड 3840 हर्ट्स अल्ट्रा हाई फ्रीक्वेंसी डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2664 * 1200 पिक्सल है। इस डिस्प्ले को Four Curved डिजाइन दी गई है। इसका स्क्रीन Ratio 19.1: 9 है। इसकी डिस्प्ले स्क्रीन को गेमिंग के अनुसार डिजाइन किया गया है, जिसका परफॉर्मेंस बहुत ही बेहतरीन है। इस पर एक समय में 10 मल्टीप्ल टच कार्य कर सकते है। इसकी डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट सेंसर को भी दिया गया है।

Honor 100 Launch Date India
Honor 100 Launch Date India

Honor 100 Camera ( ऑनर 100 कैमरा )

इस स्मार्टफोन में Sony कंपनी का का SLR level Main कैमरा 50 MP का दिया गया है तथा 112 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल मैक्रो लेंस कैमरा 12 MP का भी शामिल है। इसमें 4K क्वालिटी की 3840 * 2160 रेजोल्यूशन वाली वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इसकी Zooming क्षमता लगभग 10x की है तथा इसका फ्रंट Main कैमरा भी 50 MP का है। जिसमें भी 4K की वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Honor 100 Launch Date India
Honor 100 Launch Date India
Honor 100Camera
Rear Main Camera Sony IMX906 SLR Level 50MP
Ultra Wide 12MP
Front Selfie Camera 50MP
Honor 100 Camera

Honor 100 Battery & Charger ( ऑनर 100 बैटरी तथा चार्जर )

ऑनर ने 100 सीरीज वाले इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की लीथियम आयन पॉलीमर की बैटरी दी है। इसमें Type C की चार्जिंग शामिल है तथा यह स्मार्टफोन 100Watt की सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Honor 100 Specs ( ऑनर 100 विशेषताएं )

Honor 100 Specifications
Core Type Octa Core
Processor3rd Generation Snapdragon 7
GPUAdreno 720
Display TypeAmoled
Refresh Rate120 Hz
Resolution2664*1200
Display Size6.7 inch
Operating system Android 13/MagicOs7.2
Headphones jackType C
SpeakersHonor Histen Sound effects
Charging Type C
Battery5000mAh
Charger super fast100 Watt
ColoursMoon Shadow White, Purple, Butterfly Blue & Bright Black.
Honor 100 Specifications
Honor 100 Launch Date India
Honor 100 Launch Date India

Honor 100 Price In India ( ऑनर 100 प्राइस )

यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है तथा इसकी कैमरा क्वालिटी भी डीएसएलआर जैसी दी गई है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 30,000 रुपए के आसपास होने वाली है। कंपनी के द्वारा इसमें आंखों की सुरक्षा के लिए भी फीचर्स दिए गए हैं।

Honor 100 Launch Date India

Honor official websiteClick Here

ये भी पढ़ें :

1.Honor 100 Pro Launch Date In India : ऑनर ने लांच किया DSLR ट्रिपल कैमरा वाला स्मार्टफोन! लुक और फीचर्स के मामले में हैं दमदार, जानें कीमत

2.Honor 90 Pro Launch Date In India : ऑनर लाया है 200 MP Main कैमरा वाला धांसू स्मार्टफोन !फीचर्स और लुक देखकर हो जाओगे खुश, जानें कीमत

Leave a Comment