Honor 100 Pro Launch Date In India : ऑनर ने लांच किया DSLR ट्रिपल कैमरा वाला स्मार्टफोन! लुक और फीचर्स के मामले में हैं दमदार, जानें कीमत

नमस्कार दोस्तों, ऑनर कंपनी के द्वारा 100 सीरीज स्मार्टफोन को लांच कर ( Honor 100 Pro Launch Date In India ) दिया गया है। इसके दो स्मार्टफोन Honor 100 तथा Honor 100 Pro मार्केट में लॉन्च किए गए हैं। जिनके फीचर्स और टेक्नोलॉजी को देखकर ऑनर यूजर्स खुश हो गए।

Honor 100 Pro ( ऑनर 90 प्रो )

ऑनर के इस स्मार्टफोन में डीएसएलआर लेवल के कैमरे को दिया गया है जिसके द्वारा डीएसएलआर कैमरे के समान फोटो ले सकते हैं इस स्मार्टफोन की कैमरे की डिजाइन भी बहुत ही जबरदस्त दी गई है। ओनर 100 प्रो स्माटफोन ट्रिपल कैमरा के साथ दमदार लुक देता है। इसमें न्यू जेनरेशन का फर्स्ट परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर Second Generation Snapdragon 8 दिया गया है।

Honor 100 Pro Launch Date In India
Honor 100 Pro Launch Date In India

इस स्मार्टफोन की बैक कवर को हाफ कट डिजाइन दी गई है, जो की डार्क और हल्के कलर की शाइनिंग देता है। ऑनर का यह स्मार्टफोन बहुत ही पतला और हल्का है जिसका टेक्सचर बहुत ही अट्रैक्टिव है। इसमें गेमिंग के लिए वर्चुअल इंडिपेंडेंस डिस्पले टेक्नोलॉजी दी गई है। जिससे गेमिंग परफॉर्मेंस की काफी ज्यादा बेहतरीन देखने को मिलता है।

Honor 100 Pro Dimensions ( ऑनर 90 प्रो माप )

Honor 100 Pro Dimensions
Length163.7mm
Width 74.7mm
Thickness 8.5mm
Weight 195 gram
Honor 100 Pro Dimensions

Honor 100 Pro Display ( ऑनर 90 प्रो डिस्प्ले )

ऑनर 100 प्रो स्माटफोन में 6.78 इंच की 4 Curved डिजाइन वाली एमोलेड डिस्प्ले दी है। यह 3840 हर्ट्स अल्ट्रा हाई फ्रीक्वेंसी बाली डिस्प्ले है, इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज का है। ऑनर के इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले रेजोल्यूशन 2700 * 1224 दी गई है। इसका डिस्प्ले Ratio 19.85 : 9 दिया गया है। हॉनर कंपनी इसमें 1.07 बिलियन कलर दिए हैं और इसकी ब्राइटनेस लगभग 2600nit है।

Honor 100 Pro Launch Date In India
Honor 100 Pro Launch Date In India

Honor 100 Pro Camera ( ऑनर 90 प्रो कैमरा )

ऑनर 100 प्रो स्माटफोन में सबसे खास फीचर इस स्मार्टफोन का कैमरा है। इसमें डीएसएलआर लेवल के Sony के कैमरे दिए गए हैं। इसका Rear Main कैमरा First Sony IMX906 50 MP, अल्ट्रा वाइड 12MP तथा Telephoto 32MP का दिया गया है। जिससे 4K वीडियो को शूट कर सकते हैं तथा इस स्मार्टफोन में Zooming 50x की दी गई है।
इसमें फ्रंट कैमरा भी Sony का 50MP वाला दिया गया है। जिस भी 4K की वीडियो को रिकार्ड कर सकते हैं।

Honor 100 ProCamera
Rear Main Camera DSLR Level Sony IMX906 50MP
Ultra Wide Angle Macro lens 12MP
Telephoto lens32MP
Main Front Camera DSLR Level Sony IMX816 50MP
Honor 100 Pro Camera
Honor 100 Pro Launch Date In India
Honor 100 Pro Launch Date In India

Honor 100 Pro Battery & Charger ( ऑनर 90 प्रो की बैटरी तथा चार्जर )

ऑनर 100 प्रो स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें Type C की चार्जिंग है। इसमें 100 वाट की केवल चार्जिंग तथा 66 वाट की वायरलेस फास्ट चार्जिंग को दिया गया है। यह स्मार्टफोन मात्र 10 मिनट में 50% चार्ज हो जाता है।

Honor 100 Pro Launch Date In India
Honor 100 Pro Launch Date In India

Honor 100 Pro Specifications ( ऑनर 90 प्रो की विशेषताएं )

Honor 100 ProSpecifications
CPU Type Octa Core
ProcessorSecond Generation Snapdragon 8
GPUAdreno 740
Operating SystemAndroid 13l/ MagicOS 7.2
Display Size 6.78 inch
Display TypeAmoled
Resolution2700*1224
Sensor Fingerprint Display
Ram & Storage 12GB+256GB/16GB+256GB/16GB+512GB/16GB+1TB
Battery5000mAh
Charger100 Watt Wire & 66 Watt Wireless
Brightness1600 nit
Speakers Type Stereo Dual speakers
ColoursMonet Purple, Butterfly Blue, Moon Shadow, Gloss Black
Honor 100 Pro Specifications

Honor 100 Pro Launch Date In India ( ऑनर 90 प्रो की लांच तिथि )

ऑनर ने अपने Honor 90 Pro स्मार्टफोन को 23 नवंबर 2023 की तिथि पर चीन में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया। कंपनी के द्वारा अभी तक इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कुछ रिपोर्टों सेमली जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन को भारत में साल 2024 में लॉन्च किया जाएगा।

Honor 100 Pro Launch Date In India

Honor 100 Pro Price In India ( ऑनर 90 प्रो कीमत )

ऑनर के इस डीएसएलआर कैमरा वाले स्मार्टफोन कि भारत में कीमत लगभग ₹40,000 रूपए होने वाली है। जो कि फीचर्स और टेक्नोलॉजी के मामले में बहुत ही शानदार स्मार्टफोन है।

ये भी पढ़ें :

1.Honor 90 Pro Launch Date In India : ऑनर लाया है 200 MP Main कैमरा वाला धांसू स्मार्टफोन !फीचर्स और लुक देखकर हो जाओगे खुश, जानें कीमत

2.OnePlus 12 Launch Date In India : वनप्लस 12 स्मार्टफोन की लांच तिथि का हुआ अनाउंसमेंट! दमदार फीचर्स आए सामने

FAQ :

Honor 100 Pro में कौन सा प्रोसेसर है?

Second Generation Snapdragon 8.

Honor 100 Pro कब लांच हुआ?

इस स्मार्टफोन को 23 नवंबर 2023 को चीन में लॉन्च किया गया।

Honor 100 Pro Launch Date In India में कब होगा?

इस स्मार्टफोन को भारत में साल 2024 को लांच किया जाएगा।

Leave a Comment