IQOO 12 5G Launch Date In India : भारत में लांच होने वाला है आईक्यूओओ कंपनी का ट्रिपल कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन, देखें दमदार फीचर्स और लुक

भारत में स्मार्टफोन कंपनी IQOO नई सीरीज 12 5G के मोबाइल को लांच कर रही है। कंपनी के द्वारा ( IQOO 12 5G Launch Date In India ) आईक्यूओओ 12 5G स्मार्टफोन लॉन्च तिथि का अनाउंसमेंट कर दिया गया है।

IQOO 12 5G ( आईक्यूओओ 12 5G )

IQOO कंपनी की 12 सीरीज का आईक्यूओओ 12 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय मार्केट में नजर आने वाला है। इस स्मार्टफोन की भारत में लांचिंग के लिए कंपनी के द्वारा इवेंट किया जाएगा। आईक्यूओओ के इस स्मार्टफोन को Curved Design दी गई है, जिसको तीन अमेजिंग कलर में लांच किया जाएगा।

Iqoo 12 5G launch date in India


स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा डिजाइन दी गई है, जो कि इसके लुक को अच्छा बनाता है। यह डिजाइन बाक्स के आकार की थी गई है। इसके साथ इसमें डुअल LED Flashlight को भी दिया गया है। IQOO ने इसमें फुल टाइम कूलिंग सिस्टम टेक्नोलॉजी को दिया है। जिससे इसकी गेमिंग परफॉर्मेंस भी बहुत अच्छी हो जाती है।

IQOO 12 5G Dimensions ( आईक्यूओओ 12 5G माप )

ऊंचाई ( Height )163.22 mm
चौड़ाई ( Width )75.88 mm
मोटाई ( Thickness )8.10 mm
वजन ( Weight )203.7 gram
Iqoo 12 5G

IQOO 12 5G Display ( आईक्यूओओ 12 5G डिस्प्ले )

IQOO ने अपने आईक्यूओओ 12 5G स्मार्टफोन में Amoled Display दी है, इसका Resolution 1260*2800 का है। इस डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 453 PPI है, जो कि एक अच्छी क्वालिटी डिस्प्ले में होती है। इस IQOO स्मार्टफोन की डिस्प्ले साइज 6.78 इंच दी गई है। इसका Refresh Rate 144 हर्ट्ज का है, जिसमें Multi-touch फीचर है। इसकी डिस्प्ले पर Finger Print सेंसर दिया गया है।

IQOO 12 5G Camera ( आईक्यूओओ 12 5G कैमरा )

IQOO के इस स्मार्टफोन में Triple Rear कैमरा दिए गए हैं। इस कैमरा की डिजाइन स्मार्टफोन पर उभरी हुई है, जिसका लुक बहुत ही शानदार है। इसमें Front Camera 16 MP का है, इसका फोटो Resolution 1920*1080 का है। इस स्मार्टफोन के Rear Camera से 8k क्वालिटी वीडियो की रिकार्डिंग कर सकते हैं।

Wide Angle Camera 50 MP
Ultra Wide Camera 50 MP
Periscope Camera 64 Mp
Selfie Camera 16 MP
Iqoo 12 5G launch date in India

IQOO 12 5G Battery & Charger ( आईक्यूओओ 12 5G बैटरी और चार्जर )

IQOO 12 5G स्मार्टफोन में Li-Polymer की 5000 mAH की बैटरी दी गई है। जो कि 120 Watt की चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसकी चार्जिंग Type C है, इसी के साथ इसमें एक पोर्ट भी दिया गया है। IQOO 12 5G की 120 वाट की चार्जिंग सुपर फास्ट है, इस बैटरी का परफॉर्मेंस भी बहुत ही जबरदस्त है।

IQOO 12 5G Specifications ( आईक्यूओओ 12 5G विशेषताएं )

आईक्यूओओ 12 5G स्मार्टफोन बहुत ही Smooth चलता है, इसमें 3rd जेनरेशन का प्रोसेसर दिया गया है, जो इसकी परफॉर्मेंस को परफेक्ट बनाता है।

ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
CPUOcta Core
Operating system Android 14
UIOriginOs
Refresh Rate144 Hz
Sensor Display Fingerprint
GraphicsAdrero 750
Ram12/16 GB
Storage 256GB/512GB/1TB

IQOO 12 5G Launch Date In India ( आईक्यूओओ 12 5G लांच तिथि )

भारत में आईक्यूओओ 12 5G स्मार्टफोन की लांचिंग इवेंट का अनाउंसमेंट ऑफिशियल बेबसाइट पर कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को 12 दिसंबर 2023 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इसको सबसे पहले चीन की मार्केट में नवंबर के महीने में लॉन्च कर दिया गया है। जिसके बाद यह बहुत जल्द भारत में भी लांच होने वाला है।

iqoo 12 5G Launch Date In India

IQOO 12 5G Price In India ( आईक्यूओओ 12 5G कीमत )

भारत में आईक्यूओओ 12 5G स्मार्टफोन की कीमत क्या होने वाली है? इसके बारे में कम्पनी ने अभी तक रिवील नहीं किया है, लेकिन कुछ रिपोर्टों की जानकारी के अनुसार भारत में इसकी कीमत लगभग रु 42,000 के आसपास होने वाली है।

IQOO 12 5G Launch Date In IndiaClick Here

iqoo 12 5G specs, iqoo 12 5G Mobile, iqoo 12 5G expected price in india, iqoo 12 release date, iqoo 12 5G launch date in India, IQOO 12 processor, IQOO 12 launch date, IQOO 12 5G launch date in India Flipkart, iqoo 12 5G launch date in India Amazon, iqoo 12 5G launch date in India price, iqoo 12 5G price, iqoo 12 launch date

ये भी पढ़ें :

1.Vivo X100 Specs : वीवो का 164MP ट्रिपल तथा 32MP सेल्फी कैमरा वाला धांसू स्मार्टफोन हुआ लांच ! पानी में भीगने से भी नहीं होगा खराब, जानें कीमत

2.Honor x9b 5G : भारत में हाॅनर का 108MP कैमरा 256 GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन होने वाला है लांच! लुक और फीचर्स देखकर हो जाओगे खुश

Leave a Comment