Vivo X100 Specs : वीवो का 164MP ट्रिपल तथा 32MP सेल्फी कैमरा वाला धांसू स्मार्टफोन हुआ लांच ! पानी में भीगने से भी नहीं होगा खराब, जानें कीमत

Vivo स्मार्टफोन कंपनी कैमरा क्वालिटी और डिजाइन के लिए मार्केट में पहचानी जाती है। इस कंपनी ने X100 सीरीज को लांच कर दिया है। जिसके Vivo X100 & X100 Pro स्मार्टफोन मार्केट में आने वाले हैं।

Vivo X100 5G ( वीवो एक्स 100 )

स्मार्टफोन कंपनी वो अपने कैमरा क्वालिटी को बहुत ही शानदार तरीके से स्मार्टफोन में देता है। इसकी एक 100 सीरीज को लांच कर दिया गया है जिसमें Circular Triple कैमरा दिया गया है। Vivo X100 की डिजाइन और लुक रिवील कर दिया गया है। जो देखने में बहुत ही जबरदस्त है। इस स्मार्टफोन के चार वैरिएंट मार्केट में लॉन्च किए जाएंगे।

Vivo X100


इसमें इंटर्नल मेमोरी 256GB/512GB/1TB तक दी गई है, लेकिन इसमें अलग से कोई भी मेमोरी पोर्ट नहीं है। इस स्मार्टफोन का सेल्फी कैमरा 32MP का है, जिसमें 4K की वीडियो भी बना सकते हैं। Rear Camera पर zeiss T Coating किया गया है, जो कैमरा को बहुत बेहतरीन बनाता है। वीवो के इस स्मार्टफोन में Dust proof and Waterproof स्मार्ट फीचर दिए गए हैं।

Vivo X100 Specs ( वीवो एक्स 100 विशेषताएं )

वीवो एक्स 100 स्मार्टफोन में बहुत से अमेजिंग फीचर्स और डिजाइन दी गई है, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है –

  • Vivo X100 स्मार्टफोन में 5G टेक्नोलॉजी नेटवर्क हैं।
  • इस स्मार्टफोन की ऊंचाई 164.5mm, चौड़ाई 75.19 mm तथा मोटाई 8.74 mm है।
  • इसका वजन 202 ग्राम तक है।
  • इस स्मार्टफोन की Curved डिजाइन है।
  • वीवो का यह डुअल सिम कार्ड स्मार्टफोन है।
  • इसमें Type C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
  • Vivo X100 स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित है, जिसमें Funtouch 14 दिया गया है।
  • इसमें 6.78 इंच की LTPO Amoled Display दी गई है। जिसका Refresh Rate 120 Hz है।
  • इस डिस्प्ले की Brightness 3000 nits तक है। जो कि बहुत ही चमक है।
  • इस स्मार्टफोन का Display Resolution 2800*1260 है।
  • इसमें MediaTek MT6989 Dimensity 9300 Processor दिया गया है तथा CPU Octa Core है।
  • इस वीवो स्मार्टफोन में Rear Triple Circular कैमरा दिए गए हैं – 50 MP ( Wide ), 64 MP ( Periscope Telephoto) तथा 50 MP ( Ultra Wide Camera).
  • इसका सेल्फी कैमरा 32 MP का है।
  • इसमें 4K वीडियो शूट कर सकते हैं,साथ ही Cinematic Mode भी दिया गया है।
  • इस स्मार्टफोन में Display Fingerprint Sensor दिया गया है, जिसका परफॉर्मेंस बहुत ही जबरदस्त है।
  • इस स्मार्टफोन की बैटरी 5000 mAH की है।
  • यह 120 watt की चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे मात्र 11 मिनट में बैटरी 1-50% चार्ज हो जाती है।
  • इसका Operating system OtiginOS 4 है।
  • इस स्मार्टफोन को चार कलर में लांच किया जाएगा – Sunset Orange, Star Trail Blue, White Moonlight, Black.

Vivo X100 Launch Date ( वीवो एक्स 100 लांच तिथि )

वीवो एक्स 100 सीरीज का अनाउंसमेंट 13 नवंबर 2023 को कंपनी के द्वारा किया गया है, इस सीरीज के Vivo x100 स्मार्टफोन को 21 नवंबर 2023 को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन रिपोर्टों की जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन को भारत में साल 2024 के मध्य में लांच किया जाएगा।

Vivo X100 5G Price ( वीवो एक्स 100 प्राइस )

इस स्मार्टफोन की प्राइस कंपनी के द्वारा अभी तक रिवील नहीं की गई हैं। लेकिन कुछ रिपोर्टों के अनुसार भारत में वीवो के इस मोबाइल की कीमत अधिक होने वाली है, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

वैरिएंटकीमत ( लगभग में )
12GB + 256GB₹ 45,000
16GB + 256GB₹ 49,000
16GB + 512GB₹ 52,700
16GB + 1TB₹ 57,300

Vivo X100 Review ( वीवो एक्स 100 रिव्यू )

वीवो x100 सीरीज के इस मोबाइल की डिजाइन और लुक बहुत ही फैंसी कूल दिया गया है, इसी के साथ इसमें कलर भी बहुत ही शानदार मिल जाते हैं। यदि इस स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी की बात करें तो बहुत ही जबरदस्त दी गई है।
इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की परफॉर्मेंस भी बहुत फास्ट है तथा बैटरी बैकअप भी अच्छा दिया गया है। जिसमें फास्ट चार्जिंग को भी शामिल किया गया है।

Vivo official websiteClick Here

ये भी पढ़ें :

1.Honor x9b 5G : भारत में हाॅनर का 108MP कैमरा 256 GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन होने वाला है लांच! लुक और फीचर्स देखकर हो जाओगे खुश

2.Volvo EX90 Specifications : भारत में दुनिया की सबसे अधिक सिक्योरिटी सेफ्टी फीचर्स वाली SUV होने वाली है लांच, टेक्नोलॉजी देखकर हो जाओगे खुश!

Leave a Comment