IQOO 12 Pro launch Date In India : यह दमदार डस्टफ्री और वाटरफ्री स्मार्टफोन देने आ रहा है सबको टक्कर ! फीचर्स और लुक देखकर हो जाओगे खुश

IQOO ने स्मार्टफोन 12 सीरीज को एक इवेंट के दौरान लांच कर दिया है। इसके IQOO 12 और IQOO 12 Pro launch Date In India स्मार्टफोन की लांचिग डेट अनाउंसमेंट रिपोर्ट आ गई है, जो कि जल्द ही भारतीय मार्केट में आने वाला हैं. और सभी स्मार्टफोन कंपनी को अपने फीचर्स और टेक्नोलॉजी में टक्कर भी देने वाला है।

IQOO 12 Pro ( आईक्यूओओ 12 प्रो )

इस कंपनी के द्वारा स्मार्टफोन को बहुत ही परफेक्ट डिजाइन किया गया है। IQOO 12 Pro स्मार्टफोन में Curved Display Design दी गई है। इसमें ट्रिपल कैमरा को ड्यूल एलईडी फ्लैशलाइट के साथ दिया गया है। iQOo ने इस स्मार्टफोन में कंपनी के द्वारा 40x जूमिंग पिक्चर रिलीज करके दिखाई है तथा इसके कैमरे पर 100x zooming का डिजाइन दिया गया है।

IQOO 12 Pro launch date in India


इस स्मार्टफोन में कूलिंग टेक्नोलॉजी को दिया गया है। जो इसके गेमिंग परफॉर्मेंस को बहुत ही जबरदस्त बनाता है। इसमें Intelligent Temperature Cooling स्ट्रेटजी दी गई है। जिसके द्वारा यह मोबाइल कभी भी हिट नहीं करता है। इससे इस मोबाइल की हैंग होने के चांसेस बिल्कुल खत्म हो जाते हैं। IQOO 12 Pro के इस स्मार्टफोन में वायरलेस फ्लैश चार्जिंग भी देखने को मिलती है तथा इसमें Dustproof and Waterproof सुविधा भी दी गई है।

IQOO 12 Pro Dimensions ( आईक्यूओओ 12 प्रो की माप )

Height ( ऊंचाई )164.63 mm
width ( चौड़ाई )75.4 mm
Thickness ( मोटाई )8.85 mm
Burning Range Thickness 8.75 mm
Weight ( वजन )210 gram
Burning Range Weight 205 gram
IQOO 12 Pro Smartphone

IQOO 12 Pro Processor ( आईक्यूओओ 12 प्रो प्रोसेसर )

IQOO ने अपने 12 प्रो स्माटफोन में Qualcomm 3rd Generation Snapdragon 8 प्रोसेसर दिया है जो इस स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस और स्पीड को बढ़ाता है। जिसके कारण यह बहुत ही Smooth operate करता है। जिससे इस स्मार्टफोन पर गेमिंग करने का एक्सपीरियंस बहुत ही अच्छा मिलता है।

IQOO 12 Pro Display ( आईक्यूओओ 12 प्रो डिस्प्ले )

इस स्मार्टफोन में Amoled डिस्प्ले देखने को मिलती है, जिसका साइज 6.78 इंच अर्थात 111 सेंटीमीटर स्क्वायर है। इसमें डिस्प्ले स्क्रीन अनुपात 20:9 है, जिसका Resolution 3200×1440 है। इस Amoled Display में पिक्सल डेंसिटी 517ppi दी गई है। जो कि एक अच्छी डिस्प्ले क्वालिटी की डिस्प्ले में देखने को मिलती है। इसका Refresh Rate 144 Hz का है, जो डिस्प्ले टच को फास्ट करता है। इसकी Display Brightness 3000 nits तक दी गई है।

IQOO 12 Pro launch date in India

IQOO 12 Pro Camera ( आईक्यूओओ 12 प्रो कैमरा )

IQOO 12 Pro में Triple Camera दिए गए हैं, इसी के साथ एक सेल्फी कैमरा भी है। इसके Rear Camera से 8k, 4k तथा 1080 pixel तथा सेल्फी कैमरा से भी 1080 pixel क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग को शूट कर सकते हैं। इसमें 100x का Zooming फीचर दिया गया है।

Periscope Telephoto lens Camera64 MP
Main Camera 50 MP
Ultra Wide Camera50 MP
Front/Selfie Camera 16 MP

IQOO 12 Pro Battery And Charger ( आईक्यूओओ 12 प्रो बैटरी और चार्जर )

IQOO 12 Pro स्मार्ट फोन में 5100 mAh की बैटरी दी गई है। जो कि 120 वाट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है, इसमें 50 वाट की Wireless Flash Charging को भी दिया गया है। इसी के साथ इसमें एक अन्य फीचर 10 वाट Reverse Wireless Charging टेक्नोलॉजी भी है।

IQOO 12 Pro Specifications ( आईक्यूओओ 12 प्रो की विशेषताएं )

आईक्यूओओ ने इस स्मार्टफोन में काफी बेहतरीन फीचर्स और लुक दिया है। इसमें Temprature Cooling टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसके कारण यह गेमिंग के लिए भी एक अच्छा स्मार्टफोन बन जाता है।

Frame Design Aluminium Middle Frame Design
Processor Qualcomm 3rd Gen Snapdragon 8
CPU Bits64
CPU Process4nm
CPU Graphics Processor Adreno 750
Operating System ( China )Origin Os 4
OS ( India )Android 14, Funtouch 14
CPU TypeOcta Core
Ram12/16 GB
Storage256GB/512GB/1TB
ColourLegend Edition, Track Version, Burning Way
Display Brightness 3000 nits
IQOO 12 Pro Specifications

IQOO 12 Pro launch Date In India ( भारत में आईक्यूओओ 12 प्रो की लांच तिथि )

आईक्यूओओ स्मार्टफोन कंपनी के द्वारा 12 प्रो को चीन में 7 नवंबर 2023 को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कुछ रिपोर्ट के अनुसार मिली जानकारी के आधार पर इसको भारत की मार्केट में फरवरी 2024 को इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा।

iqoo 12 Pro Smartphone

IQOO 12 Pro Price In India ( आईक्यूओओ 12 प्रो की कीमत)

इस स्मार्टफोन में टेक्नोलॉजी, फीचर्स और लग्जरी लुक दिया गया है, जिसके कारण इसकी भारत में अनुमानित कीमत लगभग 49000 से शुरू होगी। हालांकि अभी तक IQOO कंपनी के द्वारा 12 प्रो स्माटफोन की कीमत को आफिशियल रिवील नहीं किया गया है।

IQOO 12 Pro launch date in India official websiteClick Here

Iqoo 12 Pro launch date in India, iqoo 12 Pro launch date, iqoo 12 Pro release date, IQOO 12 Pro Flipkart, iqoo 12 Pro Amazon, IQOO 12 Pro vs IQOO 12, IQOO 12 Pro price, IQOO 12 Pro 5g, IQOO 12 Pro 5g price in india, iqoo 12 Pro launch date in India Amazon, IQOO 12 Pro launch date in India Flipkart, iqoo 12 Pro launch date in India price, iqoo 12 Pro launch date in India 5g, iqoo 12 Pro launch date in India specs

ये भी पढ़ें :

1.IQOO 12 5G Launch Date In India : भारत में लांच होने वाला है आईक्यूओओ कंपनी का ट्रिपल कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन, देखें दमदार फीचर्स और लुक

2. Vivo X100 Specs : वीवो का 164MP ट्रिपल तथा 32MP सेल्फी कैमरा वाला धांसू स्मार्टफोन हुआ लांच ! पानी में भीगने से भी नहीं होगा खराब, जानें कीमत

Leave a Comment