Top 5 Web Series of 2023 – इन टॉप 5 ताबड़तोड़ वेब सीरीज़ को देखकर मज़ा न आये तो कहना !

Top 5 Web Series of 2023 – इस साल 2023 में इंटरटेंमेंट की दुनिया मे OTT Web Series का काफी बोलबाला रहा है। बहुत सारी एक से बढ़कर एक कहानियां देखने को मिली। और बहुत से बॉलीवुड सितारों ने भी वेब सीरीज़ की दुनिया मे डेब्यू किया।

और इसी क्रम मे IMDB ने Top 5 Web Series of 2023 की लिस्ट जारी की है, तो देखिये आप की फेवरेट वेब सीरीज़ इस लिस्ट मे है कि नही।

Top 5 Web Series of 2023

जिस लिस्ट के बारे मे हम आपको बताने वाले है यक़ीनन आपने इनमे से ज्यादातर वेब सीरीज़ देख भी ली होगी लेकिन एक बार नज़र डाल लीजिये कोई छुट तो नही गयी। बता दे कि Top 5 Web Series of 2023 मे 4 वेब सीरीज़ क्राइम थ्रिलर हैहै जो आपको पसंद आयेगी।

Farzi (फर्ज़ी)

इस लिस्ट में टॉप पर शहीद कपूर अभिनीत फर्ज़ी हैहै। शहीद कपूर, विजय सेतुपति, के के मेनन और राशि खन्ना ने सीरीज़ मे अहम क़िरदार निभाए है। ये एक ब्लेक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ है

ये कहानी एक ऐसे आर्टिस्ट की है जो बहुत पैसा कमाना चाहता है और इसके लिए नक़ली नोट छापने का काम करता है वह इस काम मे इतना एक्स्पर्ट हो जाता है कि असली और नकली मे फर्क करना नामुमक़िन सा लगता है। ये जबरदस्त वेब सीरीज़ Prime Video पर उपलब्ध है।

Rana Naidu (राणा नायडू)

सुपर्मा वर्मा और करण अंशुमान के डाइरेक्शन मे बनी ये वेब सीरीज़ एक एक्शन क्राइम ड्रामा वेब सीरीज़ है जिसमे वेंकटेश दग्गुबती के साथ राणा दग्गुबती, सुचित्रा पिल्लाई, गौरव चोपड़ा, सुरवीन चावला मुख्य भूमिकाओं मे है।

ये एक अमेरिकी वेब सीरीज़ रे डोनोवेन की रीमेक है। ये कहानी बाप बेटे के अजीब रिश्ते की है जो काफी इंटरेस्टिंग होती है। दोनों जुर्म की दुनिया के बादशाह होते है। और दोनों ही एक दूसरे के विरोधी होते है। ये थ्रिलर वेब सीरीज़ Netflix पर अवेलेबल है।

Dahad (दहाड़)

जोया अख्तर और रीमा कागती के डाइरेक्शन मे बनी ये फिल्म जाति व्यवस्था पर सीधा वार करती है इस वेब सीरीज़ से सोनाक्षी सिन्हा ने OTT पर डेब्यू किया है। यह पहली इंडियन वेब सीरीज़ है जिसको बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल मे दर्शको के सामने दिल लूटने का मौका मिला।

इसकी कहानी राजस्थान के मांडवा की है जहाँ लगातार 27 महिलाओ का रेप और कत्ल होता है। और अब सब इंस्पेक्टर अंजलि भाटी इसकी जांच करती है। सीरीज़ कातिल का पता लगाने के साथ साथ जाति व्यवस्था पर वार करती है। ये वेब सीरीज़ Prime Video पर देखने के लिए मौजूद है

Saas Bahu Aur Flamingo (सास बहू और फ्लेमिंगो)

इस सीरीज़ का डाइरेक्शन होमी अदजानिया ने किया है, सास बहु और फ्लेमिंगो एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ है। इसमें एक ड्रग कार्टेल है जो महिलाओ की, महिलाओ के जरिये और महिलाओ की कथित भलाई के लिए चल रही होती है। इस सीरीज़ मे डिंपल कपाड़िया होती है जो कि नशे के कारोबार की मुखिया होती है।

और इस काम मे उनका साथ उसकी दो बहुए ईशा तलवार, अंगिरा धर और बेटी राधिका मदान देती है। यह IMDB की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज़ मे से एक है जिसे आप Disney+Hotstar पर देख सकते है।

Asur 2 : Welcome To Your Dark Side (असुर : वेलकम टू योर डार्क साइड)

ये वेब सीरीज़ साल 2020 मे आई वेब सीरीज़ असुर का सेकंड पार्ट है ये एक साईकॉलॉजिकल क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ है

इसकी कहानी एक सीरियल किलर शुभ के इर्द गिर्द घूमती है जिसको अरशद वारसी,बरुण सोबती, अनुप्रिया गोयनका और रिद्धि डोगरा की पूरी टीम पकडने का काम करती है CBI अधिकारियों और फॉरेंसिक एक्स्पर्ट की यह वेब सीरीज़ आपको देखने के बाद जरूर पसंद आयेगी।

ALSO READ

Leave a Comment