Tushar Jain Success Story: सड़क के किनारे बैग बेचने से ₹250 करोड़ तक का सफर जाने पुरी कहानी !

Tushar Jain Success Story: आप सभी के लिए एक ओर नया टॉपिक लेकर आय हे जिसमे यहाँ बहुत ही ज्यादा सिखने को मिलेंगे | आप सभी को बता दू मुझे सबसे ज्यादा बिज़नेस रिलेटेड आर्टिकल पर ही देख सकते हैं और में आप सभी के लिए एक ऐसे इन्सान के विषय में बताने वाला हु जो की बहुत Struggle कर के अपने सपनों को साकार किया हैं और वें एक सफल बिज़नेसमेन बन पाया हैं |

आप सभी के लिए में ऐसे ही सक्सेस स्टोरी लेकर आऊंगा जिसमे आप सभी को बहुत कुछ सिखने को मिलेंगे और बहुत लोग बिज़नेस करने के लिए सोचते हैं लेकिन उनको बिज़नेस करने के लिए कुछ भी ideas नहीं होता हैं लेकिन हमारे तरफ से आप सभी को अनुरोध हैं की कुछ भी करने से पहेले एक बार किसी Others Person की Success Story को पढ़ें और उनको समझे ताकि अपने लाइफ और करियर में कुछ Utilize कर सकें |

दोस्तों आप सभी के लिए कुछ आज एक अनोखें स्टोरी लेकर आये हैं जिसमे आप सभी को इनसे बहुत कुछ सिखने को मिल सकता है और हमारे द्वारा बताये गए सक्सेस स्टोरी को ध्यान से जरुर पढ़ें |

चलिए दोस्तों तुषार जैन ने अपने ड्रीम को कैसे सफल बनाया और यहाँ एक छोटे से बिज़नेस को सुरु की उसके बाद इनके बिज़नेस आज करोड़ों की वैल्यू हैं | आप सभी को इनके सक्सेस स्टोरी को बताने वालें हैं जिसमे आप सभी कुछ Inspiration हो सकते हैं.

Tushar Jain Biography In Hindi

Tushar Jain Success Story

Tushar Jain Success Story – तुषार जैन हाई स्पिरिट कमर्शियल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के सह-संस्थापक और एमडी हैं | तुषार जैन ने जब बिज़नेस सुरु किया तभी से यहाँ बहुत ही ज्यादा कठिनाई को सामना करते हुए सफलता के ओर बढ़ना सुरु किया ओर आज इन्होने बहुत बड़ा बिज़नेस खड़ा कर दिया | आज 250 करोड़ की मालिक और हजारों लोगों को रोजगार देते हैं |

Tushar Jain Success Story – मुंबई की सड़कों पर बेचे बैग?

Tushar Jain Success Story – साल 1992 में बहुत से लोगों ने स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता घोटाले में अपने पैसे गंवा दिए. इनमें एक नाम झारखंड के एक बिजनेसमैन मूलचंद जैन का भी था जिन्होंने इस घोटाले में अपना पैसा खोया. योरस्टोरी के अनुसार अपना पैसा गँवाने के बाद मूलचंद अपने बेटे तुषार जैन के साथ मुंबई की सड़कों पर बैग बेचने पर मजबूर हो गए.

Tushar Jain ने कैसे बैग मैन्युफैक्चरिंग की शुरुआत किया

Tushar Jain Success Story – आप सभी को बता दे इन्होने सबसे पहेले एक बैग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की सुरु की थी और इसमें इनको बहुत ही ज्यादा परिस्तिथि का भी सामना करना पड़ा था | उसके बाद इन्होने धीरे धीरे अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए ओर ज्यादा महेनत की उसके बाद इनको पहेली मुनाफा हुआ था 25 करोड़ उसके बाद से इन्होने कुछ बड़ा करने को अपने मन में ठानलिया और खुद की बिज़नेस को आगे के ओर बढ़ाने लगें |

High Spirit Commercial Ventures को लॉन्च किया

Tushar Jain Success Story – 2012 में, तुषार जैन ने हाई स्पिरिट्स कमर्शियल वेंचर्स (High Spirit Commercial Ventures) को एक फॉर्मल रूप देकर एक बड़ी छलांग लगाई। आप सभी को बता दे इनके प्रोडक्ट सबसे ज्यादा क्वालिटी ऊपर फोकस करते हैं और लोगों को समझ कर इन सभी का अफोर्टेबल रखा जाता है। आप सभी को बता दे आज के समय में अपना खुद का बिज़नेस को Grow करने के लिए सोशल मीडिया का यूज़ करते हैं | उसके साथ प्रायोरिटी नामका एक ब्रैंड जो बस अंब्रेला बनाता है। इस तरह से लोगों के हर एक जरूरत को समझ के उन्होने नए ब्रैंड सामने लाए हैं।

तुषार ने डिजिटल का यूज़ करके कैसे अपने ब्रांड का ग्रो किया

Tushar Jain Success Story – आप सभी को बता दें हर कोई सक्सेस बिज़नेसमेन अपने बिज़नेस को डिजिटल करने करना चाहते हैं क्युकी आज के दुनिया ही पूरा डिजिटल हैं और ऐसे खुद के प्रोडक्ट और ब्रांड का भी बेनेफिट्स होगा ऐसे में तुषार ने एक पोपुलर अभिनेत्री सोनम कपूर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया।

Tushar Jain Success Story – Tushar Jain Net Worth

आप सभी को बता दे इनकी बिज़नेस अभी करोड़ों की मालिक बन चूका हैं और महीने में लाखों से भी ज्यादा कमाई करते हैं | तुषार जैन की कुल संपति की बात करें तो 250 करोड़ हैं | आप सभी को ओर बता दे इनके लक्ष्य 1,000 करोड़ करने के लिए हैं और इनके यहाँ ड्रीम को पूरा करने के लिए इन्होने ओर भी बड़ा बड़ा कंपनी खोलें हैं और यहाँ बहुत ही अच्छा खासा Earning करते हैं |

Leave a Comment