TVS Apache RTR 160 4V lighting blue addition lunch:धमाकेदार फीचर्स के साथ बजट फ्रैंडली हैं TVS की यह बाइक

TVS Apache RTR 160 4V lighting blue addition lunch: दोस्तों हाल ही मैं 9 दिसम्बर 2023 को TVS मोटर इण्डिया ने गोवा शहर मैं अपना बाइक इंवेंट “मोटासोल” किया था, जिस इवेंट के पहले ही दिन TVS कम्पनी ने भारतीय बाजार में में अपनी अपाचे RTR 160 4V का नया लाइटनिंग ब्लू एडिशन लॉन्च किया है|

अपाचे के इस वेरिएंट मैं काफी सारे नए फीचर्स अपग्रेड किये गए हैं, जो की आपको इस बाइक मैं देखने के लिए मिलेंगे इस बाइक के सारे फीचर्स को जानने के लिए आप हमारे साथ इस लेख मैं बने रहे|

#1.फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन (TVS Apache RTR 160 4V lighting blue addition lunch)

TVS कम्पनी की यह बाइक अपने पुराने वर्जन के मुकाबले काफी ज्यादा बेहतर और अपने सभी नए फीचर से लेस होगी, TVS की इस बाइक मैं आपको पहले से बड़ा 240 mm का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया हैं, जिससे राइडर का बाइक के साथ साथ टायर पर भी फूल कण्ट्रोल रहेगा|

सड़क पर टायर फिसलने से होने वाले हादसे से बचने के लिए इस बाइक मैं ड्यूल चैनल एंटी ब्रेकिंग लॉक सिस्टम दिया गया हैं, और साथ में वॉइस असिस्ट फीचर, स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी फ़ीचर जैसे कई फिचेर शामिल किये गए हैं|

#2.परफॉर्मेंस (TVS Apache RTR 160 4V lighting blue addition lunch)

TVS Apache RTR 160 4V के परफॉर्मेंस की बात करे तो इस बाइक मैं परफॉर्मन्स के लिए 160cc का सिंगल सिलेंडर, 4 वॉल्व एयर/ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया हैं, ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ इसे जोड़ा गया हैं|

tvs की यह बाइक 15.64 PS के पावर और 14.14 Nm के मैक्सिमम टॉर्क इंजन अर्बन और रेन mode मैं जनरेट करता हैं, जबकि स्पोर्ट मोड मैं 14.73 Nm का मैक्सिमम टॉर्क के साथ  17.55 PS की पावर  जनरेट करता हैं|

#3.परफॉर्मेंस डिटेल्ड लिस्ट (TVS Apache RTR 160 4V lighting blue addition lunch)

फ़ीचर्स डिटेल
ट्रांसमिशन 5 स्पीड गियर बॉक्स
राइडिंग मोड अर्बन,रेन और स्पोर्ट
पॉवर 17.55 Ps
टॉर्क 14.73 mm
टॉप स्पीड 114 kmph
वॉल्व 4 वॉल्व/सिलेंडर
इगीशन इलेक्ट्रिक स्टार्ट

#4.कीमत और वैरिएंट (TVS Apache RTR 160 4V lighting blue addition lunch)

tvs अपाचे के वेरिएंट की अगर बात की जाये तो यह बाइक अपने चार वेरिएंट के साथ दिखाई देती हैं, जिसमे सिंगल डिस्क abs, ड्यूल डिस्क abs, ड्युअल डिस्क एबीएस विथ ब्लूटूथ, स्पेशल एडिशन और लाइटिंग ब्लू एडिशन जैसे वेरिएंट देखने को मिलते हैं|

TVS Apache RTR 160 4V की प्राइस की अगर बात की जाये तो इस बाइक की कीमत 1.24 लाख रूपये से स्टार्ट होकर 1.35 लाख रूपये तक जाती हैं, ये सारी कीमते एक्स शोरूम प्राइस पर आधारित हैं

#5.TVS Apache RTR 160 4V कीमत और वैरिएंट लिस्ट

प्राइस वेरिएंट
सिंगल डिस्क abs1.24 लाख रूपये
ड्यूल डिस्क abs, 1.27 लाख रूपये
ड्युअल डिस्क एबीएस विथ ब्लूटूथ1.31 लाख रूपये
स्पेशल एडिशन1.32 लाख रूपये
लाइटिंग ब्लू एडिशन1.35 लाख रूपये

#6.TVS Apache RTR 160 4V कलर ऑप्शन

TVS Apache RTR 160 4V के सभी पांच वेरिएंट मैं हमें पांच कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं जो इस प्रकार से हैं, रेसिंग रेड, नाईट ब्लैक, लाइटिंग ब्लू, मेट ब्लैक, और मेटेलिक ब्लू जैसे कलर ऑप्शन देखने के लिए मिलते हैं|

#7.TVS Apache RTR 160 4V स्पीड और फ्यूल टेंक

स्पीड और फ्यूल टैंक की अगर बात की जाये तो इस बाइक मैं स्पोर्ट मोड मैं 114 kmphके साथ टॉप स्पीड अर्बन और रेन मोड मैं 103kmph की स्पीड देखने के लिए मिलती हैं, साथ ही इस बाइक मैं 12 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता हैं|

#8.TVS Apache RTR 160 4V Emi प्लान

TVS Apache RTR 160 4V Emi प्लान की अगर बात की जाये तो यह बाइक 20000 रुपए की डाउन पेमेंट के साथ 4414 रूपये की हर महीने emi देना होगा जिस 8% का मासिक ब्याज भी शामिल होगा|

Related News

Leave a Comment