Yamaha MT 15 V2 EMI Plan – सिर्फ 20 हज़ार जमा करके मिल जायेगी ये तूफानी स्ट्रीट फाइटर बाइक

Yamaha MT 15 V2 EMI Plan – दोस्तों यामाहा की Yamaha MT 15 V2 बाइक काफी शानदार और दमदार है यामाहा की यह गाड़ी इस कंपनी की सबसे दमदार और किफायती गाड़ियों में से एक है इस गाड़ी की राइडिंग का भी अलग ही मजा है। इस बाइक के साथ आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हैं और यह गाड़ी 7 कलर्स में अवेलेबल है और इसमें तीन वेरिएंट है। और इसके अलावा इस गाड़ी की कीमत भी बहुत किफायती है।

इस गाड़ी को हाल ही में अपडेट करके दोबारा लॉन्च किया गया है। और आज हम इस आर्टिकल में Yamaha MT 15 V2 EMI Plan के बारे में बात करेंगे कि आप इस बाइक को कैसे पर्चेस कर सकते है और ये भी जानेंगे कि बाइक मे क्या क्या फीचर्स मिलने वाले है।

Yamaha MT 15 V2 EMI Plan

यामाहा ने हाल ही मे अपनी कुछ बाइक्स को अपडेट करके मार्केट मे उतारा है और इन बाइक मे कंपनी ने कुछ नये फीचर्स के साथ ट्रैकशन कंट्रोल को भी अटैच किया है। यामाहा की अपडेटेड रेंज मे आज हम बात करेंगे Yamaha MT 15 V2 के बारे में जो एक दमदार लूकिंग वाली सुपर बाइक है।

Yamaha MT 15 V2  Ex Showroom & On Road Price

Yamaha MT 15 V2 की शुरुआती प्राइस एक्स शोरूम दिल्ली मे 1,68,400₹ है और बात ओर ऑन रोड प्राइज़ की तो यह बाइक आपको दिल्ली में लगभग 1,96000₹ के आसपास रहेगी लेकिन अगर  आपके पास इसे खरीदने के लिए इतना बड़ा बजट नही है तो चिंता न करे क्योंकि आप इसको EMI पर भी खरीद सकते है।

Yamaha MT 15 V2 EMI Plan & Down Payment

अगर आप Yamaha MT 15 V2 को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 20,000₹ का बजट होना चाहिए, ऑनलाइन EMI/Finance प्लेन बताने वाले ऑनलाइन डाउन पैमेंट और EMI केलकुलेटर के अनुसार, बैंक द्वारा इस बाइक के लिए 1,48,400₹ तक का लोन दे सकता है जिस लोन पर बैंक आपसे लगभग 9.7 प्रतिशत तक ब्याज लेगा।

अगर आप Yamaha MT 15 V2 लेने के लिए 20 हजार रुपये जमा करवाते हो तो आपको हर महीने इस बाइक की EMI के रूप मे 4,768 रुपये जमा करवाने होंगे। यह EMI आपको 36 महीने तक जमा करवानी होगी जो किसी भी नॉर्मल इनकम वाले इंसान के लिये काफी कम्फर्टेबल होगी।

Yamaha MT 15 V2 Milege

यामाहा की इस बाइक Yamaha MT 15 V2 का माइलेज काफी अच्छा होने वाला है। कंपनी दावा करती है कि इस बाइक का माइलेज 56 Kmph का होने वाला है साथ ही साथ इस बाइक को ARAI ने भी सर्टिफिकेट जारी कर दिया है।

Yamaha MT 15 V2 Engine & Transmission

यामाहा MT 15 V2 बाइक मे काफी दमदार इंजन लगाया गया है इस बाइक मे 155cc का सिंगल सिलेंडर का इंजन लगाया गया है, इस इंजन के जरिये 18.4 ps की पावर और 14.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है।

yamaha mt 125 emi price

साथ मे बाइक मे इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है।यामाहा की इस बाइक मे राइडिंग को स्मूद बनाने के लिए इसमें स्लीपर क्लच और असिस्ट क्लच जैसी बेहतरीन टेक्नोलोजी को भी जोड़ा गया है।

Yamaha MT 15 V2 Breaking System

इस स्ट्रीट फाइटर बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें कंपनी ने बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हिल्स मे डिस्क ब्रेक लगाया गया है और इसके साथ मे कंपनी ने सिंगल चैनल एंटी लॉकिंग सिस्टम और ट्रेकशन कंट्रोल भी दिया गया है।

Yamaha MT 15 V2  Competitor

बात करे भारतीय मोटरर्माकेट मेYamaha MT 15 V2 का मुकाबला किस से होगा तो इसके सामने कुछ कंपटिटर बाइक्स है जिनमे KTM 125 ड्युक, होंडा हॉर्नेट 2.0, बजाज पल्सर 250 और Apache RTR 200v शामिल है।

ALSO READ

Leave a Comment