Ola Cruiser Bike – लो आ गई OLA क्रूज़र Bike, धाकड़ फीचर्स के साथ होने वाली है 2024 तक लौंच!

Ola Cruiser Bike  – दोस्तों आज के समय में पेट्रोल वाली मोटरसाइकिल की डिमांड कम होती जा रही है और उनकी जगह इलेक्ट्रिक व्हीकल लेते जा रहे हैं बहुत सारी कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक्स लांच कर रही है जिनमे एक कम्पनी OLA भी है। OLA ने हाल ही मे अपनी न्यू 4 बाइक्स को 15 अगस्त के दिन लौंच किया है जिनमे से एक OLA क्रूज़र है जिसने हमारा ध्यान पूरी तरह आकर्षित किया है। यह बाइक एक मस्क्युलर और बहुत ही Amazing है

कुछ कुछ यह बाइक डुकाती डायवेल से इंस्पायरिंग लगती है क्योंकि इसकी बॉडी इसी तरह बनाई गयी है।

Ola Cruiser Bike

भारत एक ऐसा देश है जो बहुत बड़ा है और इसकी जनसंख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है। इसकी जनसंख्या ही इसकी ताकत है क्योंकि भारत में करोड़ों लोग बाइक्स चलते हैं हाल ही मे इलेक्ट्रिक बाइक्स का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि यह पॉल्युशन फ्री होती है क्योंकि यह पेट्रोल की जगह लाईट से चलती है इसलिए इसमें इतना खर्चा भी नही होता और कम खर्च मे ही मैन्टेन हो जाती है।

ऐसे मे अब बहुत सारी कंपनिया इलेक्ट्रिक बाईक्स बनाने की होड़ मे लगी हुई हैं उन्ही मे से एक कंपनी OLA भी है जिसने कुछ समय पहले ही मार्केट में अपने स्कूटर को लौंच किया था जो काफी सफल हुआ है ओर अब कंपनी बाइक फील्ड मे भी क़दम रखने जा रही है ऐसे मे कंपनी ने 15, अगस्त, 2023 को अपनी 4 बाईक्स को शौकेस किया था जिनमे से एक बाइक OLA क्रूज़र भी है जो काफी चर्चाओ मे बनी हुई है।

आइये आज हम जानते है कि Ola Cruiser Bike कब तक मार्केट मे आ सकती है और इसके फीचर्स क्या क्या है।

Ola Cruiser Bike Launch Date

दोस्तो फिलहाल OLA ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स को शौकेस ही किया है और OLA क्रूज़र को कब तक लौंच किया जाएगा इसकी कोई साफ डेट निकल कर नही आई है फिर भी इन चारो बाइक्स को नवम्बर, 2024 मे लौंच करने की संभावना है क्योंकि अभी इसका प्रोडक्शन शुरू नही हुआ है।

Ola Cruiser Bike

फिलहाल इस इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट को पुरा खंगाला जायेगा जो OLA के लिए काफी समय खराब करने वाला काम है और साथ ही साथ अभी तक देश मे इलेक्ट्रिक वेहिकल्स के लिए ज्यादा माहौल नही बन पाया है जिससे कि OLA या कोई और इलेक्ट्रिक वेहीकल कंपनी अपना काम जोरों शोरों से कर सके।

Ola Cruiser Bike Specifications

बात करे OLA Cruiser Bike के स्पेसिफिकेशन्स के बारे मे, तो इसकी ज्यादा जानकारी सामने नही आई है लेकिन एक रिपोर्ट के आधार पर कहा गया है कि इसकी बैट्री OLA स्कूटर से कही ज्यादा ताक़तवर आयेगी और इसकी जो टॉप स्पीड रहेगी वो 195 Kmph रहेगी जो कि काफी अच्छी है

इस बाइक की प्राइस की बात करे तो इसकी प्राइस लगभग 2.50 लाख रूपये तक होने की संभावना है। अभी तक भारत मे इलेक्ट्रिक क्रुजर बाइक की शुरुआत नही हुई है इसलिए फिल्हाल OLA की इस बाइक के सामने कोई भी कोम्पटिटर नही है और इस मार्केट मे इसी का राज है।

ALSO READ

Maruti Wagon R Flex Fuel Launch Date –  बहुत जल्द मारुति लौंच करने जा रही है अपना 1st Flex Fuel Vehicle

New Porsche Panamera: पहली बार भारत में लॉन्च, 1.68 करोड़ की कीमत में

Toyota Innova Hycross GX Limited Edition का ये नया एडिसन,फ़ीचर्स और कीमत आपको दीवाना बना देंगे

Maruti Suzuki Swift 2024 : भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है नई स्विफ्ट हाइब्रिड कार! फीचर्स और डिजाइन देखकर हो जाओगे खुश

6 Upcoming Electric SUV इन अपकमिंग कारों का फेन्स को हैं बेसब्री से इंतज़ार जानिए फीचर्स और प्राइस रेंज

Leave a Comment