TVS Raider 125cc Details – अब सुपर बाइक की पेट्रोल की टेंशन खत्म,आ गया माइलेज का बाप,धांसू फीचर्स से लैस!

TVS Raider 125cc Details – TVS अपनी बेहतरीन बाइक्स के लिए इंडियन मार्केट मे जानी जाती हैं, इस कंपनी की गाड़ियां बहुत बढ़िया फीचर्स से लैस होती है टीवीएस ने हाल ही में कुछ समय पहले अपनी नई बाइक TVS Raider को 125cc सेगमेंट में लॉन्च किया है

आज हम आपको इससे रीडर बाइक के बारे में पूरी डिटेल्स देने वाले हैं और साथ में आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस बाइक की प्राइस & स्पेसिफिकेशंस के बारे में पूरी जानकारी (TVS Raider 125cc Details) मिलने वाली है इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

TVS Raider 125cc Details 

TVS मोटर कंपनी ने अपनी ओर से 125cc सेगमेंट मे रेडर को हाल ही मे लौंच किया है इस सेगमेंट मे हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से भी ग्लेमर को मोटर बाजार मे लौंच किया गया है TVS की इस रेडर बाइक मे 124.8cc का सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है और इस इंजन की मदद से बाइक को 8.37 kw पावर और 11.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलने मे मदद होती है। रेडर मे एयर & ऑयल कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन टेक्नालाजी का इस्तेमाल किया गया है।

TVS Raider 125cc Engine

TVS ने अपनी 125cc Raider Bike मे 3 वॉल्व वाला 124.8cc का एयटकूल्ड इंजन लगाया है इस इंजन मे 7500 rpm पर 11.2 bhp की पावर और 6000 rpm पर 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट होता है।इस इंजन मे 5 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है।

TVS Raider 125cc Details

TVS Raider 125cc Performance & Transmission

TvS Raider 125 का इंजन 7500 rpm पर 11.22 Bhp की मेक्सिमम पावर जनरेट करता है और 6000 RPM par 11.2 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है जो काफी दमदार है।

TVS Raider 125cc Colour Options

इस बाइक मे काफी सारे कलर ऑप्शन दिया गया है जिनमे से आप कोई भी  कलर ले सकते हो। इन कलर्स मे Fiery Yellow, Striking Red, Blazing Blue, wicked Black शामिल है।

TVS Raider 125cc Dimension

TVS Raider बाइक की लंबाई 2070 मीलीलीटर, चौडाई 785 मीलीलीटर है। बाइक का व्हिल्बेस 1326 ml और ग्राउंड क्लीयरेंस 180ml है।

TVS Raider 125cc Weight & Fuel Tank Capacity

Raider का कर्ब वेट लगभग 123 kg है और बात करे इसके फ्यूल टैंक केपिसिटी की तो इसके टैंक की केपिसिटी 10 लीटर है।

TVS Raider 125cc Breaking & Suspention

बाइक के फ्रंट मे 240ml का डिस्क ब्रेक या 130 ml का ड्रम ब्रेक सलेक्ट करने का ऑप्शन दिया गया है। वहीं इसके रियर मे 130ml का सिंक्रो ब्रेक दिया गया हैं। बाइक मे सेफ्टी के लिए सिंक्रोनस ब्रेक टेक्नोलोजी दी गयी है। बात करे सस्पेंशन की तो इसमें फ्रंट पर टेलिस्कोप सस्पेंशन दिया गगया है। वहीं इसके रियर मे गैस चार्जेड, मोनोशोक, 5 स्टेप एडजस्टेबल दिया गया है।

TVS Raider 125cc Details

TVS Raider 125cc Riding Position

इस बाइक की कंफर्ट की बात करे तो इसमें राइटर्स ट्राएंगल मे स्पोर्टी स्टान्स है इसका हेंडलबार छोटा है और इसमें फुटपैग थोड़ा पीछे की ओर है जिससे बाइक पर स्पोर्टी फील होता है। इस बाइक की राइडिंग पोजिशन अपराईट राइडिंग पोज़िशन है जो स्पोर्टी तो है ही साथ ही मे कमफर्टेबल भी (TVS Raider 125cc Details) है। स्पोर्टी लुक आये इसलिए स्प्लिट सीट दी है।

TVS Raider 125cc Details

और यह भी काफी आरामदायक है। इसकी सीट हाइट 780mm है जिसका सीधा फायदा कम हाइट वालो को होगा और इस बाइक को 5 फीट लंबाई का इंसान भी आसानी से चला लेगा। इसका व्हिल्बेस 1,326mm है और इसमें 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। और TVS Raider बाइक आज के इंडियन मार्केट मे 125cc सेगमेंट मे काफी जोरदार और ऐट्रेक्टिव बाइक्स मे से एक है।

TVS Raider 125cc Price in India

भारत मे इस बाइक की क़ीमत की बात करे तो इस बाइक को कस्टमर एक्स शोरूम 95,219₹ से लेकर 1,00300 ₹ की क़ीमत पर खरीद सकता है।

ALSO READ

Leave a Comment