Inshorts Success Story: Azhar Iqubal ने Inshort कंपनी सुरु करके कैसे करोड़ों की मालिक बना, यहाँ देखें पूरी कहानी

Inshorts Success Story: आप सभी को पता ही होगा आजकल सभी चाहते हैं की अपना खुद का एक स्टार्टअप हो और उनसे अच्छा खासा कमाई भी हो | आप सभी को बता दे की बिज़नेस आज के डेट में बहुत ही ज्यादा ट्रेंड्स चल रहा हैं |

हमारे भारत देश नहीं ओर भी अन्य अन्य देशों में बहुत लोग अपना अपना स्टार्टअप कर के बहुत ही ज्यादा पैसे कमा रहे हैं | यानी हमारे देश 100 से अधिक ऐसे Startups हैं जिनकी वैल्यू 100 करोड़ से अधिक हैं। आज हम आप सभी के लिए दुनिया की फेमस स्टार्टअप में से एक ऐसे सख्स लेकर आये हैं जो की अपने IIT College को Drop करना पड़ा था | आज के इस लेख में हम Inshorts Success Story के बारे पढ़ेंगे और जानेंगे कि कैसे Azhar ने फेसबुक की मदद से इतनी बड़ी कंपनी बना डाली हैं।

आप को आज हमारे लिखे गए स्टोरी से कुछ न कुछ जरुर सीखेंगे | यहाँ भी बताएँगे की यहाँ बहुत कम समय के जल्दी कैसे ग्रो और सक्सेस हासिल किया और आज की बात करें तो इनके महीने का लाखों की कमाई होता हैं | चलिए सुरु करते हैं Inshorts कंपनी कब और कैसे सुरु किया था और इसके द्वारा कितना कमाते हैं अजहर |

Inshorts Success Story: Azhar Iqubal ने Inshort कंपनी सुरु करके कैसे करोड़ों की मालिक बना, यहाँ देखें पूरी कहानी

Inshorts Success Story – अज़हर का जन्म 18 जनवरी 1992 को अलीगढ नामक स्थान पर हुआ था। इन्होने 2013 में Inshorts वेबसाइट की सुरुवात की थी लेकिन एक नहीं बल्कि इसमें तिन लोग भी सामिल हैं : अज़हर इक़बाल, दीपित पुरकायस्थ और अनुनय पांडे द्वारा की गयी थी। आप सभी को बता दे यहाँ बचपन से पढाई लिखाई में बहुत ज्यादा होसियार हैं |

उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई ओरिएंटल पब्लिक स्कूल, किशनगंज, बिहार से की उसके बाद आगे की पढाई करने के लिए दिल्ली चले गए JEE में इन्होने All India Rank में 600 रैंक लाया था | उसके बाद उन्होंने दिल्ली से ही IIT कॉलेज में Admission किया था | लेकिन इहोने अपने पढाई बिच में ही छोड़ दिया क्युकी करियर को आगे बढ़ाने में लग गया था यहाँ थे 2012 की जब इहोने कोई भी वेबसाइट बनाया नहीं था |

Inshorts Success Story – Overview

NameAzhar Iqubal
Date Of Birth18 January 1992
Birth PlaceAligarh, India
Inshorts Co-Founder Name, CEOAzhar Iqubal
Inshorts Founded Sep 05, 2013
Inshorts Revenue Rs. 3700 Crore
College Graduated IIT Delhi Drop Out

Inshorts Success Story – Inshort की सुरुवात कैसे हुआ

Inshorts Success Story – जब इन्होने अपने IIT कॉलेज की पढाई छोड़ दिया था तभी इन्होने एक Facebook Page बनाया News In Short कर के उसपर उन्होंने धीरे धीरे डेली कुछ नया अपडेट देता था | उसके बाद उन्होंने 2013 में ही एक वेबसाइट बनाने का प्लानिंग किया लेकिन यहाँ वेबसाइट बनाने दो लोगों ने इनके हेल्प किये थे दीपित पुरकायस्थ और अनुनय पांडे |

उसके बाद इनलोगों ने Inshorts नाम के एक वेबसाइट बनाया और उसपर डेली न्यूज़ रिलेटेड पूरा Shorts पोस्ट करते रहें ऐसे करते करते इनके यहाँ वेबसाइट बहुत बड़ा हो गया और आज दुनिया के सभी लोग इनके वेबसाइट को यूज़ कर रहें हैं | इसमें एक ओर खास बात हैं यहाँ UPSC Preparation या कुछ भी जॉब के लिए पढ़ रहे हैं तो Current Affairs के लिए यहाँ बेस्ट हैं |

आप सभी को यहाँ भी बता दे की इनके एक ओर हे जो की Public App यहाँ सभी से इनके Income महीने का लाखों से भी ज्यादा होता हैं |Inshorts एप्लीकेशन पर आपको दुनिया की सभी खबरे सिर्फ 60 शब्दो में मिल जाती हैं, जिससे आप कोई भी खबर आसानी से कम समय में ही पढ़ पाते हैं।

Inshorts Success Story – Application

Inshorts Success Story – आप सभी को बता दे इनके Application को से पुरे World के लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता हैं | इसमें Only 60 Words के Top न्यूज़ देखने को मिलेंगे |इनके Application अभी तक 1 Crore लोगों ने Downloads कर रखा हैं |

Inshorts News कंपनी को जैसे की आप सभी को पता हैं दिनों ने मिल कर 2013 में सुरु किया था और इन तीनो के कड़ीमेहनत के कारण आज इस कंपनी का वैल्यू 3700 करोड़ रूपए से भी ज्यादा हैं | आप सभी को यहाँ बता दे की इनलोगों की कड़ी मेहनत देख कर 2013 में पहला फंडिंग मिले थे | अब इनलोगों को कुल 6 राउंड में करीबन 120 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिल चूका हैं | जिसके वजह से आज इनके कंपनी का वैल्यू 3700 करोड़ से भी ज्यादा हैं |

आप सभी को देखने को मिलेंगे बहुत बड़ा TV Show Shark Tank India सीजन 3 पर क्युकी यहाँ एक जज के रूप में Invite किया गया हैं और इनको देख बहुत ही ज्यादा सुर्ख़ियों में हैं | जहां पर ये आपको दूसरे जजों के साथ नए Startups को फंडिंग देते हुए आपको दिखेंगे।

Leave a Comment